गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018

अंक वाणी


एक अंक यदि एक बार जन्मतिथि में आता हो तो जातक अपनी बात ठीक से नहीं समझा पाते | कुमार सानू 23/9/1957,

1 का अंक यदि जन्मतिथि में दो बार आता हो तो ऐसे लोगों का वार्ता करने का ढंग अच्छा होता है सुनील गावस्कर 10/7/1949,राहुल गांधी 19/6/1970,

यदि 1 का अंक 3 बार आता हो तो ऐसे जातक कभी चुप ही नहीं होते हमेशा बोलते रहते हैं | गोविंदा 21/12/1958 तथा शाहरुख खान 2/11/1965,

1 का अंक 4 बार होतो जातक प्रसिद्धि तो पाते हैं परंतु विवादित भी होते हैं | अमिताभ बच्चन 11/10/ 1942,

1 का अंक यदि 5 बार आए तो ऐसे लोगों के खिलाफ विवाद ज्यादा उत्पन्न होते हैं | ओशो 11/12/1931,

2 का अंक यदि एक बार आए तो ऐसे जातक संवेदनशील पूर्व आभासी एकांतप्रिय होते हैं | गांधी जी 2/10/1869,राजीव गांधी 20/8/1944,

2 का अंक जन्मतिथि में दो बार आए तो यह लोग अच्छे सलाहकार साबित होते हैं | रणबीर कपूर 28/9/1982 तथा यश चोपड़ा 27/9/1932,

2 का अंक यदि 3 बार आए तो ऐसे जातक अंदर ही अंदर घुटते रहते हैं तथा नाम वश्य कमाते हैं राजेश खन्ना 29/12/1942, अटल बिहारी वाजपेई 25/12/1924,

अग्नि तत्व के जातक
पाश्चात्य ज्योतिष के अनुसार 21 मार्च से 20 अप्रैल,24 जुलाई से 23 अगस्त तथा 23 नवंबर से दिसंबर 22 के बीच जन्मे लोग अग्नि तत्व संबंधित होते हैं जिन में से कुछ संजय दत्त,ब्रूस ली,जैकी चेन,मैल्कम मार्शल,धर्मेंद्र,शत्रुघ्न सिन्हा,दिलीप कुमार,अजय देवगन,हिटलर,मुकेश अंबानी,सोनिया गांधी,रजनीकांत,युवराज सिंह,शरद पवार,संजीव कपूर,सौरव गांगुली,ग्रेग चैपल,जॉन बुकानन आदि हैं |


जब भी इन अग्नि तत्व के जातकों का पृथ्वी तत्व के जातको से मिलन होता है तो नतीजा बहुत ही शानदार होता है

कोई टिप्पणी नहीं: