बुधवार, 3 अप्रैल 2019

अप्रैल 2019 का राशिफल व उपाय


1)मेष राशि - 5 तारीख को पूर्णमासी के बाद जो आप सोच रहे हैं वह करने का वक्त आ रहा है सूर्य  के ग्यारहवें भाव में होने से आपका प्रमोशन अथवा धन प्राप्ति के योग बने हैं | शुक्र के ग्यारहवें भाव में होने से आपको कार्यक्षेत्र में प्रसिद्धि मिलने की संभावनाएं हैं | जो नौकरी की तलाश में हैं उन्हें नौकरी मिलेगी | 14 तारीख के बाद जो व्यक्ति अपना व्यवसाय करना चाहते हैं वह व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं | मंगल के दूसरे भाव में होने से वाणी पर नियंत्रण रखना आवश्यक है अथवा जल्दबाजी तथा साझेदारी में जल्दबाजी ना करें आर्थिक दृष्टि से देखे तो शुक्र के कुंभ राशि में होने से धन का भाव नहीं रहेगा रियल स्टेट के क्षेत्र में काम कर रहे लोग अपने वादों को पूरा कर पाएंगे |
इस महीने बृहस्पति वक्री हो जाएंगे तथा महीने के आखिरी दिनों में शनि भी वक्री होंगे जिससे मेष राशि वालों के जीवन में कोई ना कोई घटना अवश्य गठित होगी,वक्री गुरु जहां भाग्य का निर्धारण करेंगे वहीं शनि शत्रुहंता है जो ना केवल निजी जीवन के शत्रुओं को बल्कि व्यवसाय प्रतिस्पर्धा को भी प्राप्त करवाएँगे | नौकरी और व्यवसाय में कोई बड़ा निर्णय इस महीने हो सकता है बड़े ग्रहों की अनुकूलता बता रही है की आपको वित्तीय सहायता भी मिलेगी,आपके नवे भाव में गुरु शनि और केतु का गोचर हो रहा है जो असाधारण परिणाम दे सकता है गुरु शनि केतु से 8वे मंगल उठापटक कराने वाले हैं जिससे  एक तरफ आप के नए रिश्तेदार जुड़ेंगे तो दूसरी तरफ कुछ लोग किनारा भी कर लेंगे | इस महीने सोच समझ कर ही कोई बड़ा निर्णय लें कर्जा लेना अथवा देना परेशानी का सबब बन सकता है |
स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो जिन्हे अनिद्रा एवं ब्लड प्रेशर की परेशानी है उन्हें सावधान रहने की जरूरत है |  दाँतो मे तथा पाचन तंत्र में परेशानी हो सकती है |

उपाय हेतु तांबे के लोटे में गुड चावल डालकर प्रतिदिन सूर्य को जल चढ़ाएं |
किसी भी यात्रा से पहले कुत्तों को अवश्य कुछ न कुछ खाने को दें |
नौ कन्याओं को मीठे फल दान करें |

2)वृषभ राशि वालों को कोई नया कार्य मिलने के योग बन रहे हैं क्योंकि उनके 11 भाव से सूर्य गुजर रहे हैं कार्य क्षेत्र में तरक्की अथवा बोनस मिलने के योग बने हैं,बुध के कुंभ राशि में होने से मार्केटिंग जगत के लोगों को बड़ा लाभ होगा | 15 तारीख के बाद व्यवसायिक लोगों को विस्तार मिलने की संभावना है 21 तारीख पूर्णमासी के बाद जो नौकरी चाह रहे थे उन्हें नौकरी मिल जाएगी | आर्थिक स्थिति से देखे तो सूर्य के मीन राशि में जाने से आर्थिक क्षेत्र के द्वार खुल जाएंगे,11 तारीख के बाद किसी विवाद से बचने की योग बन रहे हैं शादीशुदा लोगों को जीवन साथी का अच्छा सहयोग मिलेगा विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई लिखाई में ध्यान लगा पाएगा | राशि से 11वे बुध और शुक्र की युति परिवार में शोक का माहौल बढ़ाएगी एक तरफ संतान से रिश्ते अच्छे होंगे तथा समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी महीने के मध्य में एक तरफ इनका लाभ बढ़ेगा तो दूसरी तरफ खर्चे भी खूब होंगे |
शनि बृहस्पति केतु की युति अचानक कोई बड़ा लाभ बता रही है लंबी यात्रा हो सकती है महीने के अंतिम सप्ताह में लाभ अचानक बढ़ जाएगा क्योंकि तब वृश्चिक राशि में बृहस्पति वापस आ जाएंगे और वह बुध और शुक्र को देख रहे होंगे यह असाधारण स्थिति जातक को बड़ा लाभ दिलाएगी सरकारी लोग भी आपको मदद दे सकते हैं | दूर के शहर या विदेश संबन्धित कार्यों में अत्याधिक सफलता मिलेगी जब बृहस्पति वक्री होकर वृश्चिक मे लौटेंगे तो थोड़ा सा गृहक्लेश भी होगा |
स्वस्थ्य मे देखे तो मंगल के आपकी राशि में होने से रक्तचाप संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं नियमित रूप से व्यायाम करना अथवा घूमना अच्छा रहेगा | मंगल शनि का षडाष्टक योग बना हुआ है जिस कारण वाहन धीमी गति से चलाना आवश्यक रहेगा यात्रा में थकान होगी |

उपाय के तौर पर बुधवार के दिन पालक का दान करना लाभदायक रहेगा तथा शनिवार के दिन पीपल वृक्ष के नीचे चौमुखी दिया जलाना लाभकारी रहेगा |

3)मिथुन राशि वालों को यह महीना विशेष परिणाम देने वाला है क्योंकि दूसरे सप्ताह में बृहस्पति धनु राशि में पहुंचकर तथा बाद में वक्री होकर लौटेंगे वही आखरी दिनों में शनि भी वक्री होंगे जिससे महत्वपूर्ण कार्यो मे भागदौड़ बढ़ेगी जिससे तनाव भी बदेगा यह दोनों ग्रह आपके निजी जीवन को भी बहुत प्रभावित करेंगे जिससे वैवाहिक जीवन का सुख बढ़ जायेगा परंतु यदि दांपत्य जीवन में कोई विवाद है तो अचानक यह विवाद बढ़ जाएगा ऐसे में आपको अपने व्यक्तित्व में बदलाव करने की आवश्यकता होगी |
व्यवसायिक दृष्टि से देखें तो आर्थिक गतिविधियों में सुधार होने लगेगा जिससे आप किसी भागीदारी की और बढ़ेंगे और आपकी दैनिक आय बढ़ जाएगी,सूर्य देव अचानक लाभ देना चाहते हैं जिससे आप भूमि वाहन व सुख सुविधाओ की प्राप्ति कर सकते हैं |
राशि से दशम शुक्र और बुध व्यापार विस्तार के साथ साथ यात्रा भी करवाएंगे परंतु बुध के वक्री होकर वृश्चिक राशि में जाने से आर्थिक खर्च बढ़ जाएगा जिससे आपको कर्ज लेना पड़ सकता हैं |
जीवन साथी से सामान्य मतभेद होते रहेंगे संतान के लिए समय सुधार भरा हो रहा है उनका यश बढ्ने के योग हैं | यदि आप नौकरी करते हैं तो बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे व आपकी भूमि भवन या वाहन की सुविधा बढ़ेगी |
स्वस्थ्य मे खानपान का स्तर अच्छा रहने के कारण कोई परेशानी नहीं आएगी परंतु माता-पिता का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है तथा आप मानसिक दबाव की स्थिति में आ सकते हैं कार्यों में अधिकता थकावट दे सकती है मसालेदार भोजन से परहेज करना लाभदायक रहेगा |


पाय - कुष्ठ रोगियों को अन्नदान करना लाभदायक रहेगा,हल्दी मिला दूध पीना विशेष तौर से लाभदायक रहेगा | मंगल के बारहवें भाव से गुजरने से सात्विक भोजन करना लाभदायक रहेगा कुछ भी खाने पीने से पहले सावधानी रखें अन्यथा पेट संबंधी विकार होने की समस्या बन सकती है |

कोई टिप्पणी नहीं: