शनिवार, 31 जनवरी 2015

विश्वकप 2015 कौन बनेगा विजेता



विश्वकप 2015 कौन बनेगा विजेता

आगामी 14 फरवरी से 29 मार्च 2015 तक आस्ट्रेलिया व न्युजीलेंड मे एक दिवसीय (50-50) क्रिकेट का 11वा विश्वकप आयोजित किया जाएगा जिसमे दुनिया की 14 टीमे आस्ट्रेलिया,न्युजीलेंड,भारत,पाकिस्तान,साउथ अफ्रीका,श्रीलंका,बांग्लादेश,वेस्ट इंडीज,इंग्लैंड,ज़िम्बाब्वे,आयरलेंड,यू ए ई,स्कोट्लेंड व अफ़ग़ानिस्तान हिस्सा लेंगी तथा अपने अपने पूल मे शेष अन्य टीमों से मुकाबला करेंगी चूंकि भारत 2011 का विजेता रहा हैं यह जानना दिलचस्प होगा की कौन सी टीम इस वर्ष यह विश्व कप जीतेंगी |

हम अपने इस लेख मे कुछ मुख्य टीमों का ज्योतिषीय दृस्टी से आंकलन कर यह जानने का प्रयास करेंगे की किस टीम के सितारे ज़्यादा प्रबल हैं और कौन सी टीम हैं जो इस साल का विश्वकप जीत सकती हैं | भारत को इस बार पूल बी मे रखा गया हैं जिसमे पाकिस्तान,वेस्ट इंडीज,ज़िम्बाब्वे,आयरलेंड,यू ए ई व साउथ अफ्रीका की टीमे हैं जिनसे भारत का मुक़ाबला होगा,अन्य टीमे पूल ए  मे हैं चूंकि प्रत्येक ग्रुप मे चार चार टीमे मुख्य रूप से क्रिकेट खेलने वाले देशो  की टीमे हैं हम उन्ही देशो की टीमों का आंकलन यहाँ पर अपने इस लेख मे करेंगे |

1)भारत अथवा इंडिया -15/8/1947 00:00 दिल्ली वृष लग्न मे जन्मे भारतवर्ष पर इस विश्वकप के समय सूर्य मे शुक्र मे राहू व सूर्य मे शुक्र मे गुरु की प्रत्यंतर्दशा चल रही होगी जिनमे क्रमश; 3/11/ व 4/10 का संबंध कुंडली मे बना हुआ हैं जिनसे स्पष्ट रूप से कहा जा सकता हैं की भारत विश्वकप के शुरू मे ज़्यादा कमाल नहीं दिखा पाएगा राहू का लग्न मे होकर प्रत्यंतर्दशानाथ बनना भारत के ग़लत निर्णय का शिकार होना बता रहा हैं संभवत: भारतीय कप्तान कुछ ग़लत निर्णय लेंगे जिनसे भारतीय टीम का प्रदर्शन अनुकूल नहीं रह पाएगा यह भी संभव हैं की भारत अपने शुरुआती मैच जीत ना पाये जिनमे भारत का पाकिस्तान से बहुप्रतीक्षित मुक़ाबला भी शामिल हैं जैसे जैसे विश्वकप आगे बढ़ेगा भारतीय टीम अपना प्रदर्शन सुधारते हुये श्रेष्ठ 8 टीमों मे अपना स्थान बना लेगी परंतु अंतिम चार मे नहीं आ पाएगी जिससे विश्वकप बचा पाना असंभव साबित होगा |

2)आस्ट्रेलिया-1/1/1901 00:00 कैनबरा कन्या लग्न मे जन्मे आस्ट्रेलिया पर इस विश्वकप के समय शुक्र मे राहू मे गुरु तथा शुक्र मे राहू मे शनि की प्रत्यंतर्दशा चल रही होगी जिनमे कुंडली मे 2/12 का संबंध बना हुआ हैं स्पष्ट हैं की इस टीम की वर्तमान स्थिति मे परिवर्तन होगा चूंकि वर्तमान मे यह टीम विश्व विजेता नहीं हैं यह अवश्य ही प्रबल दावेदारों मे अपना नाम बनाएगी तथा अंतिम चार मे जगह बना लेगी |

3)श्रीलंका 4/2/1948 12:54 कोलंबो को वृषभ लग्न मे जन्मे इस देश पर अभी राहू मे राहू मे बुध की प्रत्यंतर्दशा हैं जिनमे 3/11 का संबंध हैं राहू द्वादश भाव मे होने से तथा बुध के दशम मे होने से इस देश को विदेश भूमि पर लाभ मिलता दिख रहा हैं यह टीम भी अंतिम आठ मे आ सकती हैं परंतु इसका अंतिम चार मे आ पाना मुश्किल लगता हैं |

4)पाकिस्तान 14/8/1947 00:00 इस्लामाबाद इस देश पर इस समय शुक्र मे मंगल मे चन्द्र तथा शुक्र मे राहू मे राहू की दशा रहेगी जिनमे 2/12 तथा 3/11 का संबंध हैं जिनसे यह देश सभी अन्य देशो की टीमों पर अपना दबदबा बना सकता हैं अपने पूल मे भारी उठापटक कर संभवत: यह अंतिम चार देशो मे अपना स्थान बना सकता हैं |

5)साउथ अफ्रीका 31/5/1910 12:20 प्रिटोरिया कुम्भ लग्न के इस देश मे इस समय सूर्य मे शुक्र मे बुध व सूर्य मे शुक्र मे केतू तथा चंद्र मे चन्द्र की प्रत्यंतर्दशा व दशा चल रही होगी जिनसे इस देश का लग्न,तृतीय,चतुर्थ व दशम भाव प्रभावित होंगे इस कारण यह टीम छुपी रुस्तम साबित हो सकती हैं तथा अंतिम चार मे आकर फाइनल मे भी जा सकती हैं |

6)इंग्लैंड 1/5/1707 00:00 लंदन धनु लग्न मे जन्मे इस देश पर इस समय गुरु मे गुरु मे राहू तथा गुरु मे शनि मे शनि का प्रत्यंतर चल रहा होगा जिनमे 5/9 व 4/10 का संबंध बना हुआ हैं जो की अत्यधिक शुभता दर्शा रहा हैं यह टीम ज़बरदस्त फॉर्म हासिल कर फेर बदल कर अंतिम 2 मे अपनी जगह बना सकती हैं यदि यह विजेता बन जाए तो भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए सितारे ज़बरदस्त रूप से इस टीम का साथ देते दिख रहे हैं |

7)न्यूजीलेंड 26/9/1907 00:00 वेलिंगटन वृष लग्न मे जन्मे इस देश पर इस समय शुक्र मे शुक्र मे शनि का प्रत्यंतर चल रहा होगा जिनमे 1/7 का संबंध हैं
चूंकि शनि एकादश भाव मे हैं इस टीम को लाभ मिल सकता हैं वही यह टीम अपने कई मैच अपने ही घर पर खेलेगी इसका इसको लाभ भी मिलेगा यह टीम अंतिम आठ मे आ सकती हैं परंतु इसका अंतिम चार मे आ पाना मुश्किल लगता हैं |

8)बांग्लादेश 26/3/1971 00:00 ढाका इस देश पर इस समय बुध शनि चन्द्र तथा बुध शनि मंगल का प्रत्यंतर चल रहा होगा जो की ज़्यादा लाभ नहीं दर्शा रहे हैं मंगल चूंकि लग्नेश होकर धन भाव मे हैं ये टीम हमेशा की भांति कोई उलट पलट अवश्य करेगी परंतु अंतिम चार मे नहीं आ पाएगी |
इस प्रकार देखे तो पाकिस्तान,आस्ट्रेलिया,इंग्लैंड व साउथ अफ्रीका अंतिम चार मे आ सकती हैं तथा इंग्लैंड व साउथ अफ्रीका अंतिम दो टीम हो सकती हैं जिनमे से इंग्लैंड विश्वकप जीत सकता हैं |

नोट-प्रस्तुत लेख मे शामिल सभी देशो की कुंडलियाँ फ्यूचर पॉइंट के डेटाबैंक से ली गयी हैं जिनका आंकलन ज्योतिषीय दृस्टी से किया गया हैं जिसमे त्रुटिया होना संभव हैं जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ | प्रस्तुत लेख मेरे ज्योतिष के अल्प ज्ञान पर आधारित हैं |

बुधवार, 28 जनवरी 2015

आपकी राशि व 2015



आपकी राशि व 2015

जानिए 2015 विभिन्न राशियो के लिए कैसा रहेगा |

मेष राशि - मानसिक अशांति होगी के कारण गुस्से व असंतुष्टि की भावना रहेगी,धनहानी हो सकती हैं,नौकरी छूटेगी या बदलेगी,कई बड़े कामो के प्रस्ताव मिलेंगे,ग़लत इल्ज़ामों के चलते जेल जाने की संभावना बन सकती हैं अत:सावधान रहे | हृदय,चेहरे,दाँत व आँख संबंधी रोगो से परेशानी हो सकती हैं |
उपाय-आदित्य हृदय श्रोत का पाठ नित्य पढे तथा लाल बनियान पहने | रोजाना गाय को मीठी रोटी खिलाये तथा कभी कभार गेहूं का दान करे |

वृष राशि-परिवार मे बढ़ोत्तरी हो सकती हैं व पत्नी बीमार रह सकती हैं,नौकरी मे बदलाव या तबादला हो सकता हैं जिससे यात्राए बढ़ जाएंगी,कार्यो मे देरी होगी जिस कारण किसी बड़े निवेश से बचे | लीवर,किडनी व हृदय संबंधी रोग हो सकते हैं अत: अपने खान पान का विशेष ध्यान रखे बाहर का ना खाये |
उपाय-गरीबो को दूध व सफ़ेद कपड़े दान करे तथा दुर्गा श्रोत का पाठ नित्य पढे |

मिथुन राशि –परिवारिक वृद्दि (विवाह व संतान जन्म ) हो सकती हैं कोई मांगलिक कार्य हो सकता हैं,जमीन व संपत्ति खरीद सकते हैं,अचानक धन लाभ हो सकता हैं जिससे आत्मविश्वास व कद दोनों बढ़ेंगे,विदेश यात्रा भी हो सकती हैं | लेन देन करते हुये तथा गाड़ी चलाते हुये सावधानी रखे दुर्घटना हो सकती हैं | उदर विकार हो सकते हैं |
उपाय-हनुमान चालीसा नित्य पढे तथा बिना मांगे किसी को भी सलाह ना दे यदि संभव हो तो रोगियो को दवा बांटे |

कर्क राशि -जीवन साथी की सेहत खराब हो सकती हैं,बच्चो से संबन्धित तनाव मिल सकता हैं,कार्यो मे देरी होगी,आर्थिक हानी के कारण अनिर्णय की स्थिति बनी रहेगी,अवांछित स्थान मे तबादला व सरकार द्वारा हानी हो सकती हैं | मौसम जनित रोग पेट,फेफड़े व पाचन संबंधी कष्ट दे सकते हैं |
उपाय-गरीबो को सोमवार के दिन सफ़ेद वस्त्र,दूध व चावल दान करे तथा शयन कक्ष मे मोर पंख रखे | दुर्गा सप्तसदी का पाठ भी कर सकते हैं |

सिंह राशि –पारिवारिक जीवन मे खुशहाली आएगी,नौकरी व मकान बदल सकते हैं,यात्रा मे परेशानी हो सकती हैं चोरी का खतरा हैं,कोई पुराना कर्ज़ समाप्त होगा,अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा इसलिए सकारात्मक बने रहे,पेट,गला,आँख व जोड़ो का दर्द हो सकता हैं अनावशयक चिंता से बचे |
उपाय-आदित्य हृदय श्रोत पढे तथा हरे वस्त्र ना पहने | मीठा खाकर ही कोई शुभ कार्य करे |

कन्या राशि -परिवार मे कोई मांगलिक कार्य होने की संभावना हैं,पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा धन,मान-सम्मान,व्यापार व पद बढ़ेगा,शत्रु नाश होगा,मौसम जनित रोग परेशान कर सकते हैं अत: खान पान का ध्यान रखे पेट खराब रह सकता हैं |
उपाय-गणेश पुजा करे तथा नीले वस्त्र ना पहने | संभव होतो चांदी का छल्ला धारण करे |

तुला राशि –परिवार से तबादले के कारण विछोह हो सकता हैं जिससे कार्य क्षेत्र मे परेशानी होगी और परिवार मे झगड़े होने की भी संभावना बनेंगी,कोई बड़ी यात्रा हो सकती हैं,बच्चो का स्वास्थ्य खराब हो सकता हैं,वर्ष के अंत मे कई श्रोतों से आय होने की संभावना दिखती हैं,कफ विकार हो सकते हैं |
उपाय-लक्ष्मी जी की पुजा करे तथा ध्यान लगाया करे | शुक्रवार को गाय को कुछ खिलाया करे |

वृश्चिक राशि -परिवार मे संतान का जन्म हो सकता हैं,पैतृक संपत्ति भी मिल सकती हैं तबादले के कारण धनागमन होगा,वैवाहिक जीवन मे तनाव बढ़ेंगे,सामाजिक व धार्मिक कार्य होंगे,अपनी संपत्ति बिकने के योग बनेंगे,किसी स्त्री कारण विवाद हो सकते हैं,वर्ष के अंत मे नाम,मान व सम्मान बढ़ेगा | आँखों व कफ से संबन्धित रोग हो सकते हैं |
उपाय-हनुमान चालीसा नित्य पढे तथा मांसाहार व मधपान से बचे |

धनु राशि -आपके लिए यह वर्ष मिलेजुले प्रभाव वाला होगा परिवार मे कोई मांगलिक कार्य होगा तथा वर्ष के दूसरे भाग मे किसी पारिवारिक व्यक्ति के स्वास्थ्य कारण परेशानी होगी,बेवजह की यात्राए होगी,कार्य भार बढ़ सकता हैं |
उपाय-पीले फूल वाले पौधे घर पर लगाए तथा भिखारियो को कुछ ना कुछ देते रहे |

मकर राशि -पारिवारिक जीवन मे कुछ परेशानी हो सकती हैं अनावशयक विवाद व झगड़े से बचे,लंबी यात्राओ व अनुचित खान पान के कारण उदर विकार हो सकते हैं सावधानी रखे | नौकरी मे कोई ना कोई परेशानी लगी रहेगी जिससे मेहनत का फल प्राप्त नहीं होगा |
उपाय-धर्मस्थान मे अखरोट चढ़ाये तथा घर के किसी हिस्से मे अंधेरा ना रखे |

कुम्भ राशि -परिवारवालों संग कोई बड़ी धार्मिक यात्रा होगी,वाहन चलाने मे सावधानी रखे दुर्घटना हो सकती हैं,वर्ष के शुरू मे उन्नति अथवा तबादला हो सकता हैं जिससे मान सम्मान व आर्थिक लाभ भी होगा,कर्ज़ से छुटकारा तथा बचत जैसे हालात इस वर्ष बनेगे |
उपाय- चाँदी का टुकड़ा संग रखे तथा भैरव मंदिर मे शराब का दान करे |

मीन राशि –पारिवारिक जीवन मे उथल पुथल हो सकती हैं जिस कारण गृह क्लेश हो सकते हैं,आपके सहयोगी कोई अच्छा प्रस्ताव या मदद दे सकते हैं,धन के नए श्रोत मिलने से कोई संपत्ति संबन्धित सौदा हो सकता हैं आप कहीं निवेश भी कर सकते हैं |
उपाय-अपने कुल पुरोहित का आशीर्वाद ले तथा धर्म स्थान की सफाई करे |    

किशोर घिल्डियाल             

मंगलवार, 20 जनवरी 2015

किसकी होगी दिल्ली



किसकी होगी दिल्ली

आगामी फरवरी माह मे दिल्ली मे विधानसभा चुनाव होने वाले हैं सन 2013 मे हुये चुनाव मे आम आदमी पार्टी व काँग्रेस ने मिलजुलकर दिल्ली मे सरकार बनाई थी जो आप के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से 50 दिन मे समाप्त हो गयी थी अब चूंकि फिर से चुनाव होने वाले हैं यह देखा जाना दिलचस्प होगा की इस बार दिल्ली मे किसकी सरकार बनेगी व कितनी चलेगी मुक़ाबला इस बार भी 2013 की भांति काँग्रेस पार्टी,भारतीय जनता पार्टी व आम आदमी पार्टी के बीच मे ही हैं |

हमने अपने पूर्व के लेखो मे लिखा था (देखे हम व्यापारी के 16 अप्रैल 2013 व 16 नवंबर 2013 के अंक ) की दशानुसार काँग्रेस सरकार का पतन निश्चित जान पड़ता हैं और ऐसा हो भी रहा हैं लोकसभा के चुनावो मे काँग्रेस पार्टी देश के सबसे छोटे दल के रूप मे सिमट कर रह गयी वही विधानसभा मे महाराष्ट्र,झारखंड,जम्मू कश्मीर व हरियाणा से काँग्रेस का सुपड़ा ही साफ हो गया हैं |

आइए अब ज्योतिषीय दृस्टी से जानते हैं की दिल्ली मे किसकी सरकार बनेगी व आगामी 2015 के चुनाव मे क्या होगा ?

काँग्रेस 2/1/1978 11:59 दिल्ली मीन लग्न मे जन्मी इस काँग्रेस पार्टी पर इस समय गुरु मे बुध मे राहू की दशा 1/6/2015 तक चल रही हैं जिनसे कुंडली का क्रमश: चौथा,नवा व सातवा भाव प्रभावित हैं चूंकि प्रत्यंतर दशानाथ राहू चन्द्र संग बुध की राशि मे हैं बुध का प्रभाव ज़्यादा रहेगा बुध गृह को मीन लग्न के लिए शुभ नहीं माना जाता हैं अत: इस पार्टी को ज़्यादा लाभ तो नहीं मिलेगा परंतु गोचरीय राहू के कारण पार्टी 2013 के मुक़ाबले इस बार ज़्यादा अच्छा प्रदर्शन करेगी | जैमिनी दशा मे देखने पर यह सिंह मे मकर राशि की दशा हैं चूंकि मकर राशि काँग्रेस पार्टी की एकादश भाव की राशि हैं जिसपर अष्टकवर्ग मे 31 बिन्दु हैं पार्टी को अवश्य ही पहले से ज़्यादा लाभ प्राप्त होंते दिख रहे हैं  संभवत: काँग्रेस पार्टी इस विधानसभा चुनाव मे 12 से 15 सीटे जीत लेगी |

भाजपा 6/4/1980 11:45 दिल्ली मिथुन लग्न मे जन्मी भाजपा पर इस समय सूर्य मे गुरु मे राहू की दशा 10/2/2015 तक तथा सूर्य मे शनि मे शनि की दशा 5/4/2015 तक चलेगी जिनसे कुंडली के क्रमश: दसवा व तीसरा भाव प्रभावित हो रहे हैं प्रत्यंतर दशानाथ राहू व शनि दोनों ही तीसरे भाव से नवम भाव को देख रहे हैं पार्टी को भाग्य प्रदत्त सफलता दर्शा रहे हैं भाजपा इस बार भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी गोचर मे राहू चतुर्थ भाव व शनि छठे भाव से गुजर रहे हैं जो शत्रु हंता योग का निर्माण कर रहे हैं स्पष्ट हैं की इस पार्टी को कोई हरा नहीं पाएगा | जैमिनी दशा से देखने पर यह कुम्भ मे तुला की दशा हैं जो पंचम,नवम भाव की हैं अर्थात भविष्य हेतु योजना की उचित तैयारी दर्शा रही हैं इन दोनों भावो मे अष्टकवर्ग मे क्रमश: 21 व 25 बिन्दु हैं जो पार्टी को लाभ नहीं तो हानी भी नहीं दर्शा रहे हैं भाजपा संभवत: इस चुनाव मे 34 से 42 सीटे जीत लेगी |

आम आदमी पार्टी 26/11/2013 10:58 दिल्ली मे मकर लग्न मे जन्मी आप पार्टी पर इस समय शुक्र मे शुक्र मे केतू व शुक्र मे सूर्य मे सूर्य की दशा  5/2/2015 व 23/2/2015 तक चल रही हैं जिस कारण इसकी कुंडली का बारहवा,चौथा व एकादश भाव प्रभावित हैं चूंकि आप का लग्नेश शनि हैं तथा प्रत्यंतर दशानाथ सूर्य शनि से शत्रुता व विरोध रखते हैं तथा लाभ भाव मे विराजित हैं आप पार्टी को लाभ मिलना मुश्किल लगता हैं पार्टी 2013 की भांति शायद ही अपना प्रदर्शन दोहरा पाएगी वही गोचर मे देखे तो लग्नेश शनि अब दशम भाव से हटकर एकादश भाव मे गोचर कर रहे हैं जहां पर सूर्य स्थित हैं जो संभवत: पूर्व की भांति परिणाम नहीं दे पाएगा | जैमिनी दृस्टी से देखे तो यह मकर मे सिंह की दशा हैं जो लग्न व अष्टम भाव की दशा हैं स्पष्ट रूप से पार्टी को नुकसान होता दिखा रहे हैं पार्टी इस चुनाव मे पूर्व की भांति प्रदर्शन नहीं कर पाएगी अष्टकवर्ग मे भी इन भावो मे क्रमश: 29,31 बिन्दु हैं जो अप्रत्याशित हानी ही दर्शा रहे हैं संभवत: पार्टी इस चुनाव मे 15 से 20 सीटे ही जीत पाएगी |

निष्कर्ष-ज्योतिषीय आधार पर भाजपा को दिल्ली से पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना नज़र आती हैं परंतु काँग्रेस पार्टी  को पूर्व की स्थिति से फायदा तथा आप पार्टी को नुकसान होता दिख रहा हैं |