मंगलवार, 30 मई 2017

अनुभव 4


9/5/2017 मंगल वार का दिन आज हमने 17 कुंडलियाँ देखी जिनमे से कुछ इस प्रकार से थी |

4/7/1994 14:00 दिल्ली तुला लग्न मे जन्मी इस जातिका की कुंडली एक नज़र मे उसे स्त्री रोग होने की पुष्टि करती हैं वही लग्न मे राहू प्रभाव उसे तकनीकी शिक्षा दिखाता हैं पुंछने पर पता चला की उसे मासिक धर्म संबंधी समस्या लगी रहती हैं तथा उसने कम्प्युटर से संबन्धित डिप्लोमा किया हुआ हैं | घरवाले उसकी शादी को लेकर तनाव मे थे हमने उन्हे यह बताया की पत्रिका मे अपनी पसंद से विवाह की संभावना ज़्यादा हैं तथा विवाह मे कुछ अजीब सा दिखता हैं जैसे अंतरजातीय विवाह होना वही हमने उन्हे यह भी समझाया की इसकी शादी 26 वे वर्ष से पहले ना करे तो बेहतर रहेगा |

28/12/1982 20:45 दिल्ली मे कर्क लग्न मे जन्मे इस जातक की पत्रिका मे मंगल का प्रभाव कुछ ज़्यादा ही हैं जिससे इसके कार्यक्षेत्र की पुष्टि हो जाती हैं वही इसके अपने घर मे सबसे छोटा होना भी दिखता हैं पता चला जातक फौज मे हैं तथा सबसे छोटा ही हैं | पत्नी स्थान मे मंगल द्वादशेश बुध संग हैं तथा सप्तमेश शनि अपने से दसम मे ऊंच का हैं जो पत्नी के कार्य करने की पुष्टि करता हैं हमने पूंछा की क्या पत्नी कोई ऐसा काम करती हैं जिसमे उसे अस्पताल,कोर्ट-कचहरी आदि मे जाना पड़ता हैं इस पर जातक ने हँसते हुये बताया की उसकी पत्नी वकील हैं तो कोर्ट कचहरी तो जाती ही हैं | इसकी पत्नी की पत्री 29/5/1983 23:22 दिल्ली मकर लग्न मे भी उसके वकील होने की स्पष्ट रूप से पुष्टि होती हैं |


8/4/1965 23:00 केन्द्रपाड़ा धनु लग्न मे जन्मे इस जातक की पत्री इसकी अधूरी शिक्षा व इसके 2 विवाह को बताती हैं तथा चन्द्र का प्रभाव इसके घूमने फिरने अथवा जल संबन्धित कार्य को स्पष्ट करता हैं जातक ने बताया की उसने सच मे उसने दो विवाह किए हुये हैं और दोनों पत्नीयो को रखा हुआ हैं तथा वह पानी से संबन्धित ही प्लंबर का कार्य करता हैं और मात्र 8वी तक ही पढ़ा हुआ हैं |

रविवार, 28 मई 2017

अनुभव 3



आज हमने 31 कुंडलियाँ देखी जिसमे से कुछ खास पत्रिकाएँ इस प्रकार की थी |

1)26/10/1982 2:45 बुलंदशहर मे सिंह लग्न मे जन्मे इस जातक से हमने कहा की क्या पत्नी तुमसे उम्र मे बड़ी हैं जिससे तुमने प्रेम विवाह किया था उसने जवाब दिया की हाँ जी मुझसे 4 महीने बड़ी हैं और हमने प्रेम विवाह ही किया हैं | हमने जानना चाह की घर पर हथियार क्यू रखा हैं तो वो बोला साहब पुलिस की नौकरी हैं तो हथियार तो होगा ही,संतान भाव पीड़ित था इससे पहले की हम कुछ कहते वो स्वयं ही बोल पड़ा की साहब कोई बाल बच्चा अभी तक नहीं हैं शादी को 4 साल हो गए हैं बताए बच्चा कब तक होगा हमने उसे पत्नी की पत्रिका भी लाने को कहा हैं |

2)16/5/1993 7:00 छपरा वृष लग्न मे जन्मी इस जातिका की पत्रिका मे दोनों धन भावो के स्वामियों का संबंध लग्न से हैं तथा लग्नेश स्वयं लाभ स्थान मे हैं हमने उसके बैंक मे होने की पुष्टि करी और कहा की तुम घर मे सबसे बड़ी भी होगी जातिका ने दोनों बातों मे हामी भरी जातिका ने हमसे जानना चाह की क्या सरकारी नौकरी की संभावना हैं हमने उसे ना मे जवाब दिया हैं |


एक अन्य पत्रिका 17/10/1980 9:00 भागलपुर वृश्चिक लग्न मे जन्मे इस जातक से हमने कहा की सरकारी नौकरी हैं क्या ? वो बोला हाँ जी तब हमने कहा की पर तुमने तो वकालत पढी हैं तब वो हैरान होते हुये बोला की सर वकालत की परीक्षा मे पास हो तो गया था पर तभी सरकारी जॉब का फॉर्म भरा तो सरकारी नौकरी मिल गयी आजकल सरकारी मंत्रालय मे हूँ |   

शुक्रवार, 26 मई 2017

अनुभव 2



6/5/2017 शनिवार का दिन आज हमने कुल 27 कुंडलियाँ देखी जिसमे एक पत्रिका 4/2/1969 की सिंह लग्न की स्त्री की थी जिसमे उसके घर मे किसी के वकील होने की पुष्टि हो रही थी पता करने पर पता चला की उसका पति वकील ही हैं जब हमने उससे पूंछा की उसके परिवार मे सांस की बीमारी किसको हैं तो वो बोली मेरे बेटे को अस्थमा हैं और मुझे सांस फूलने की परेशानी लगी रहती हैं |

6/8/1990 7:10 चंडीगढ़ सिंह लग्न मे जन्मी इस पत्रिका की जातिका को देखते ही हमने कहा की क्या तुम जुड़वां हो ( पत्रिका मे क्यूंकी उसके जुड़वां होने के पुख्ता संबंध थे ) उसकी माँ ने तुरंत उसके जुड़वां होने की पुष्टि करी पर साथ ही साथ हमें हैरान करते हुये हमसे यह जानना चाह की क्या उसकी दूसरी बेटी उसे कभी मिल पाएगी अब चौकने की बारी हमारी थी तब उस माँ ने रोते हुये बताया की अस्पताल मे उसे एक ही बच्ची दी गयी थी लेकिन जब उसने जच्चा संबंधी रिपोर्ट पढी थी तो उसमे दो जुड़वां लड़कियों का उल्लेख था पर अस्पताल ने उसे एक ही लड़की दी थी | इससे भी ज़्यादा अजीब बात ये थी की कुंडली वाली जातिका ये कहने लगी की अंकल मैं कहीं भी जाती हूँ तो मेरी वो जुड़वां मुझसे पहले वहा जा चुकी होती हैं ऐसा मेरे दोस्त मुझसे अक्सर कहते हैं की तू अभी अभी आई थी फिर आ गयी |

एक अन्य पत्रिका 31/1/1963 की सिंह लग्न की थी जिसमे लग्नेश का संबंध द्वादशेश से बना हुआ था तथा छठा भाव बहुत प्रभावशाली था हमने कहा क्या आप पेशे से डॉक्टर हो जातिका ने आश्चर्यचकित होते हुये हाँ मे जवाब दिया | पत्रिका मे अस्पताल का संबंध बहुत ही अच्छी तरह से बना हुआ था |

इसी प्रकार 30/9/1976 3:15 रोहतक मे सिंह लग्न मे जन्मे इस जातक की पत्रिका इसके गुरु होने की पुष्टि कर रही थी थोड़ा ध्यान देने पर दिखा की इसका कर्मेश इसके तृतीय भाव पर स्वराशी का होकर मंगल व राहू संग था हमने जातक से जानना चाहा की क्या वो कोई ऐसी विद्या लोगो को सिखाता हैं जिसमे कसरत आदि करनी होती हैं उसने तुरंत अपने योगा शिक्षक होने की पुष्टि करी,तब हमने उससे कहा की क्या तुम अपनेपरिवार मे अपने लिंग मे सबसे छोटे हो उसने कहाँ की हाँ जी मेरे बाद छोटी एक बहन हैं |

इन सभी पत्रिकाओ देखने के बाद हमने ईश्वर को मन ही मन धन्यवाद दिया की उसने हमें वही दिखाया जो सच मे घटित हुआ था |


बुधवार, 24 मई 2017

हमारे ज्योतिषीय अनुभव 1



दिल्ली के करोलबाग स्थित जेम माइंस के रत्नो के शोरूम मे हम पिछले 3 सालो से निशुल्क ज्योतिषीय समाधान करते हैं जहां हमें सप्ताह मे तीन दिन बैठना होता हैं इन तीन दिनो मे औसतन हम 35 कुंडली प्रतिदिन अर्थात 100 कुंडलियाँ प्रति सप्ताह देखकर उनका निशुल्क ज्योतिषीय समस्या समाधान करते हैं | इन कुंडलियों मे कैसी कैसी परेशानियाँ रहती हैं इसके कुछ उदाहरण हम आपके सम्मुख अपनी इस श्रंखला मे रखने का प्रयास करेंगे | हम आशा करते हैं की हमारे यह अनुभव हमारे पाठको व आम जनता को ज्योतिषीय संबंधी परेशानियों के हल के अतिरिक्त कुछ सीख भी देंगे जो उन्हे जीवन जीने मे लाभकारी व मददगार सिद्द होंगी |

2/5/2017 मंगलवार का दिन आज हमने 19 कुण्डलिया देखी जिनमे एक कुंडली 7/10/1993 10:30 सोनीपत मे जन्मी एक कन्या की थी जिसका वृश्चिक लग्न था हमने पूंछा की क्या यह लड़की अपने नाना के घर हुई थी उन्होने कहा की हाँ ये नाना के घर पर ही हुई थी इस कुंडली मे नाना के घर पर पैदा होने का सूत्र स्पष्ट दिख रहा था |

एक अन्य पति पत्नी की कुंडली थी जिसमे पति 21/6/1986 21:40 चंडीगढ़ मे मकर लग्न मे जन्मा था इसकी कुंडली मे मार्केटिंग के योग थे तथा यह मार्केटिंग ही करता हैं वही इसकी पत्रिका इसकी पत्नी के शिक्षक होने की पुष्टि करती हैं और इसकी पत्नी शिक्षिका ही हैं |

पत्नी की पत्रिका 7/8/1986 17:05 पंचकुला धनु लग्न की हैं जो उसके शिक्षिका होने की पुष्टि करती हैं | वही इसके पति का घूमने फिरने से संबन्धित काम होने स्पष्ट प्रभाव इसकी कुंडली मे भी दिखता हैं | यह दोनों कुंडली एक दूसरे की पूरक बनी हुई हैं |

29/9/1968 6:15 जालंधर कन्या लग्न मे जन्मे इस जातक की पत्री इसके विवाह मे कुछ अजीबता व विदेशी प्रभाव दर्शाती हैं हमारे पुंछने पर जातक ने बताया की उसकी पत्नी विदेशी मूल की रूस की रहने वाली हैं |


2 अन्य जोड़ो की कुंडली विवाह मे कुछ अजीबता दिखा रही थी पुंछने पर पता चला की उन्होने अंतरजातीय विवाह किया था तथा एक जोड़े मे स्त्री पुरुष से बड़ी थी |

शुक्रवार, 12 मई 2017

मधुमेह रोग वाली कुंडलियाँ


1)15/8/1948 11:55 मथुरा तुला स्त्री,2)29/9/1964 9:08 अलीगढ़ तुला,
3)18/4/1980 11:55 दिल्ली कर्क,4)17/12/1965 2:00 फोरबेसगंज बिहार तुला,
5)24/8/1969 21:00 नैनीताल मीन स्त्री,6)20/9/1967 19:01 दिल्ली मीन,
7)14/9/1956 13:00 दिल्ली वृश्चिक,8)24/3/1954 23:55 दिल्ली वृश्चिक,
9)1/8/1939 1:24 दिल्ली वृष,10)12/5/1962 10:35 दिल्ली कर्क,
11)9/8/1947 10:45 भरतपुर कन्या,12)14/2/1985 4:30 हिसार धनु,
13)22/2/1978 9:00 दिल्ली तुला,14)16/6/1945 22:47 दिल्ली मकर,
15)30/12/1948 20:15 दिल्ली कर्क स्त्री,16)19/11/1961 7:35 कलकत्ता सिंह स्त्री,
17)16/12/1974 22:50 दिल्ली सिंह,18)7/7/1972 6:00 दिल्ली मिथुन,
19)16/10/1959 18:00 दिल्ली मेष 20)14/9/1968 12:30 दिल्ली वृश्चिक,
21)21/10/1976 13:45 बलिया मकर, 22)26/7/1964 8:45 दिल्ली सिंह,
23)4/6/1977 4:50 दिल्ली वृष स्त्री, 24)23/8/1974 15:00 हरिद्वार धनु,
25)31/10/1968 8:53 होशियारपुर वृश्चिक,26)2/7/1968 13:05 जींद कन्या,
27)4/10/1975 7:20 दिल्ली तुला स्त्री, 28)5/9/1969 1:10 दिल्ली मिथुन,
29)3/3/1962 13:20 दिल्ली कर्क स्त्री,30)19/9/1966 18:45 जबलपुर मीन,
31)25/8/1975 17:28 बुलंदशहर मकर,32)23/7/1979 7:25 दिल्ली कर्क,
33)26//11/1952 13:10 इलाहाबाद कुम्भ,34)11/9/1979 19:15 दिल्ली मीन,
35)16/3/1973 8:00 मेरठ मेष स्त्री,36)20/11/1946 10:45 दिल्ली धनु,
37)15/2/1967 00:30 चेन्नई वृश्चिक,38)30/11/1962 9:15 कांगड़ा धनु,
39)6/9/1973 3:48 दिल्ली कर्क,40)9/2/1955 00:00 दिल्ली तुला,
41)18/4/1954 12:30 बनारस कर्क स्त्री,42)17/7/1954 4:00 लुधियाना मिथुन,
43)7/4/1939 4:39 अंबाला कुम्भ,44)12/9/1976 6:10 दिल्ली सिंह,
45)24/7/1967 4:00 दिल्ली मिथुन स्त्री,46)3/10/1961 7:00 होशियारपुर कन्या,
47)13/9/1950 18:50 दिल्ली मीन,48)3/6/1978 18:10 मुरादाबाद वृश्चिक,
49)16/12/1980 1:32 दिल्ली कन्या स्त्री,50)15/8/1954 12:30 दिल्ली तुला स्त्री,
51)12/1/1967 21:47 दिल्ली सिंह,52)6/12/1971 20:15 दिल्ली कर्क स्त्री,
53)30/4/1998 1:30 बिजनोर कर्क,54)24/5/1950 23:00 दिल्ली मकर स्त्री,
55)10/11/1964 2:18 सम्बलपुर कन्या,56)19/11/1971 8:00 बनारस वृश्चिक,
57)26/9/1961 16:42 आगरा कुम्भ,58)6/10/1955 17:25 कलकत्ता मीन,
59)27/3/1911 19:30 गाज़ियाबाद कन्या, 60)15/11/1950 4:00 कानपुर कन्या,
61)3/7/1957 00:40 दिल्ली मीन, 62)14/5/1944 5:00 दिल्ली मेष,
63)14/8/1958 12:00 दिल्ली तुला, 64)27/2/1932 2:15 दिल्ली वृश्चिक,
65)2/6/1948 23:00 गाज़ियाबाद मकर,66)24/2/1948 11:55 बंगलोर वृष,
67)25/11/1969 4:52 मथुरा तुला,68)3/11/1950 13:00 अजमेर मकर,
69)7/10/1944 11:00 अजमेर वृश्चिक,70)11/3/1941 16:00 अजमेर कर्क,
71)8/6/1943 10:00 अजमेर कर्क,72)21/8/1955 8:30 कोटा कन्या,
73)28/3/1911 21:00 दिल्ली तुला,74)3/6/1930 4:25 दिल्ली वृष,
75)14/5/1944 5:20 दिल्ली मेष,76)18/8/1944  21:35 कानपुर मेष,
77)26/7/1962 14:28 दिल्ली वृश्चिक,78)1/12/2002 12:04 रोहतक कुम्भ,
79)4/2/1962 7:10    दिल्ली मकर,80)21/1/1976 22:30  आगरा कन्या,
81)15/7/1970 18:00 गुड़गाँव धनु,82)1/2/1962 00:50 जबलपुर तुला,
83)20/10/1945 18:58 गोरखपुर वृष,84)27/8/1963 1:00 दिल्ली मिथुन,
85)16/11/1972 23:25 दिल्ली कर्क,86)14/2/2004 23:27 दिल्ली तुला स्त्री,
87)31/1/1952 7:30 दिल्ली मकर,88)28/8/1948 3:10 अंबाला कर्क,
89)5/3/1963 13:30 पटियाला मिथुन,90)29/9/1968 6:15 जालंधर कन्या,
91)7/7/1972 6:00    दिल्ली मिथुन, 92)8/11/1977 11:20 चित्तूर धनु स्त्री,
93)19/7/1953 19:20 जींद सिंह,94)17/3/1928 21:07 चेन्नई तुला स्त्री,
95)22/4/1930 15:49 चेन्नई सिंह स्त्री,96)25/3/1916 5:00 चेन्नई कुम्भ,
97)1/3/1929 3:10 चेन्नई धनु स्त्री,98)13/2/1934 16:02 दिल्ली कर्क स्त्री,