मेष राशि - मेष राशि वाले मकर
संक्रांति के दिन शुभ मुहूर्त में किसी जरूरतमंद को गुड़, मूंगफली के दाने एवं तिल का दान दें.
इससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होगा.
वृष राशि - सूर्यदेव की कृपा पाने के
लिए वृष राशि वालों को मकर संक्रांति के दिन आप सफेद कपड़ा, दही एवं तिल का दान करें.इससे सेहत तो
अच्छी
रहती ही है कानूनी समस्याओ से भी मुक्ति मिलती है.
मिथुन राशि - मिथुन राशि के व्यक्तियों
को मकर संक्रांति के दिन मूंग दाल, चावल एवं कंबल का दान करना चाहिए.ऐसा करने से जीवन में आने वाले संकट
टल जाते हैं,नौकरी एवं व्यापार के लिए भी
यह
दान शुभ फलदायी होता है |
कर्क राशि - कर्क राशि वालों को इस दिन
चावल, चांदी और सफेद तिल का दान करने से शुभ
फलों की प्राप्ति होती है. नौकरी में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिलती है |
सिंह राशि - तांबा, गेहूं का दान सिंह राशि वालों को मकर
संक्रांति के दिन करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती है
और चल रहे विवादों से मुक्ति मिलती है.
कन्या राशि - खिचड़ी, कंबल एवं हरे कपड़े का दान मकर संक्राति
के दिन कन्या राशि के लोगों के जीवन मे तनावों में कमी लाता है. सुख-समृद्धि बढ़ती है |
तुला राशि - तुला राशि वाले मकर
संक्राति के दिन किसी जरूरतमंद को सफेद वस्त्र, शक्कर एवं कंबल का दान दें. इससे
दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ती है और जीवन में सुख
सुविधा का आगमन
होता है.
वृश्चिक राशि - वृश्चिक राशि वालों को
अपने जीवन में खुशहाली,नौकरी और व्यापार में तरक्की के लिए
मकर
संक्रांति के दिन मूंगा, लाल
कपड़ा और तिल का दान किसी जरूरतमंद या गरीब को करना चाहिए.|.
धनु राशि - मकर संक्रांति के दिन धनु
राशि के व्यक्तियों को पीला कपड़ा, खड़ी हल्दी एवं गुड़ का दान करना चाहिए. ऐसा करने से सेहत अच्छी रहती
है और धन-धान्य का आर्शीवाद प्राप्त होता है.
मकर राशि - मकर संक्रांति के दिन सूर्य
को प्रसन्न करने और जीवन में बरकत व धन पाने के लिए मकर राशि वालों को काला
कंबल, तेल और तिल का दान करना चाहिए |
कुंभ राशि - परिवार में खुशियां के
आगमन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के कुंभ राशि के व्यक्तियों को इस दिन काला
कपड़ा, उड़द दाल, खिचड़ी व तिल का दान करना चाहिए |
मीन राशि - इस दिन मीन राशि वालों को विशेष रूप से
रेशमी कपड़ा, चने की दाल, चावल एवं तिल दान करना चाहिए. ऐसा
करने से सूर्य
की कृपा के साथ साथ हर क्षेत्र में विजय की प्राप्ति होती
है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें