बुधवार, 4 जनवरी 2023

शनि का मकर राशि परिवर्तन (कुम्भ राशि)

कुम्भ राशि - शनि आपके जन्म चन्द्रमा पर ही गोचर करेगा  जिससे इनका तीसरा,सातवां तथा दसवां भाव प्रभावित होगा | इस राशि के जातक के लिए शनि द्वादश और लग्न भाव के स्वामी माने जाते हैं।

इससे आपके लिए साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा आप किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं या कुछ लक्ष्यों की ओर लंबे समय तक आपने काम किया हैं तो इस चरण के दौरान सफलता का स्वाद चखने का समय आ गया  हैं दूसरी बात यह है कि मुख्य साढ़ेसाती होने से अध्यात्म का अभ्यास या मंत्र साधना आदि में दैवीय आशीर्वाद प्राप्त होने की संभावनाए बढ़ेगी | यह जीवन बदलने वाला अवसर होगा क्यूंकी इस समय आप का दिमाग पहले से ही तैयार है की भौतिकवादी जीवन में आप जो कुछ भी कर रहे हैं या चाह रहे हैं  शनि का यह गोचर मजबूत अंतर्निहित आध्यात्मिक धारा के रूप मे आप लोगो को प्रदान करेगा | आप ये जान पाएंगे की शनि की यह अवस्था आपके जीवन में क्या कर सकती है, आपके स्वस्थ्य के लिए यह कुछ नकारात्मक संकेत भी है पर सामान्य रूप से जो चुनौतियाँ हैं वे आपके लिए लाभकारी साबित होंगी  |

यदि आपकी खराब दशा चल रही है या आपका जन्म चंद्रमा या शनि आपको भारी नुकसान पहुंचा रहा है तो इस समय आप इसके बारे में ज्यादा महसूस नहीं करेंगे, कुछ मुद्दे होंगे जो आपके जीवन की दिशा को कुछ हद तक बदल देंगे लेकिन आप इन सभी को जीवन के एक हिस्से के रूप में लेते हैं जिससे जीवन के अतिरिक्त उत्तरदायित्व और मानसिक तनाव आप पर हमेशा रहता हैं ध्यान दें वर्ष 2023 में दूसरों के साथ आपका संचार बढ़िया रहेगा विनम्र स्पष्ट रहें और कोशिश करें कि जहां आपसे सलाह न मांगी जाए वहां सलाह न दें अगर आपके छोटे भाई-बहन हैं तो उनके साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की कोशिश करें | 

मई और जून के महीने में उनका स्वास्थ्य भी आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है मध्य जून तक समय काफी घटनापूर्ण रहेगा सितंबर और अक्टूबर में सावधान रहें साथ ही आपके विवाह और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य को इन दोनों में कुछ ध्यान देने की आवश्यकता होगी जीवनसाथी के साथ कलह और दूरी से बचने का प्रयास करें आप जिस दशा में चल रहे हैं, उसके आधार पर करियर या पेशे में बदलाव भी संभव है कोई बड़ी व्यावसायिक उपलब्धि या कुछ चुनौतियाँ सामने आ सकती हैं यदि आप नकारात्मक या अवसादग्रस्त विचारों को महसूस करते हैं तो ध्यान लगाएं और यदि संभव हो तो पेशेवर चिकित्सके संपर्क में रहें  | करीबी रिश्तेदार और दोस्तो को खुद से अलग न करें, यह चरण दिखाएगा कि आपका सच्चा मित्र कौन है |

उपाय – कभी कभार शनि वस्तुओ का दान करना लाभ प्रदान करेगा |

कोई टिप्पणी नहीं: