मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

खुदकुशी.........मंगल चन्द्र केतू


10 जनवरी 2018 अमरीका में एक व्यक्ति ने अपने परिवार को मारने के बाद स्वयं को भी गोली मारी | इस दिन मंगल चन्द्र संग हैं तथा उसकी केतू पर दृस्टी हैं |

8 फरवरी 2018 खोड़ा कॉलोनी में एक युवती ने प्रेम प्रसग कारण फांसी लगाई | इस दिन चन्द्र मंगल संग हैं तथा केतू चन्द्र नक्षत्र मे हैं |

9 फरवरी 2018 नोएडा 14 वर्षीय बालक ने फांसी लगाई इस दिन चन्द्र मंगल संग हैं तथा केतू चन्द्र नक्षत्र मे हैं |

10 फरवरी 2018 मुरादनगर में एक व्यक्ति ने सल्फास खाकर जान दी इस दिन भी चन्द्र मंगल संग हैं तथा केतू चन्द्र नक्षत्र मे हैं |

12 फरवरी 2018 मुंबई में एक व्यक्ति ने आत्महत्या करी । इस दिन मंगल शनि नक्षत्र मे हैं शनि चन्द्र संग हैं तथा केतू चन्द्र नक्षत्र मे हैं |

13 फरवरी 2018 कर्ज के कारण गुड़गांव में एक महिला ने फांसी लगाई इस दिन मंगल शनि नक्षत्र मे हैं शनि चन्द्र संग हैं तथा केतू चन्द्र नक्षत्र मे हैं |

14 फरवरी 2018 दिलली मे एक व्यक्ति ने ससुराल से तंग आकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या करी इस दिन मंगल बुध नक्षत्र मे हैं बुध चन्द्र व केतू संग हैं तथा केतू चन्द्र नक्षत्र मे हैं |

15 फरवरी 2018 नोएडा में एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या करी,नोएडा में ही एक टेंपो चालक ने इसी दिन पंखे से लटककर मानसिक तनाव के कारण अपनी जान दी इस दिन मंगल बुध के नक्षत्र मे हैं तथा बुध चन्द्र व केतू संग हैं तथा केतू चन्द्र नक्षत्र मे हैं |

15 फरवरी 2018 नजीबाबाद में गृह क्लेश के कारण एक व्यक्ति ने जहर खाकर अपनी जान दी इस दिन मंगल बुध नक्षत्र मे हैं तथा बुध चन्द्र व केतू संग हैं तथा केतू चन्द्र नक्षत्र मे हैं |

16 फरवरी 2018 मथुरा में एक व्यक्ति ने गृह क्लेश के कारण स्वयं को गोली मारी इस दिन मंगल की चन्द्र पर दृस्टी हैं तथा केतू चन्द्र नक्षत्र मे हैं |

17 फरवरी 2018 मथुरा में एक युवक ने स्वयं को गोली मारी,एक व्यक्ति ने फांसी लगाई,17 फरवरी को ही मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति ने पंखे से लटक कर आत्महत्या करी,देवरिया में एक छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या करी तथा पाकिस्तान में एक युवक ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या करी । इस दिन मंगल की चन्द्र पर दृस्टी हैं तथा केतू चन्द्र नक्षत्र मे हैं |


सोमवार, 26 फ़रवरी 2018

2018 मार्च महीने का राशिफल


1)मेष राशि - पराक्रम में वृद्धि के कारण रुके हुए कार्य पूरे होंगे,संतान की उपलब्धि से गर्व होगा,घर पर उत्सव का माहौल होगा,बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है,वाहन दुर्घटना के योग हैं,नौकरी में बदलाव हो सकता है,खर्च में वृद्धि रहेगी,कार्यों में रुकावट कारण मन उदास रहेगा,स्वास्थ्य में परेशानियां हो सकती हैं,माह के अंत मे उत्सव आदि में भाग लेने के अवसर मिलेंगे अथवा घर पर किसी मांगलिक कार्य की रूपरेखा तैयार होगी
उपाय – आदित्य हृदय श्रोत का पाठ करे |

2) वृषभ राशि - मानसिक परेशानियों से राहत मिलेगी जिससे स्वास्थ्य ठीक होता जाएगा,पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है,मौसमी परिवर्तन के कारण थकान और आलस रहेगा,गोचर के अनुकूल होने से अवसरों में सफलता की प्राप्ति के साथ-साथ समाज मे यश और प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी,व्यवसायियों को कार्य विस्तार अथवा लाभ में वृद्धि जैसे फल प्राप्त होंगे कोई पुरानी बीमारी फिर से प्रकट हो सकती है अतः सावधान रहना अपेक्षित है स्वास्थ्य को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करे
उपाय – रोजाना सूर्य मंत्र का जाप 108 बार करे |

3) मिथुन राशि - धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमो में व्यस्तता बढ़ेगी,किसी काम की पहल आप स्वयं करेंगे मौसम के कारण आलस रह सकता है,कोई शुभ समाचार माह के दूसरे सप्ताह सुनने को मिलेगा,किसी परिजन को लेकर चिंता हो सकती है,जीवनसाथी से तनाव रह सकता है अनावश्यक विवाद से बचें,नौकरी के प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी कुछ अधिकारियों से सहयोग मिलेगा,स्वास्थ्य समान्यत: ठीक रहेगा,कार्यों में प्रगति के कारण संतोष रहेगा,भविष्य की कई नयी योजनाएं बनाएंगे
उपाय – ॐ रां राहुवे नमः का एक माला जाप रोजाना करे |

4) कर्क राशि - सप्ताह की शुरुआत में किसी सरकारी मामले में उलझना पड़ सकता है,तबादला होने की संभावना है अत: उच्च अधिकारियों से संबंध अच्छे बनाकर रखें,आर्थिक स्थिति में सुधार होगा,कार्य के अवरोध धीरे-धीरे समाप्त होंगे,यात्रा के योग बन रहे हैं,जिससे भाग्य का पर्याप्त सहयोग मिलेगा,मन में प्रसन्नता रहेगी,पुरानी समस्याओं के सुलझने के आसार बनेंगे,व्यापार अथवा कार्य क्षेत्र में तेजी आने से मन प्रसन्न रहेगा,महीने के अंतिम सप्ताह में धार्मिक मामलों में सक्रियता रह सकती है,सामाजिक दायित्वों से अच्छा समय व्यतीत होगा ।
उपाय – मंगलवार का व्रत करे |

5) सिंह राशि -  महीने की शुरुआत में किसी महत्वपूर्ण कार्य की प्रगति से मन प्रसन्न होगा,भूमि भवन आदि खरीदने के योग बने हुए हैं अतः इन से संबंधित योजनाएं बन सकती हैं,बेरोजगारों को नौकरी मिलने की संभावना है,व्यवसायी वर्ग को कुछ हद तक निराशा रहेगी जिसे कुछ हानि भी उठा सकते हैं,स्वास्थ्य का ध्यान रखना अपेक्षित है कोई भी लापरवाही नुकसानदायक हो सकती है,धन का निवेश ना करें अन्यथा कार्य क्षेत्र में तनाव रह सकता है,मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा,सरकार से कोई दंड भी प्राप्त हो सकता है अत: सतर्क व सावधान रहे
उपाय - बुधवार को ॐ बुं बुधाय नमः का जाप 108 बार करे |

6) कन्या राशि - किसी कानूनी मामले में विरोधी पक्ष के झुकने से आपको विजय की प्राप्ति होगी,नौकरी पेशा वर्ग को शुभ समाचार मिलेगा,मित्रों एवं रिश्तेदारों से मुलाकात हो सकती है,रुके हुए कार्य पूरे होंगे,घर पर किसी मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी,किसी सरकारी मामले में शुभ समाचार प्राप्त होंगे,तीसरे सप्ताह स्वास्थ्य में हानि होने से कार्यों को टालने की प्रवृत्ति बनेगी इस दौरान वाद-विवाद से बचें,धैर्य से काम लें अंतिम सप्ताह किसी परिजन की चिंता हो सकती है,जीवनसाथी के मामले में ध्यान देने की जरूरत है उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होता रहेगा परंतु किसी खास मित्र से धोखा मिल सकता हैं
उपाय – शुक्रवार को स्फटिक की माला पहने |

7) तुला राशि - कार्य क्षेत्र में सहयोगियो से सहयोग प्राप्त होगा,व्यवसाय में तेजी ना होने के कारण कुछ चिंता बनी रहेगी,शिक्षार्थियों के लिए यह समय अनुकूल होने से वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे,नौकरी पेशावर्ग को शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी,पराक्रम में वृद्धि होने से भाग्य की मदद मिलने लगेगी एवं सफलता प्राप्त होगी,आत्मविश्वास के बढ़ने से कोई महत्वपूर्ण कार्य सफल हो जाएगा अंतिम सप्ताह शत्रुओं से लाभ होने के योग हैं जमीन आदि मामलों में भी अनुकूलता मिलेगी इससे प्रसन्नता का माहौल बनेगा ।
उपाय – मंगल वार को लाल फूल पानी मे बहाए |

8) वृश्चिक राशि - शुरुआती सप्ताह में घरेलू समस्याएं परेशान कर सकती हैं,नौकरी पेशा वर्ग को सहकर्मियों से सहयोग ना मिलने से परेशानी अनुभव होगी परंतु संतान की उपलब्धियों से मन प्रसन्न होगा,ससुराल पक्ष से लाभ मिल सकता है नौकरी पेशा वर्ग को पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि जैसे समाचार प्राप्त हो सकते हैं तीसरे सप्ताह संतान से संबंधित कोई चिंता रह सकती है,विद्यार्थी वर्ग में प्रदर्शन अनुरूप ना होने के कारण निराशा हो सकती है अंतिम सप्ताह आय में वृद्धि होगी परंतु कर आदि के मामलों से तनाव उत्पन्न होगा
उपाय – विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करे |

9) धनु राशि - शुरुआती सप्ताह में स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है बदलते मौसम के कारण परेशानी हो सकती है जिससे कार्यों को टालने की प्रवृत्ति रहेगी,नौकरी एवं व्यवसाय में आलस के कारण मन प्रसन्न रहेगा जिससे मानसिक रुप से परेशान रह सकते हैं किसी परिजन को लेकर चिंता रहेगी कुछ घरेलू समस्याएं परेशान कर सकती हैं अंतिम सप्ताह में कुछ राहत प्राप्त होगी,भूमि संबंधित कोई विवाद उत्पन्न हो सकता है अतः सतर्क रहें
उपाय सात मुखी रुद्राक्ष पहने |

10) मकर राशि - सप्ताह के शुरुआत में यात्रा के योग बन रहे हैं कोई चोटी यात्रा हो सकती हैं,आय में वृद्धि से संबंधित समाचार प्राप्त हो सकते हैं,विद्यार्थियो की शिक्षा में बाधा उत्पन्न हो सकती है,बेरोजगारों को रोजगार मिलने की प्रबल संभावना है,गोचरीय स्थिति के चलते दूसरा सप्ताह कोई शुभ समाचार लेकर आ रहा है किसी सरकारी निर्णय से आपको लाभ हो सकता है,आत्मविश्वास जोश एवं पराक्रम की वृद्धि के कारण महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल हो सकती है,अंतिम सप्ताह में एक-दो दिन कुछ परेशानी रहेगी समान्यत: पूरे माह शुभ फल प्राप्त होते रहेंगे
उपाय बच्चो को मीठी वस्तु खाने को दे |

11) कुंभ राशि - भाग्य का एक तरफा सहयोग मिलेगा जिससे रुके हुए कार्य पूरे होंगे,अपनी बुद्धि से सभी कार्य आप सफलतापूर्वक कर पाएंगे जिससे मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी,धन निवेश करने की व्यवस्था बनेगी संतान से संबंधित कोई नया शुभ समाचार प्राप्त होगा जिससे गर्व का अनुभव करेंगे,आय में वृद्धि के योग हैं गोचरीय स्थिति आपके अनुकूल बनी हुई है कोई भी महत्वपूर्ण कार्य पूरा होने की संभावना है,आगामी समय के लिए योजना तैयार करेंगे और धन का निवेश भी कर सकते हैं
उपाय पीपल पेड़ पर जल चढ़ाये |

12) मीन राशि - नौकरीपेशा वर्ग के ट्रांसफर होने के योग बने हुए हैं जिसे स्थान परिवर्तन हो सकता है कानून एवं नियमों का पालन करना चाहिए अन्यथा परेशानी हो सकती है,आत्मविश्वास में वृद्धि के कारण कोई गलत निर्णय ले सकते हैं जिसे बाद में पछताना पड़ सकता है,कुछ घरेलू परेशानियां समस्या उत्पन्न कर सकती हैं जीवनसाथी की भावनाओं का आदर करें एवं वाणी और व्यवहार में संयम बरतें अंतिम सप्ताह में चिंतन-मनन से संबंधित कोई योजना बन सकती है जो भविष्य के लिए आधार का काम करेगी
उपाय घर पर गमले मे फूल लगाए |


सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

लाल किताब द्वारा विदेश योग

लाल किताब द्वारा विदेश योग बनाने के लिए लग्नेश का संबंध 3,8,12 घर से होना चाहिए तीसरा घर जलयात्रा,आठवां घर अन्य तरीके से यात्रा तथा 12वा घर वायु संबंधी यात्रा को बताता है यदि इन घरों में लग्नेश पहुंचा दिया जाए तो विदेश यात्रा अवश्य होती है | लग्नेश को तीसरे घर में पहुंचाने के लिए उस ग्रह से संबन्धित रत्न धारण करना चाहिए,आठवें भाव में पहुचाने के लिए उस ग्रह की संबंधित वस्तु श्मशान में दबानी चाहिए तथा बारहवें भाव में पहुंचाने के लिए उस ग्रह से संबंधित वस्तुओं को अपनी छत पर रखना चाहिए |
जैसे यदि मेष लग्न (मंगल का) हो विदेश जाने के लिए तीसरे भाव के लिए मंगल का मूंगा रत्न धारण करना चाहिए, आठवें भाव के लिए देसी खांड श्मशान में दबानी चाहिए तथा बारहवें भाव के लिए छत पर देसी खांड अथवा लाल मूंगा रखना चाहिए | यहां यह भी ध्यान रखें कि यदि ग्रह उच्च,नीच स्वग्रही है तो उसको हटाया नहीं जा सकता |
छठे,आठवें घर पीछे यदि कोई ग्रह हो तो टकराव की स्थिति बनती है जिससे ग्रह अपना उचित फल नहीं दे पाते ऐसे में एक ग्रह को दूसरे ग्रह की टक्कर से अलग करना जरूरी होता है | जैसे मेष लग्न में यदि मंगल बारहवें भाव में हो और सूर्य चंद्र सावे भाव में हो तो छठी दृष्टि टकराव की होगी यदि सूर्य चंद्र पंचम हो तो आठवीं दृस्टी का टकराव होगा ऐसे में यदि चांदी चावल दूध जल प्रवाह करें तो वह चतुर्थ भाव में चले जाएंगे जिससे नौ घर का फर्क पड़ जाएगा |
विदेश जाने से पहले निर्दय ऋण का उपाय करना चाहिए जब कभी दसवें या ग्यारहवें भाव में शनि के शत्रु ग्रह सूर्य,चंद्र अथवा मंगल होते हैं तो यह निर्दय ऋण होता है इससे जातक को अपनी मेहनत का फल नहीं मिलता |
इसके लिए निम्न उपाय करने चाहिए |
मछलियों को जौ के आटे की गोलियां खिलाएं मजदूरों को भोजन खिलाएं |
भैसे को गुड़ खिलाएं कव्वे को लड्डू खिलाए |
उपाय 15-15 दिन के अंतराल में करने चाहिए
कुछ विदेश योग
बुध यदि 3रे/12वे हो और उसका चंद्रमा से संबंध हो तो विदेश से वापसी जरूर होती है
मंगल संग गुरु हो तो विदेश जाने से तरक्की होती है |
1,3,4,8,9,12 भावो में गुरु हो तो जातक धर्म हेतु यात्रा करता है फिर मान सम्मान पाता है |
चंद्र शुक्र की युति हो अथवा शनि मंगल की युति हो तो विदेश में रहने का प्रबंध होता है
विदेश जाने के लिए निम्न उपाय करते रहने चाहिए |
1) चांदी अथवा तांबे में पानी पिया करें शीशे में नहीं |
2) नदी नहर में तांबे के सिक्के डाले |
3) धार्मिक कार्य में दान करें |
4) छत स्वयं साफ करें |
5) पलंग के पाए में चांदी की तार अथवा कील बांधे |
6) चांदी की चेन पहने |
7) चांदी की डिबिया में शहद गमले में गाडे |
8) शनिवार तेल मंदिर में दान करें |
9) किसी भी प्रकार की झूठी गवाही ना दे ।