तुला राशि का शनि आपके पंचम भाव में गोचर करेगा जिससे इस राशि वालों का सातवा,11वा व दूसरा भाव प्रभावित होगा साथ ही इस राशि के जातकों को शनि की ढैय्या से छुटकारा मिल जाएगा । शनि अब चतुर्थ भाव से बाहर होंगे और यह आपके लिए कुछ राहत लाएगा | इस राशि के जातक के लिए शनि राजयोग कारक माने जाते हैं । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि की मकर राशि इस तुला राशि से केंद्र में तथा कुंभ राशि त्रिकोण में होने के कारण इन राशि के जातकों को शुभ फल प्राप्त होता है वैसे भी शनि शुक्र के मित्र माने जाते हैं |
आप पिछले दो वर्षो मे जीवन में कुछ तेज परिवर्तन से गुजरे हैं और अगले दो साल के लिए आपके जीवन का मुख्य क्षेत्र आपका विवाह होगा | यदि आपके पास रचनात्मक और कलात्मक क्षेत्र में कोई व्यक्ति है तो आप उसे अपने बच्चों की तरह रचनात्मकता व तकनीकी डिजाइनिंग मे भेज सकते हैं | लेखकों और कंटेंट राइटर्स के लिए भी यह एक अच्छा समय है आपके पंचम भाव में शनि का अपनी श्रेष्ठ राशि में होना आपको सब कुछ प्राप्त कर लेने के लिए कह रहा है जीवन में कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले सोच - समझकर निर्णय लें, अपनी बुद्धिमता, विवेक का इस्तेमाल करें | जहां तक पैसों की बात है तो सभी फैसले सोच - समझकर लें, जल्दी पैसा बनाने वाली योजनाओं में निवेश न करें, चाहे वे कितनी भी आकर्षक क्यों न हों ,मित्र मंडली के साथ मित्रता देखें, जो सामने से थोड़ा सा दिखता है, उसकी आवश्यकता होगी,नौकरी बदलने की संभावना प्रबल है, आप में से कुछ अपने माता-पिता अथवा परिवार का पेशा अपना सकते हैं |
यह भी संभव है कि शनि का यह गोचर आपका ध्यान अपने बच्चों पर लाए यदि आपके पास अभी तक कोई बच्चा नहीं है, तो आपको एक बच्चा मिल सकता है वे जीवन में अच्छा करेंगे और इसके लिए कड़ी मेहनत करेंगे, हालाँकि आपके बीच कुछ मतभेद हो सकते हैं उनका स्वास्थ्य भी चिंता का कारण बन सकता है आप स्वयं अपनी पढ़ाई में अपना सारा प्रयास लगा कर काम करे, विकर्षणों से बचने की कोशिश करें |जनवरी का समय प्रेम में पड़े लोगों के लिए कुछ मानसिक चिंताएँ देकर परेशान कर सकता है जहां तक रिश्तों का संबंध है, आगे चलकर पार्टनर के साथ कुछ दूरी हो सकती हैं | अपनी पत्नी की सेहत का ध्यान रखें ।
यदि आप साझेदारी में काम करने की सोच रहे हैं,तो यह समय आपके लिए अच्छा है । जीवनसाथी या परिवार से प्यार प्राप्ति के लिए यह गोचर वास्तव में उतना अच्छा नहीं है | आपके लिए मई के महीने से मध्य जून तक के साथ सौहार्द बनाए रखने के लिए अत्यधिक सावधानी बरतें यदि आप उनके साथ व्यवसाय में हैं तो जीवनसाथी और व्यावसायिक साझेदार इस दौरान कुछ उथल-पुथल रहेगी | सितंबर और अक्टूबर 2023 के महीनों मे सभी मामलों से जुड़ी कठिनाईया अपने आप दूर हो जाएंगी |
उपाय –
धन संबंधी कोई बड़ा निर्णय ना ले |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें