7)तुला राशि-
शनि गुरु केतू एक साथ एक राशि मे आकर आपके जीवन को बदलना चाहते हैं मेष राशि के
सूर्य आपके जीवन मे जटिलता को और भी बढाएंगे,ऐसे मे कोई
भी महत्वपूर्ण निर्णय ना करना शुभ रहेगा | महीने की
शुरुआत मे धन लाभ होने के योग हैं दूसरे सप्ताह अचानक खर्चा करना पड़ सकता हैं गुरु
के वापस वृश्चिक मे आने से कर्जे से राहत प्राप्त होगी,शनि के वक्री होने से व्यावसायिक संबंधी विवाद मे समझौता हो सकता हैं विदेश से कोई
अच्छी खबर भी मिल सकती हैं | सामाजिक व
निजी रिश्तो मे सफलता प्राप्त होगी |
बुध के पंचम भाव मे होने से अपने खर्चो
पर नज़र रखना सही रहेगा किसी भी सौदे मे जल्दबाज़ी ना करे याद रखे हर चमकती चीज़ सोना
नहीं होती,आपका सकारात्मक
रुख आपको किसी पुरानी संपत्ति से लाभ दिलवा सकता हैं
स्वस्थ्य मे देखे तो
राशि से अष्टम मंगलपाचन तंत्र अथवा रक मे विकार दे सकते हैं अत: खान पान मे
विशेष रूप से ध्यान रखे,शनि मंगल का
6/8 होना चोट लगवा अथवा कोई छोटी शल्य क्रिया करा सकता हैं | वाहन चलाते समय सावधानी रखना सही रहेगा |
उपाय – गौरी गणेश की पुजा करे | घर के मुख्य
दरवाजे मे स्वस्तिक का चिह्न बनाए | घर की घड़ियो का चलता रखे |
8)वृश्चिक –इस राशि वालों को गुरु का शनि केतू संग दूसरे भाव मे होना किसी विशेष घटना
को जन्म दे सकता हैं आपमे अत्यधिक ऊर्जा होने के कारण आप तेजी से निर्णय लेंगे
राशि से पंचम शुक्र बुध आर्थिक लाभ दे रहे हैं संतान संबंधी परेशानिया 23 तारीख के
बाद गुरु के गोचर कारण हल हो जाएगी |
महीने के पहले सप्ताह
जहां सरकार से भूमि भवन का लाभ होगा वही दूसरे सप्ताह आप किसी बड़े आयोजन का हिस्सा
बनेंगे,गुरु के आपकी राशि मे
लौटने से आपका सुविधाओ पर खर्चा होगा कोई बड़ा आर्थिक लाभ भी होगा जिससे आप कर्जा चुका पाएंगे |
पारिवारिक रिश्तो मे जीवन साथी से छोटी छोटी बाटो मे मतभेद कारण कुछ तनाव हो सकता हैं संतान
से संबंधो मे
सुधार आएगा |
स्वस्थ्य
पूरे महीने ठीक रहेगा परंतु कभी कभार सिर,आँख आदि मे दर्द हो सकता हैं,सही प्रकार से खान
पान ना होने से हृदय व उदर संबंधी दिक्कत हो सकती हैं
उपाय – मंगलवार के दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाना,नित्य “ॐ नमो नारायनाय” का 108 बार जाप
करना व अपने सिर को किसी सफ़ेद रंग के वस्त्र अथवा
टोपी से ढककर रखना शुभ रहेगा |
9)धनु राशि-
राशि से केंद्र मे कई ग्रहो का होना किसी विशेष उद्देश्य की प्राप्ति बता रहा हैं
संतान व जीवन साथी हेतु बहुत शुभ समय हैं | राशि मे तीन
ग्रहो का होना आपको अत्यंत महत्वाकांक्षी बना रहा हैं और आप ज्यादा से ज्यादा काम करना चाह
रहे हैं |
दूसरे सप्ताह गुरु वक्री
होंगे और राशि से चौथे शुक्र बुध होने से भूमि भवन संबंधी कोई बड़ा निर्णय आपके
पक्ष मे होगा तथा आपका पैतृक स्थान मे जाना भी हो सकता हैं |खर्चे मे अधिकता लगी
रहेगी
लोकप्रियता बढ्ने के साथ
साथ आप अच्छे भविष्य हेतु ज्यादा मेहनत करेंगे,माह के अंतिम
सप्ताह जब मंगल राशि से छठे होंगे तब काम मे परेशानी होगी | कानूनी मामलो मे आपको बहुत राहत प्राप्त होगी माता
से संबंध अच्छे बनेंगे परंतु प्रेम संबंधो मे सावधान रहना ठीक रहेगा |
स्वस्थ्य मे कोलेस्टरोंल
संबंधी परेशानी आ सकती हैं समय समय पर जांच कराना सही रहेगा अचानक उत्तेजना भी हो
सकती हैं जिससे रक्तचाप बढ्ने की संभावना रहेगी,वाहन चलाते साम्य तेज गति से
ना चलाये |
उपाय – गणेश जी को बुधवार के दिन दूर्वा चढ़ाकर लड्डू का भोग लगाए |
किसी पीले वस्त्र मे सोने का कोई टुकड़ा हमेशा अपने साथ रखे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें