सोमवार, 17 जुलाई 2023

उच्च गुरु के अशुभ फल

पुराणों में उच्च गुरु के अशुभ फल इस प्रकार से वर्णित हैं :-

जन्म लग्ने गुरुश्चैव, रामचंद्रो वनेगतः !

तृतीयं बलि पाताले, द्विलोकेन त्यक्तयेत !!

चतुर्थे दुर्गति हरिश्चंद्रः, डोम हस्तेगतः!

षष्टे द्रोपदी चीरहरणंच हंति रावण अष्टमे !

दशमे दुर्योधनः हंते, द्वादशे पांडव वनागतम्‌ !!

अर्थात - बृहस्पति के लग्न में विद्यमान होने पर, रामचन्द्रजी को वन जाना पड़ा ! 

तृतीय भाव के गुरू होने पर बलि का राजपाट चला गया और पाताल जाना पड़ा ! 

चतुर्थ भाव में अकेले वृहस्पति के होने पर राजा हरिश्चन्द्र की दुर्गति हो गयी और चांडाल के हाथ बिकना पड़ा ! 

छठे भाव के बृहस्पति के कारण द्रोपदी का चीरहरण हुआ, और आठवें भाव के गुरु के कारण रावण मारा गया ! 

दसवें भाव में बृहस्पति के होने पर दुर्योधन का वध हुआ और बारहवें भाव में बृहस्पति के होने पर पांडवो को राजपाट से हाथ धोकर वन जाना पड़ा ! 

इस प्रकार अत्यन्त सौम्य ग्रह होते हुए भी बृहस्पति बुरा फल ही देते हैं, इसीलिए कहावत प्रचलित है कि - "जँह जँह पांव पड़ै संतन कै, तंह तंह होवे बंटाधार !"

कोई टिप्पणी नहीं: