मकर राशि वालों से शनि 17 जनवरी को प्रथम भाव से दूसरे भाव में चला जाएगा जिससे इनका चौथा आठवां तथा ग्यारहवां भाव प्रभावित होगा | ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों के लिए शनि देवता लग्नेश और धन भाव के स्वामी माने जाते हैं। धन भाव में शनि के गोचर करने की वजह से कई आय के स्रोत बना सकते हैं। इस दौरान आपको नए काम करने के लिए परिवार से सहयोग मिल सकता हैं। जो विद्यार्थी गुप्त विद्या या ज्योतिष सीख रहे हैं, उन्हें शनि देवता की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है ।
इसी के साथ साढ़ेसाती अपने अंतिम ढाई सालो की और आगे बढ़ेगी जिससे आपको मानसिक तनाव से काफी हद तक राहत प्राप्त होगी आगे चलकर मन की बेचैनी और कुछ भावनात्मक रूप से भारीपन बना रहेगा जिससे अपने उद्देश्यों पर ध्यान केंद्रित करने में परेशानी हो सकती है इसलिए वांछित लाभ लक्ष्यों को आपके रास्ते में आने में देरी होगी आर्थिक रूप से आप अगले दो वर्षों में पैसा आते और जाते देखेंगे बचत उतनी नहीं हो पाएगी जितनी आप चाहते हैं करियर के लिहाज से आपको अक्टूबर 2023 तक अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे, इसके बाद चीजें सकारात्मक रूप से बदलेंगी आप कठोर शब्दों का प्रयोग करने या बहुत अधिक सीधी बात करने से बचें दूसरों के साथ बातचीत करने से नाइटपिकिंग और तर्क-वितर्क से बचें | जीवनसाथी से वैवाहिक जीवन में मधुर संबंध बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य की भी कुछ आवश्यकता होगी जहां तक आपकी खुद की सेहत का सवाल है तो ध्यान दें कि सही खाना खाने की कोशिश करें और सेहतवान बने रहने के लिए ताजा ही खाएं |
यदि आप किसी भी प्रकार की पुरानी
बीमारी या अवसादग्रस्तता की प्रवृत्ति से पीड़ित हैं यदि आप मांसाहारी भोजन और शराब पर
परहेज कर सकते हैं तो अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है शनिवार का दिन आपकी मदद करने वाला है, संभावना है कि आपको
किसी भी कारण से अपने परिवार से दूर स्थान पर या किसी विदेशी देश में आपको रहना
पड़ सकता है संपत्ति संबंधी मामला थोड़ा मुश्किल हो सकता है मध्य अप्रैल और मध्य जून 2023 के बीच
आपको दिल की देखभाल करने की आवश्यकता है इस अवधि के दौरान सितंबर और अक्टूबर के
महीनों में भी सीने से संबंधित समस्याएं होंगी सामान्य रूप से देखभाल की आवश्यकता है, जीवन के प्रति अपने दृष्टिकोण में
लचीला बने रहने का प्रयास करें | कभी कभार राहु पर शनि की दृष्टि आपके कामो
में
थोड़ी परेशानी ला सकती हैं । ऐसा होने पर आप क्रोध बिल्कुल ना करें ।
उपाय - हनुमान जी की पूजा करें,नित्य
हनुमान
चालीसा का पाठ करें | धन संकट
होने पर दूध का तिलक लगाए |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें