रविवार, 8 जनवरी 2023

माघ मास मकर संक्रांति

मकर संक्रान्ति ( 14 जनवरी से 12 फरवरी, सन् 2023 ई. तक )

मकर संक्रान्ति कालीन गोचर ग्रहस्थिति फल

लग्न में मकरस्थ शनि सूर्य एवं शुक्र का मेल भयंकर प्राकृतिक आपदा का सूचक है । कुछ उ. भारतीय प्रान्तों,सीमाप्रान्तों एवं किसी मुस्लिम राष्ट्र में भारी परेशानी एवं हत्याकाण्ड सम्भव है । महंगाई पर कण्ट्रोल करना कठिन होगा । कुछ प्रान्त उग्रवाद जन्य जनधन हानि ग्रस्त रहें । चावल, घी, चना, गुड़ तेज रहेंगे ।

मकर संक्रान्ति प्रवेशकाल 14 जनवरी, सन् 2023 ई. को 20 घं. 43मि.

माघ मास में प्रत्येक राशि के लिए शुभाशुभ फल

मेष - रोगभय, अर्थलाभ होकर वृथा खर्च, बन्धुसुख, सम्पत्ति विवाद, सन्तान सुख, नई योजना से लाभ, स्त्री पक्ष से चिन्ता, कारोबार में बाधा आए । जनवरी मास की 18, 19, 26,27 तथा फरवरी की 4, 5, 6 तरीखे अशुभ रहेगी |

वृष – कफ वायु विकार, आर्थिक स्थिति कमजोर, मित्रों से मदद मिले, सन्तान पक्ष शुभ, नई योजना से लाभ, स्त्री कष्ट । जनवरी की 20, 21, 28, 29 तथा फरवरी की 7, 8 तरीखे अशुभ रहेगी

मिथुन - बिगड़े काम बनेंगे, कर्ज सिर चढ़े, जमीन - जायदाद लाभ, स्त्री/सन्तान को कष्ट, कार्यान्तर का विचार । जनवरी की 22, 23, 30, 31 तथा फरवरी की 1, 9, 10, 11 अशुभ रहगे

कर्क - गुप्त चिंता, शूगर से कष्ट, आर्थिक स्थिति सुधरे, निजी - जनसुख, यात्रा में कष्ट, कार्यान्तर से लाभ होगा । जनवरी की 15, 16, 17, 24, 25 तथा फरवरी की 2, 3, 12 अशुभ हैं

सिंह - सेहत ठीक, धनलाभ, खर्च अधिक हो, मित्र - बन्धुकष्ट, स्त्रीसुख, नई योजना में बाधा, कारोबार कमजोर रहे । जन. 18,19,26,27 तथा फरवरी 4, 5, 6 अशुभ ।

कन्या – कफ – वायु विकार, अर्थलाभ होकर हानि हो, निजी जनों से अनबन, स्त्रीपक्ष से लाभ, कारोबार पूर्ववत् रहेगा जनवरी की 20, 21, 28, 29 तथा फरवरी की 7, 8 अशुभ ।

तुला - उदरविकार, आय से व्यय अधिक हो, सन्तानपक्ष ठीक, स्त्रीकष्ट, कार्यान्तर से लाभ हो । जन. 22,23,30,31 तथा फरवरी की 1, 9, 10, 11 अशुभ ।

वृश्चिक - सेहत बिगड़े, धनलाभ, बन्धुसुख, शत्रु प्रबल, सम्पत्तिलाभ, कारोबार में प्रगति हो । जनवरी की 15,16,17, 24, 25 तथा फरवरी की 2, 3, 12 अशुभ |

धनु – धन लाभ होकर हानि भय, निजीजन - सहयोग, सन्तानपक्ष से परेशानी, सम्पत्ति लाभ की योजना, स्त्रीपक्ष से मदद हो । जन. 18, 19, 26, 27 फरवरी की 4, 5, 6 अशुभ |

मकर - सेहत ठीक, धनलाभ अच्छा हो, मित्र से अनबन, सन्तानसुख, स्त्रीकष्ट, कार्यान्तर से लाभ हो । जनवरी की 20, 21, 28, 29 तथा फरवरी की 7, 8 अशुभ ।

कुम्भ - सेहत ठीक रहे, अर्थलाभ होकर हानिभय, मित्र-बन्धुकष्ट, स्त्री एवं सन्तानपक्ष शुभ, आय से व्यय अधिक हो । जनवरी की 22, 23, 30, 31 तथा फरवरी की 1, 9, 10, 11 अशुभ ।

मीन - रोगभय, राजपक्ष से भय, आर्थिक संकट, बड़े भाई - बन्धु से सहयोग मिले, स्त्री को वायुरोग से कष्ट, कारोबार ठीक रहे। जनवरी की 15, 16, 17, 24, 25 तथा फरवरी की 2, 3, 12 तरीखे अशुभ रहेगी |

 

कोई टिप्पणी नहीं: