शनिवार, 29 जुलाई 2023

राहू गोचर अनुसार अशुभ समय कब होगा ?

जब भी गोचर मे इस प्रकार की स्थिति बनती हैं जातक विशेष को अशुभता ही प्राप्त होती हैं | आप भी इन 3 सूत्रो को अपनी अपनी कुंडलियों मे लगाकर देखे और बताए |

आप इस लेख को हमारे यूट्यूब चैनल मे भी देख सकते हैं |

https://youtu.be/7wf4ctsPpGc

1)जब भी कभी जन्मकालीन शनि के उपर राहू का गोचर हो रहा हो |

जैसे वर्तमान मे देखे तो यदि आपका जन्म कालीन शनि मेष राशि का हैं और उसके ऊपर राहु का गोचर चल रहा हैं तो आपको अशुभ फलो की प्राप्ति होगी |

2)जब भी कभी जन्म कालीन राहू के ऊपर शनि का गोचर चल रहा हो |

जैसे वर्तमान मे देखे तो यदि आपका जन्मकालीन राहु कुंभ राशि का हो और उसके ऊपर शनि का गोचर चल रहा हैं |

इन दोनों के प्रभाव से आपको वर्तमान समय अस्पताल,कोर्ट – कचहरी,थाना आदि के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं |  

3)यदि आपकी पत्रिका के अष्टम भाव के स्वामी अर्थात अष्टमेश के ऊपर से राहु का गोचर हो अथवा राहु उससे त्रिकोण में गोचर कर रहा हो |

उदाहरण के लिए जैसे यदि आपका मेष अथवा कन्या लग्न है और मंगल के ऊपर से राहु का गोचर हो रहा हो |

यदि आपका वृषभ और सिंह लग्न है और गुरु के ऊपर से राहु का गोचर हो रहा हो |

यदि आपका मिथुन व कर्क लग्न है शनि के ऊपर से राहु का गोचर हो रहा हो |

तुला व मीन लग्न हो और शुक्र के ऊपर से राहु का गोचर हो रहा हो |

वृश्चिक या कुंभ लग्न हो तथा बुध के ऊपर से राहु का गोचर हो रहा हो |

धनु लग्न में चंद्रमा के ऊपर से तथा मकर लग्न में सूर्य के ऊपर से राहु का गोचर हो रहा हो तो यह समय आपके लिए अशुभता लिए हुए होगा |

 

कोई टिप्पणी नहीं: