राहू से केंद्र त्रिकोण स्वामी की युति
जब राहु से
केंद्र/त्रिकोण
स्वामी की युती होती है तो राहु अपनी दशा में बहुत ही अच्छी सफलता देता है तथा
जातक को बहुत ही धनवान बना देता है कतिपय कुछ विद्वान इसे अष्टलक्ष्मी योग भी कहते
हैं |
प्रस्तुत लेख
में हम ऐसी ही कुछ कुंडलियों का अध्ययन कर आपको बता रहे हैं |
1)3/6/1930 4:30 मंगलौर में मेष लग्न में जन्मे
श्री जॉर्ज फर्नांडिस की पत्रिका में राहु दशा (1977-1995) सबसे बढ़िया रही
थी उन्होंने 1954 में राजनीति में प्रवेश किया था तथा 1977 में यह मंत्री बने तथा
बाद में यह देश के रक्षा मंत्री भी रहे हैं | इनका राहु
लग्नेश मंगल के साथ लग्न में ही स्थित है |
2)24/5/1819 4:00 बजे लंदन में जन्मी रानी
विक्टोरिया की वृषभ लग्न की पत्रिका में 1834-1852 में राहु दशा आई
तथा यह 1837 me रानी
बनी 1840 में शादी हुई 1861 में विधवा हुई तथा 22 जनवरी 1901 को इनकी मृत्यु हुई | इनकी पत्रिका
में राहु नौवें और दसवें घर के मालिक शनि के साथ एकादश भाव में स्थित है |
3)7/4/1893 11:50 चिड़ावा में जन्मे श्री राम
कृष्ण डालमिया की मिथुन लग्न की पत्रिका में 1942-1960 में राहु दशा आई
इस दशा में इन्होंने भारत बैंक बनाया तथा टाइम्स ऑफ इंडिया को खरीदा उसके बाद इनका
नाम औद्योगिक घरानों में आने लगा इनकी पत्रिका में राहु ग्यारहवें भाव में सप्तमेश
और दशमेश गुरु के साथ में है |
4)नीतीश कुमार 1/3/1951 13:15 बख्तियारपुर में
मिथुन लग्न में जन्मे श्री नीतीश कुमार को राहु दशा 2011
से 2029 के मध्य चल रही है इस दौरान यह मुख्यमंत्री बने हैं और राजनीतिक जगत में
बेहतरीन रूप से स्थापित हैं इनकी पत्रिका में राहु नवे भाव में लग्नेश व दशमेश बुध
और गुरु के साथ स्थित है |
5)19/11/1917 23:11 इलाहाबाद में जन्मी इंदिरा
गांधी के कर्क लग्न में देखें तो 1936-54 में राहु दशा आरंभ हुई इस दौरान यह राजनीतिक
में सक्रिय हुई,उन्होंने
1942 में विवाह किया तथा 1944 और 1946 में इनके पुत्र हुए तथा 1947 में पिता
प्रधानमंत्री बने | इनकी पत्रिका में राहु चतुर्थेश शुक्र
के संग छठे भाव में स्थित है
6)15/1/1956 19:50 गाजियाबाद जिले में जन्मी
मायावती के कर्क लग्न में देखें तो 1960 -1978 में इन्हें राहु की दशा आरंभ हुई यह पेशे से
शिक्षिका रही है तथा राहु दशा में ही इन्होंने अपना राजनीतिक कैरियर आरंभ किया था
सभी जानते हैं कि यह 4 बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही है | इनकी पत्रिका
में राहु पंचम भाव में दशमेश मंगल तथा सप्तमेश शनि के साथ है |
7)1/10/1888 8:37 सैंट लुइ
अमेरिका में तुला लग्न में जन्मे एडमंड जोंस लेखक होने के साथ-साथ बहुत अच्छे
ज्योतिषी भी रहे हैं इनकी राहु दशा 1946 -1964 में आई तथा उसके बाद उन्होंने बहुत नाम कमाया | इनकी पत्रिका
में राहु दशम भाव में दशमेश चंद्रमा तथा चतुर्थेश शनि के साथ है |
8)11/12/1922 11:15 पेशावर पाकिस्तान में मकर
लग्न में जन्मे दिलीप कुमार को राहु दशा 1955-1973 में आई और इस दौरान उन्होंने फिल्म जगत में एक
जबरदस्त हिट फिल्में देकर अपने लिए फिल्म जगत में बहुत नाम कमाया | इनकी पत्रिका
में राहु लग्नेश के साथ नवम भाव में है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें