मंगलवार, 3 जनवरी 2023

शनि का कुम्भ राशि परिवर्तन (वृश्चिक राशि)

वृश्चिक राशि वालों से शनि का यह गोचर चतुर्थ भाव में होगा जिससे इनका छटा, दसवां तथा पहला भाव प्रभावित होगा इस राशि के जातक के लिए शनि देवता तीसरे और चौथे भाव के स्वामी माने जाते हैं | 17 जनवरी को शनि आपके चतुर्थ भाव में चला जाएगा और 29 मार्च 2025. तक वही रहेगा शनि के इस तरह गोचर करने से वृश्चिक राशि के जातक की कुंडली में शनि ढैया बनकर आ जाएंगे | 

शनि का यह गोचर आपके जीवन मे बड़ा  बदलाव लाएगा और अगले 2 सालो में आपके अनुभव में कुछ बेचैनी और चिंता भी विकसित होगी यह आपको अपना निवास कार्य बदलने या किसी स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए प्रेरित कर सकता है आपके घर में किसी तरह का निर्माण कार्य हो सकता है | स्वास्थ्य के लिहाज से पेट और पाचन तंत्र संबंधी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं  नौकरी के मोर्चे पर भी आपको सावधान रहने की ज़रूरत है, आपको इसे बनाए रखने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने की ज़रूरत है | अपने बॉस के साथ हर तरह के विरोध से बचें, कार्यस्थल पर स्थानांतरण की भी संभावना है | आप में से कुछ के लिए यदि आप अपने कोई पेशा करते हैं और आपकी लाभकारी दशा चल रही हैं तो यह गोचर आपके लिए लाभदायक सिद्द होगा आपको पेशेवर उन्नति के साथ-साथ वित्त को भी सावधानी से संभालने की आवश्यकता होगी, आमदनी में रुकावट आ सकती है, कोई बड़ा ख़र्च करने से पहले थोड़ा सोच-विचार करें | यदि कोई मुकदमा चल रहा है तो अगले दो वर्षों में समाप्त हो सकता है लेकिन किसी नए मुकदमे में बिल्कुल न पड़ें आप हर तरह के विवाद और मतभेद से बचे तो बेहतर होगा, दूसरों के साथ घर पर हो या कार्यस्थल पर किसी से बहस आदि मे ना पड़े | 

माता - पिता दोनों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी, माता से मतभेद हो सकते हैं आपके पारिवारिक जीवन में कलह आ सकती है । साथ ही मई के महीने से जून 2023 के मध्य तक यदि हो सके तो शांत और सतर्क रहें आपकी या आपके माता-पिता को स्वास्थ्य संबंधी समस्या इस दौरान नज़रअंदाज़ न करें संपत्ति संबंधी मामलों से भी बचें । आपके साथ निकट संबंधी और महत्वपूर्ण मित्र अच्छे संबंध बनाकर रखेंगे तथा वो कुछ ऐसा नहीं करेंगे जिससे आपका कोई नुकसान हो | इस दौरान आपकी कोई भी कीमती सामान चोरी हो सकती है । इस समय में आपके शत्रु भी सक्रिय हो जाएंगे । कार्य में देर होने की वजह से आपका मन चिड़चिड़ा बना रहेगा ।

उपाय - हनुमान चालीसा का पाठ करें और मांसाहार से परहेज करें और शनिवार को शराब ना पिये |

कोई टिप्पणी नहीं: