गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

फूल व उपहार



हम अक्सर अपने दोस्तो,रिश्तेदारों को फूलो का उपहार देना पसंद करते हैं पर इन फूलो के उपहार देने के पीछे क्या आश्रय छुपा होता हैं हम मे से बहुत से लोग नहीं जानते हैं बस जानते हैं तो इतना की अगर कोई किसी को लाल गुलाब उपहार मे देता हैं तो वह उसका प्रेम पाना चाहता हैं या वह उससे अपने प्यार का इजहार करना चाहता हैं |

आइए देखते है की फूलो के इन उपहारो के पीछे क्या क्या मतलब छुपा होता हैं |

ओरकिड्स – यह फूल निस्वार्थ प्रेम को दर्शाता हैं यह फूल खासतौर से अपनी माँ को भेंट किए जाते हैं |

ओरिएंटल लिली - यह फूल अपने से बड़ो को आभार या सम्मान प्रकट करने के लिए दिया जाता हैं |

ट्यूलिप - किसी को बधाई या प्रोत्साहन देने के लिए इस फूल को दिया जाता हैं |

फ़ौरसिथिया - यह फूल घर आए मेहमान का स्वागत करने के लिए दिया जाता हैं |

कोर्नशन – यह फूल सदभावना का प्रतीक हैं जो अपने दोस्तो व रिश्तेदारों को किसी भी खुशी के मौके पर दिये जा सकते हैं |

मिनी एन्थूरियम – यह फूल अपने परिजन के यहाँ गृह प्रवेश होने पर तोहफे के रूप मे दिये जाते हैं |

डेज़ी - यह फूल माफी अथवा क्षमा मांगने हेतु दिये जाते हैं |

मैरीगोल्ड - किसी दुख भरे मौके मे यह फूल दिये जाते हैं |

गुलाब-लाल – प्रेम का प्रतीक |

पीला - दोस्ती का प्रतीक |

गुलाबी-विश्वास का प्रतीक |

सफ़ेद - शांति व ईमानदारी का प्रतीक |

नारंगी - अपने से ऊंचे पद वाले व्यक्ति को प्रशन्न करने के लिए दिया जाता हैं |


कोई टिप्पणी नहीं: