सोमवार, 8 अप्रैल 2019

अप्रैल 2019 का राशिफल व उपाय ....4

10)मकर गुरु के राशि परिवरतन से काफी राहत सी मिलती दिखाई देगी जिस कारण आप अल्प समय मे बड़ी बड़ी योजनाए बनाने लगेंगे,महीने के मध्य मे कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा भाग्य बढ्ने के साथ साथ संतान के लिए भी अच्छा समय आएगा |पहले सप्ताह भागदौड़ खूब रहेगी दूसरे सप्ताह घर मे कोई मागलिक कार्य होने के योग हैं जिससे खर्चा भी होगा दूर से धन लाभ के योग बनेंगे तीसरे सपटन संतान से कोई खुशखबरी मिल सकती हैं अंतिम सप्ताह आय मे वृद्दि होगी जिससे लाभ होगा | भाई बहनो को अच्छे फलो की प्राप्ति होगी,राहू के शत्रु भाव मे होने से आपके विजयी होने के अवसर बढ़ गए हैं |
स्वस्थ्य थोड़ा खराब हो सकता हैं जिससे आपके अस्पताल के चक्कर कट सकते हैं शनि केतू डोकटरों से दोस्ती अथवा दवाओ पर खर्च कराती हैं,आलश्य की प्रधानता भी हो सकती हैं | जीवन साथी को वजन बढ्ने की परेशानी हो सकती हैं |

उपाय-घी चावल व सफ़ेद कपड़ो का दान करे | शुक्रवार भगवान शिव का रुद्रभिषेक करे | शाकाहारी रहना शुभ रहेगा |

11)कुम्भ – इस महीने बहुत से मानलों मे सफलता मिलने के योग हैं जहां एक तफरफ आपका उत्साह बड़ा हुआ हैं वही दूसरी और घर परिवार मे भी खुशियो का माहौल बना हुआ हैं सूर्य के ऊंच राशि मे होने से आप अच्छे फैसले कर  पा रहे हैं यह समय आपको व्यक्तिगत रूप से सोचने पर मजबूर कर रहा हैं जिनसे आप परिस्थितियो को सही प्रकार से समझ पा रहे हैं | कोई पुरानी उधारी वसूल होने का समय हैं किसी मांगलिक कार्य मे खर्चा हो सकता हैं यात्राओ से धन लाभ होता दिख रहा हैं | प्रेम संबंध मधुर न्बने रहेब्गे परंतु जीवन साथी मे गुस्से की मात्रा अधिक हो सकती हैं अत; व्यवहार मे नियंत्रण रखे |
स्वस्थ्य मे – सूर्य के दूसरे भाव से गुजरने सिरदर्द व रक्तचाप हो सकता हैं वही वजन बढ्ने से जोड़ो से संबन्धित परेशानियाँ भी हो सकती हैं  |

उपाय – मंगल वार के दिन मसूर की दाल दान करे,प्रतिदिन योग व प्राणायाम करना तथा भोजन के बाद सौफ़्फ़ का सेवन करना सही रहेगा |

12)मीन – महीने भर राशि से केंद्र मे कई ग्रह रहेंगे जो आपके जीवन को बदलने का प्रयास करेंगे जिनसे कामो मे परिवर्तन हो सकता हैं आपकी मेहनत का फल आपको मिलता दिखाई दे रहा हैं |राशि से दशम शनि गुरु केतू कई बार पलायन करने की प्रवृति के साथ साथ नई जिम्मेदारियाँ भी दे रहे हैं यह समय आर्थिक लाभ व प्रतिष्ठा बढ़ाने का बेहतरीन समय हैं लाभ भाव मे कोई प्रभाव ना होने स खर्चे इस माह खूब होंगे राशि मे बुध शुक्र नयी भागेदारियाँ करवा सकते हैं ऊंच के सूर्य दूसरे भाव मे होने से जीवा मे कुछ ना कुछ नया पैन आएगा | नए प्रेम संबंध भी बन सकते हैं |

बार बार दावते मिलेगी,अधिक यात्राओ के कारण थकान की अधिकता भी हो सकती हैं गले व कान से संबन्धित परेशानी हो सकती हैं | सूर्य के आपकी राशि से गुजरने से ताजा व अच्छा भोजन करना सही रहेगा |

उपाय- घर पर नरमेडश्वर शिवलिंग स्थापित कर उस पर नित्य जल चढाये तथा अपने जुठे बर्तन स्वयं साफ करे |

    

अप्रैल 2019 का राशिफल व उपाय ....3

7)तुला राशि- शनि गुरु केतू एक साथ एक राशि मे आकर आपके जीवन को बदलना चाहते हैं मेष राशि के सूर्य आपके जीवन मे जटिलता को और भी बढाएंगे,ऐसे मे कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना करना शुभ रहेगा | महीने की शुरुआत मे धन लाभ होने के योग हैं दूसरे सप्ताह अचानक खर्चा करना पड़ सकता हैं गुरु के वापस वृश्चिक मे आने से कर्जे से राहत प्राप्त होगी,शनि के वक्री होने से व्यावसायिक संबंधी विवाद मे समझौता हो सकता हैं विदेश से कोई अच्छी खबर भी मिल सकती हैं | सामाजिक व निजी रिश्तो मे सफलता प्राप्त होगी |
बुध के पंचम भाव मे होने से अपने खर्चो पर नज़र रखना सही रहेगा किसी भी सौदे मे जल्दबाज़ी ना करे याद रखे हर चमकती चीज़ सोना नहीं होती,आपका सकारात्मक रुख आपको किसी पुरानी संपत्ति से लाभ दिलवा सकता हैं  
स्वस्थ्य मे देखे तो राशि से अष्टम मंगलपाचन तंत्र अथवा रक मे विकार दे सकते हैं अत: खान पान मे विशेष रूप से ध्यान रखे,शनि मंगल का 6/8 होना चोट लगवा अथवा कोई छोटी शल्य क्रिया करा सकता हैं | वाहन चलाते समय सावधानी रखना सही रहेगा |

उपाय गौरी गणेश की पुजा करे | घर के मुख्य दरवाजे मे स्वस्तिक का चिह्न बनाए | घर की घड़ियो का चलता रखे |

8)वृश्चिक इस राशि वालों को गुरु का शनि केतू संग दूसरे भाव मे होना किसी विशेष घटना को जन्म दे सकता हैं आपमे अत्यधिक ऊर्जा होने के कारण आप तेजी से निर्णय लेंगे राशि से पंचम शुक्र बुध आर्थिक लाभ दे रहे हैं संतान संबंधी परेशानिया 23 तारीख के बाद गुरु के गोचर कारण हल हो जाएगी |
महीने के पहले सप्ताह जहां सरकार से भूमि भवन का लाभ होगा वही दूसरे सप्ताह आप किसी बड़े आयोजन का हिस्सा बनेंगे,गुरु के आपकी राशि मे लौटने से आपका सुविधाओ पर खर्चा होगा कोई बड़ा आर्थिक लाभ भी होगा जिससे आप कर्जा चुका पाएंगे |
पारिवारिक रिश्तो मे जीवन साथी से छोटी छोटी बाटो मे मतभेद कारण कुछ तनाव हो सकता हैं संतान से संबंधो  मे सुधार आएगा |
स्वस्थ्य पूरे महीने ठीक रहेगा परंतु कभी कभार सिर,आँख आदि मे दर्द हो सकता हैं,सही प्रकार से खान पान ना होने से हृदय व उदर संबंधी दिक्कत हो सकती हैं  

उपाय मंगलवार के दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाना,नित्य ॐ नमो नारायनाय का 108 बार जाप करना व अपने सिर को किसी सफ़ेद रंग के वस्त्र अथवा टोपी से ढककर रखना शुभ रहेगा |

9)धनु राशि- राशि से केंद्र मे कई ग्रहो का होना किसी विशेष उद्देश्य की प्राप्ति बता रहा हैं संतान व जीवन साथी हेतु बहुत शुभ समय हैं | राशि मे तीन ग्रहो का होना आपको अत्यंत महत्वाकांक्षी बना रहा हैं और आप ज्यादा से ज्यादा काम करना चाह रहे हैं |
दूसरे सप्ताह गुरु वक्री होंगे और राशि से चौथे शुक्र बुध होने से भूमि भवन संबंधी कोई बड़ा निर्णय आपके पक्ष मे होगा तथा आपका पैतृक स्थान मे जाना भी हो सकता हैं |खर्चे मे अधिकता लगी रहेगी
लोकप्रियता बढ्ने के साथ साथ आप अच्छे भविष्य हेतु ज्यादा मेहनत करेंगे,माह के अंतिम सप्ताह जब मंगल राशि से छठे होंगे तब काम मे परेशानी होगी | कानूनी मामलो मे आपको बहुत राहत प्राप्त होगी माता से संबंध अच्छे बनेंगे परंतु प्रेम संबंधो मे सावधान रहना ठीक रहेगा |

स्वस्थ्य मे कोलेस्टरोंल संबंधी परेशानी आ सकती हैं समय समय पर जांच कराना सही रहेगा अचानक उत्तेजना भी हो सकती हैं जिससे रक्तचाप बढ्ने की संभावना रहेगी,वाहन चलाते साम्य तेज गति से ना चलाये |

उपाय गणेश जी को बुधवार के दिन दूर्वा चढ़ाकर लड्डू का भोग लगाए |
किसी पीले वस्त्र मे सोने का कोई टुकड़ा हमेशा अपने साथ रखे |


अप्रैल 2019 का राशिफल व उपाय ....2

4)कर्क राशि - कर्क राशि वालों के लिए पहला सप्ताह व्यवसाय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा आर्थिक संसाधन हेतु उनको कहीं से कर्ज मिलने के योग बनेंगे जिससे वह तेजी से काम कर पाएंगे कोई पुराना लेनदेन पूरा हो सकता है महीने का तीसरा सप्ताह अचानक धन लाभ दिखा रहा है महीने के अंतिम दिनों में उच्च कोटि की पद प्रतिष्ठा प्राप्ति के योग हैं शत्रु परास्त होंगे बड़े कामों के लिए आप धन खर्च भी करेंगे अब तक जैसा आप सोचते आए थे वह होने के योग बन गए हैं | 11 तारीख के बाद इस राशि के प्रोफेशनल तथा मार्केटिंग के उच्च अधिकारियों को बहुत ही लाभ व सराहना मिलने के योग हैं | 14 तारीख के बाद आप जिसे चाहे प्रतिस्पर्धा दे सकते हैं आर्थिक स्थिति बढ़ने के योग हैं मंगल के ग्यारहवें भाव में होने से नई नौकरी प्राप्ति वालों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे |
शनि केतु के साथ होने से वैवाहिक जीवन या निजी रिश्तो में एक अभाव सा बनता दिखाई दे रहा है इसका समाधान होना थोड़ा मुश्किल भी है शनि केतु की मंगल पर दृष्टि रिश्तो को बिगाड़ने का कार्य कर रही है इससे बचने हेतु पर्याप्त सावधानी बरतें तथा अनावश्यक क्रोध से बचें |
स्वस्थ्य मे सामान्य कष्ट रह सकते हैं दांत व त्वचा संबंधित कोई परेशानी हो सकती है क्योंकि आपका खान-पान ऊंच कोटी का रहेगा जिस कारण कोई बड़ी बीमारी होती दिखाई नहीं देती है,20 तारीख के बाद छाती अथवा कमर से संबंधित परेशानियों में राहत मिलेगी |

उपाय के तौर पर हर शनिवार सुंदरकांड का पाठ करना लाभदायक रहेगा तथा सोते समय पैरों में सरसों का तेल लगाना लाभ देगा इसके अतिरिक्त तांबे के लोटे में रोली और चावल डालकर सूर्य को अर्घ्य देना भी लाभकारी होगा |

5)सिंह राशि इस राशि के जातकों को मीठा बोलना तथा अपने दायरे को बढ़ाना उनके कैरियर में फायदा देता दिखाई दे रहा है व्यापार के लिए भी समय अच्छा रहेगा आप को नए अवसर प्राप्त होंगे तथा अन्य कार्य भी मिलेंगे,मंगल के दसवें भाव में जाने से आप कुछ कार्य क्षेत्र छोड़ना भी पसंद करेंगे 11 तारीख के बाद कोई नया कार्य मिल सकता है 14 तारीख के बाद खर्चों पर नियंत्रण रखना मुश्किल होगा जब बुध अष्टम भाव से गुजरेगा अच्छे प्रकार की सौदेबाजी के लिए कोई भी बड़ा निर्णय अचानक ना ले आर्थिक लाभ की संभावनाएं बढ़ रही हैं अचानक धन प्राप्ति हो सकती है वक्री बृहस्पति चाहते हैं कि आप अपनी जगह को बदलें अथवा कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करें | आपकी राशि से पंचम और एकादश भाव पर कई ग्रहों का प्रभाव है जिससे एक तरफ आप के प्रभाव में वृद्धि होगी तथा दूसरी तरफ बृहस्पति  आपके केंद्र में आ जाएंगे इससे यश पद प्रतिष्ठा बढ्ने के साथ कार्य पद्धति में भी परिवर्तन होंगे भाई बहनों के लिए महीना बहुत अच्छा रहेगा तथा माता से संबंध भी अच्छे रहेंगे परंतु दूर की यात्राएं होंगी राशि से दशम मंगल बृहस्पति से दृष्टि प्राप्त कर पिता के लिए बहुत अनुकूल है तथा आजीविका के क्षेत्र में भी आपको तरक्की देना चाहते हैं |

स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो बृहस्पति अचानक वजन बढ़ाना चाहते हैं इस कारण आपको खानपान और व्यायाम पर ध्यान देना अच्छा रहेगा | महीने के उत्तरार्ध में जब बुध और शुक्र राशि से अष्टम होंकर गुरु से दृस्ट होंगे तब खूब दावते मिलेगी सम्मान सत्कार होगा दावतो से परहेज रखना आपके लिए लाभदायक रहेगा | सूर्य के अष्टम भाव में होने से पेट संबंधी दिक्कतें भी हो सकती हैं |

उपाय के तौर पर अपने घर में पारद शिवलिंग स्थापना कर उसका नित्य दर्शन करें |
घर पर नमक मिला पानी से पोछा लगाना लाभदायक रहेगा |

6)कन्या राशि- राशि से चौथे तीन ग्रहो का होना आपकी पत्रिका को शक्तिशाली बना रहा हैं आपको बार बार जगह बदलनी पड़ सकती हैं यात्राये व भागदौड़ बहुत होंगी यह जोखिम लेने का बेहतरीन समय हैं मंगल थोड़ी थोड़ी अडचन प्रदान कर रहे हैं पर धन का आगमन बना हुआ हैं राशि से दशम राहू आपको अत्यंत महत्वाकांक्षी बना रहे हैं आप तिकड़म लगाना पसंद करेंगे विदेश से व्यापार हेतु अच्छा समय हैं परंतु गुप्त शत्रुओ से सावधान रहे | अविवाहित लोगो के रिश्ता होने के योग बन रहे हैं पारिवारिक मामलो मे तनाव रह सकता हैं भूमि भवन की तलाश भी आपको हो सकती हैं परंतु ठीक से जांच पड़ताल के बाद ही इनसे संबन्धित कोई निर्णय ले |
राशि पर बुध शुक्र का प्रभाव स्वस्थ्य को ठीक ही रखेगा परंतु राशि से चौथे ग्रहो का जमावड़ा नाभि प्रदेश से नीचे पीड़ा प्रदान कर सकता हैं,मंगल के कारण मांस पेशियो मे तनाव हो सकता हैं बुजुर्गो को मधुमेह से संबन्धित दिक्कत हो सकती हैं जिनकी शल्य चिकित्सा होनी हैं तो अवश्य ही करवा ले |


उपाय- हनुमान चालीसा अथवा बजरंग बाण का पाठ करे तथा शनिवार को काली वस्तुए दान करे |घर के समीप नीम का पेड़ लगाए |

बुधवार, 3 अप्रैल 2019

अप्रैल 2019 का राशिफल व उपाय


1)मेष राशि - 5 तारीख को पूर्णमासी के बाद जो आप सोच रहे हैं वह करने का वक्त आ रहा है सूर्य  के ग्यारहवें भाव में होने से आपका प्रमोशन अथवा धन प्राप्ति के योग बने हैं | शुक्र के ग्यारहवें भाव में होने से आपको कार्यक्षेत्र में प्रसिद्धि मिलने की संभावनाएं हैं | जो नौकरी की तलाश में हैं उन्हें नौकरी मिलेगी | 14 तारीख के बाद जो व्यक्ति अपना व्यवसाय करना चाहते हैं वह व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं | मंगल के दूसरे भाव में होने से वाणी पर नियंत्रण रखना आवश्यक है अथवा जल्दबाजी तथा साझेदारी में जल्दबाजी ना करें आर्थिक दृष्टि से देखे तो शुक्र के कुंभ राशि में होने से धन का भाव नहीं रहेगा रियल स्टेट के क्षेत्र में काम कर रहे लोग अपने वादों को पूरा कर पाएंगे |
इस महीने बृहस्पति वक्री हो जाएंगे तथा महीने के आखिरी दिनों में शनि भी वक्री होंगे जिससे मेष राशि वालों के जीवन में कोई ना कोई घटना अवश्य गठित होगी,वक्री गुरु जहां भाग्य का निर्धारण करेंगे वहीं शनि शत्रुहंता है जो ना केवल निजी जीवन के शत्रुओं को बल्कि व्यवसाय प्रतिस्पर्धा को भी प्राप्त करवाएँगे | नौकरी और व्यवसाय में कोई बड़ा निर्णय इस महीने हो सकता है बड़े ग्रहों की अनुकूलता बता रही है की आपको वित्तीय सहायता भी मिलेगी,आपके नवे भाव में गुरु शनि और केतु का गोचर हो रहा है जो असाधारण परिणाम दे सकता है गुरु शनि केतु से 8वे मंगल उठापटक कराने वाले हैं जिससे  एक तरफ आप के नए रिश्तेदार जुड़ेंगे तो दूसरी तरफ कुछ लोग किनारा भी कर लेंगे | इस महीने सोच समझ कर ही कोई बड़ा निर्णय लें कर्जा लेना अथवा देना परेशानी का सबब बन सकता है |
स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो जिन्हे अनिद्रा एवं ब्लड प्रेशर की परेशानी है उन्हें सावधान रहने की जरूरत है |  दाँतो मे तथा पाचन तंत्र में परेशानी हो सकती है |

उपाय हेतु तांबे के लोटे में गुड चावल डालकर प्रतिदिन सूर्य को जल चढ़ाएं |
किसी भी यात्रा से पहले कुत्तों को अवश्य कुछ न कुछ खाने को दें |
नौ कन्याओं को मीठे फल दान करें |

2)वृषभ राशि वालों को कोई नया कार्य मिलने के योग बन रहे हैं क्योंकि उनके 11 भाव से सूर्य गुजर रहे हैं कार्य क्षेत्र में तरक्की अथवा बोनस मिलने के योग बने हैं,बुध के कुंभ राशि में होने से मार्केटिंग जगत के लोगों को बड़ा लाभ होगा | 15 तारीख के बाद व्यवसायिक लोगों को विस्तार मिलने की संभावना है 21 तारीख पूर्णमासी के बाद जो नौकरी चाह रहे थे उन्हें नौकरी मिल जाएगी | आर्थिक स्थिति से देखे तो सूर्य के मीन राशि में जाने से आर्थिक क्षेत्र के द्वार खुल जाएंगे,11 तारीख के बाद किसी विवाद से बचने की योग बन रहे हैं शादीशुदा लोगों को जीवन साथी का अच्छा सहयोग मिलेगा विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई लिखाई में ध्यान लगा पाएगा | राशि से 11वे बुध और शुक्र की युति परिवार में शोक का माहौल बढ़ाएगी एक तरफ संतान से रिश्ते अच्छे होंगे तथा समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी महीने के मध्य में एक तरफ इनका लाभ बढ़ेगा तो दूसरी तरफ खर्चे भी खूब होंगे |
शनि बृहस्पति केतु की युति अचानक कोई बड़ा लाभ बता रही है लंबी यात्रा हो सकती है महीने के अंतिम सप्ताह में लाभ अचानक बढ़ जाएगा क्योंकि तब वृश्चिक राशि में बृहस्पति वापस आ जाएंगे और वह बुध और शुक्र को देख रहे होंगे यह असाधारण स्थिति जातक को बड़ा लाभ दिलाएगी सरकारी लोग भी आपको मदद दे सकते हैं | दूर के शहर या विदेश संबन्धित कार्यों में अत्याधिक सफलता मिलेगी जब बृहस्पति वक्री होकर वृश्चिक मे लौटेंगे तो थोड़ा सा गृहक्लेश भी होगा |
स्वस्थ्य मे देखे तो मंगल के आपकी राशि में होने से रक्तचाप संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं नियमित रूप से व्यायाम करना अथवा घूमना अच्छा रहेगा | मंगल शनि का षडाष्टक योग बना हुआ है जिस कारण वाहन धीमी गति से चलाना आवश्यक रहेगा यात्रा में थकान होगी |

उपाय के तौर पर बुधवार के दिन पालक का दान करना लाभदायक रहेगा तथा शनिवार के दिन पीपल वृक्ष के नीचे चौमुखी दिया जलाना लाभकारी रहेगा |

3)मिथुन राशि वालों को यह महीना विशेष परिणाम देने वाला है क्योंकि दूसरे सप्ताह में बृहस्पति धनु राशि में पहुंचकर तथा बाद में वक्री होकर लौटेंगे वही आखरी दिनों में शनि भी वक्री होंगे जिससे महत्वपूर्ण कार्यो मे भागदौड़ बढ़ेगी जिससे तनाव भी बदेगा यह दोनों ग्रह आपके निजी जीवन को भी बहुत प्रभावित करेंगे जिससे वैवाहिक जीवन का सुख बढ़ जायेगा परंतु यदि दांपत्य जीवन में कोई विवाद है तो अचानक यह विवाद बढ़ जाएगा ऐसे में आपको अपने व्यक्तित्व में बदलाव करने की आवश्यकता होगी |
व्यवसायिक दृष्टि से देखें तो आर्थिक गतिविधियों में सुधार होने लगेगा जिससे आप किसी भागीदारी की और बढ़ेंगे और आपकी दैनिक आय बढ़ जाएगी,सूर्य देव अचानक लाभ देना चाहते हैं जिससे आप भूमि वाहन व सुख सुविधाओ की प्राप्ति कर सकते हैं |
राशि से दशम शुक्र और बुध व्यापार विस्तार के साथ साथ यात्रा भी करवाएंगे परंतु बुध के वक्री होकर वृश्चिक राशि में जाने से आर्थिक खर्च बढ़ जाएगा जिससे आपको कर्ज लेना पड़ सकता हैं |
जीवन साथी से सामान्य मतभेद होते रहेंगे संतान के लिए समय सुधार भरा हो रहा है उनका यश बढ्ने के योग हैं | यदि आप नौकरी करते हैं तो बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे व आपकी भूमि भवन या वाहन की सुविधा बढ़ेगी |
स्वस्थ्य मे खानपान का स्तर अच्छा रहने के कारण कोई परेशानी नहीं आएगी परंतु माता-पिता का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है तथा आप मानसिक दबाव की स्थिति में आ सकते हैं कार्यों में अधिकता थकावट दे सकती है मसालेदार भोजन से परहेज करना लाभदायक रहेगा |


पाय - कुष्ठ रोगियों को अन्नदान करना लाभदायक रहेगा,हल्दी मिला दूध पीना विशेष तौर से लाभदायक रहेगा | मंगल के बारहवें भाव से गुजरने से सात्विक भोजन करना लाभदायक रहेगा कुछ भी खाने पीने से पहले सावधानी रखें अन्यथा पेट संबंधी विकार होने की समस्या बन सकती है |