बहुत कम लोग इस बारे में जानते होंगे कि वृक्षों के पत्ते भी विभिन्न प्रयोगों में चमत्कारिक रूप से काम करते है । जो लाभ हमें वृक्ष देते हैं, वही लाभ हमको वृक्ष के पत्ते भी दे सकते है । यहाँ पर हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे है जिनसे आप जान सकेंगे कि हम किस वृक्ष के पत्ते से क्या लाभ ले सकते है |
पत्ता लाने की
विधि - किसी शुभ समय में स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें । वृक्ष के नाम से सिद्ध कच्ची सुपारी,गुलाल,रोली,चावल,फूल एवं प्रसाद के साथ टीप लेकर वृक्ष के
पास जाये । प्रणाम कर वृक्ष का पूजन करें और कहे कि हे वनस्पति देव, मैं आपकी शरण में आया हूं तथा आप मेरा
(अपने कार्य को बोलें) कार्य सिद्द करने की
कृपा करें । इस निवेदन के बाद पत्ता तोड लायें ।
यहां पर आपको यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि किस पत्ते
का किस प्रकार से प्रयोग करके क्या लाभ लिया जा सकता है |
1)आश्लेषा नक्षत्र में बरगद के पत्ते को
लाकर भण्डार घर में रखने से भण्डारगृह कभी खाली नहीं होता है ।
2)भरणी
नक्षत्र में दर्भ लाकर उसे अनाज के भंडार में रखने से तथा पानी में डालने से अनाज
में कमी नहीं आती है । जिस कुयें का जल खारा हो अथवा कम हो तो उसमें दर्भ का पत्ता
डालने से पानी मीठा हो जाता है और कुआं भी नहीं सूखता है ।
3)पुष्य
नक्षत्र में बरगद के पत्ते का लाकर उस पर “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” लिखकर अपने
धन रखने के स्थान पर रखने से आर्थिक समस्या का समाधान होता है ।
4)पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में करंज के
पत्ते लाकर पास रखने से अदालती कार्य में सफलता मिलती है ।
5)रोहिणी नक्षत्र में बेल पत्र लाकर जेब
में रखने से अथवा आलमारी में रखने से दरिद्रता दूर होती है ।
6)आर्द्रा नक्षत्र में आम के पत्ते लाकर खेत में दबाने से फसल
को हानि देने वाले जीव - जन्तुओं का नाश होता है और फसल भी अधिक होती है ।
7)यदि आपकी आय में कमी आ गई है तो आश्लेषा नक्षत्र में बहेड़ा
का पत्ता लाकर गल्ले अथवा आलमारी में रखने से आय में वृद्धि होती है ।
8)व्यापार में अधिक लाभ लेने के लिये अनुराधा नक्षत्र में
नींबू के पत्ते रखने से व्यापार उन्नति करने लगता है ।
9)श्रवण नक्षत्र मे
अंगूर के पत्ते लाकर अपने पास रखने से
सामने वाला व्यक्ति प्रभावित
होता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें