रविवार, 6 अगस्त 2023

द्वादशांश द्वारा अनिष्ट निर्धारण का सटीक समय

 


आप इस पोस्ट को विडियो के रूप मे भी देख सकते हैं नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करे |

द्वादशांश द्वारा अनिष्ट निर्धारण का सटीक समय  

जन्म कुंडली का अष्टम भाव स्वामी अर्थात अष्टमेश देखें |

इस अष्टमेश को द्वादशांश कुंडली में देखें |

जब भी द्वादशांश कुंडली मे इस अष्टमेश को गोचर मे राहु प्रभावित करेगा अर्थात इस अष्टमेश से राहू 1,3,7,10 भाव पर गोचर करेगा तब जातक विशेष को भयंकर कष्ट मिलेगा अथवा उसकी मृत्यु हो जाएगी |

1)अमिताभ बच्चन की पत्रिका में अष्टमेश बुध द्वादशांश में मिथुन राशि में है 26/7/1982 को दुर्घटना वाले दिन गोचर में राहु मिथुन राशि में ही था |

2)राजीव गांधी जी 20/8/1944 8:11 मुंबई सिंह लग्न की पत्रिका में अष्टमेश गुरु द्वादशांश में धनु राशि का है मृत्यु के दिन 21 मई 1991 को राहु धनु राशि में ही था |

3)22/11/1975 1:10 बरेली में जन्मी इस जातिका की पत्रिका में कुंडली का अष्टमेष गुरु द्वादशांश में वृश्चिक राशि में है इन्हें 27/8/2012 को हार्ट अटैक आया उस समय राहु वृश्चिक राशि में ही गोचर कर रहा था |

4)बीवी रमन जी की पत्रिका में अष्टमेश बुध द्वादशांश में मकर राशि में हैं,मृत्यु के दिन 20/12/1998 को राहु कर्क राशि में ही गोचर कर रहा था |

5)गांधी जी की पत्रिका में अष्टमेश शुक्र द्वादशांश में कर्क राशि में है मृत्यु के समय राहु उससे दसवें भाव अर्थात मेष राशि में था |

6)संजय गांधी जी का अष्टमेष सूर्य द्वादशांश में तुला राशि में है मृत्यु के समय राहु इससे दसवें अर्थात कर्क राशि में था |

7)चंद्रशेखर जी का अष्टमेश मंगल द्वादशांश में सिंह राशि में है मृत्यु के समय राहु इससे सप्तम भाव अर्थात कुंभ राशि में था |

यदि कुंडली का अष्टमेष शनि हो तब द्वादशांश में शनि जहां हो वहां से राहु का गोचर तीसरे,7वे या 10वे होगा तब कष्ट मिलेंगे |

आइए अब कुछ उदाहरण देखते हैं |

1)इंदिरा गांधी जी की पत्रिका में कुंडली का अष्टमेश शनि है जो दवादशांश में ग्यारहवें भाव में मीन राशि में है मृत्यु के दिन 31-10-1984 को राहू वहां से तीसरे भाव वृषभ राशि में था |

2)मुरारजी देसाई की पत्रिका में भी कुंडली का अष्टमेष शनि द्वादशांश में सिंह राशि का है मृत्यु समय राहु तुला राशि में था |

3)स्टीव जॉब्स 24/2/1955 16:15 सेन फ्रांसिस्को कर्क लग्न की पत्रिका में जन्मकुंडली का अष्टमेश शनि द्वादशांश में कन्या राशि में है मृत्यु के दिन 5/10/2011 को राहु वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा था |

4)नेहरू जी का अष्टमेष शनि द्वादशांश मे धनु राशि में है मृत्यु समय राहू उससे सातवें भाव में था |

5)सद्दाम हुसैन का अष्टमेश शनि द्वादशांश मे वृषभ राशि में है मृत्यु के समय राहु उससे दसवें भाव में था |

6)डायना की पत्रिका में अष्टमेष द्वादशांश में कुंभ राशि में है मृत्यु के समय राहु इससे सप्तम भाव सिंह राशि में था |

कोई टिप्पणी नहीं: