सोमवार, 2 जनवरी 2023

शनि का कुम्भ राशि परिवर्तन (सिंह राशि)

सिंह राशि वालों के लिए 17 जनवरी से शनि का यह गोचर सप्तम भाव में होगा तथा इनके नवे,पहले व चौथे भाव को प्रभावित करेगा | इस राशि के जातक के लिए शनि आठवीं और सातवें भाव के स्वामी माने जाते हैं इस सप्तम भाव को मारकेश के रूप में भी देखा जाता है । शनि के ऐसे गोचर करने से आपके दांपत्य जीवन में कुछ कठिनाइयां आ सकती है या आपके प्रेम संबंध के बीच अनबन की स्थिति बन सकती हैं। इस समय में आप अपनी पत्नी के सेहत पर विशेष ध्यान दें । 

शनि के कुम्भ राशि में रहने के दौरान आपके जीवन का फोकस एरिया आपकी मैरिज बिजनेस पार्टनरशिप और आपका स्वास्थ्य होगा | यदि आप रोजगार में हैं तो उपलब्धियां लगातार मेहनत करने से ही आपके पास आएंगी यह गोचर काम से संबंधित यात्रा संभावना भी लाएगा आपके लिए स्थानांतरण भी संभव है आपको अपनी वजह से अपने जीवनसाथी से दूर रहना पड़ सकता है अगर आप अभी बिजनेस में हैं तो अगले दो साल नहीं भी हो सकते हैं आपके लिए उत्तम समय है । साझेदार परेशानी का कारण बन सकते हैं और अपने वित्त का ध्यान रखें । इस समय आपको लग सकता है कि भाग्य वास्तव में नहीं है अगर आप शादी करने की सोच रहे हैं तो यह गोचर आपकी शादी करवाएगा यदि आप पहले से ही शादीशुदा हैं और अपनी शादी को बचाना चाहते हैं या काम करना चाहते हैं आपकी शादी के लिए यह सभी तरह के मतभेदों से बचने के लिए महत्वपूर्ण होगा और जीवनसाथी से अनबन के अतिरिक्त जीवनसाथी के स्वास्थ्य की भी चिंता हो सकती है आप में से कुछ लोगों के लिए कभी-कभी घरेलू शांति की कमी महसूस होगी और आध्यात्मिकता का सहारा लेने से कुछ भावनात्मक स्थिरता प्राप्त करने में मदद मिल सकती है पढ़ाई या धार्मिक कारणों से लंबी यात्रा के योग बनेंगे, हालाँकि कुछ कठिनाइयाँ हो सकती हैं यात्रा के दौरान आपको स्वास्थ्य में ध्यान देने की आवश्यकता होगी |

अगले दो वर्षों में खनिज विटामिन की कमी आपको थका हुआ महसूस करा सकती है दिल का ख्याल रखें और भावनात्मक उतार-चढ़ाव में एक स्वस्थ दिनचर्या बनाने की कोशिश करें  अपने आलस को त्याग कर अपने काम पर ध्यान दें । जीवन मे और विलंब न करें यह एक गोचर है जो वास्तव में आपको परिवार के करीब करा सकता हैं आपको  करीब - करीब हर करीबी रिश्ते यानी माता - पिता, जीवनसाथी और स्वयं पर स्वास्थ्य का ध्यान देने की आवश्यकता होगी | मई और जून 2023 की शुरुआत इस बात से सावधान रहें कि आपको किस तरह की सलाह मिल रही है इस डेढ़ महीने के दौरान कोई भी सलाह फायदेमंद नहीं हो सकती है सितंबर और अक्टूबर के लंबे समय के महीनों में भी देखभाल की आवश्यकता होगी जीवन में कोई शॉर्टकट न अपनाएं और धैर्य रखें कोर्ट कचहरी के मामलों से भी दूर रहें यहां कर्ज लेना सिंह राशि के लिए बहुत ही कारगर टोटका है अपने अहंकार को जितना हो सके कम रखें शनि को अहंकार बिल्कुल पसंद नहीं है शनि आपके सप्तम भाव से लग्न को देखते हुए आएंगे  ध्यान रखे यदि आप अधिक विनम्र रहेंगे तो बहुत सी चीजें आपके लिए आसान हों जाएंगी |

उपाय - सिंह राशि के शनिवार को शाकाहारी भोजन करने का प्रयास करें

कोई टिप्पणी नहीं: