मंगलवार, 3 जनवरी 2023

शनि का कुम्भ राशि परिवर्तन (धनु राशि)

धनु राशि वालों से शनि का यह गोचर तीसरे भाव में होगा जिससे इनका पांचवा नवा तथा बारवा भाव प्रभावित होगा | इस राशि के जातक के लिए जहां शनि धन और पराक्रम भाव के स्वामी माने जाते हैं वही शनि तीसरे भाव में बलवान होकर जातक को शुभ परिणाम देते देखे गए हैं । 17 जनवरी को आप धनु राशि वाले पूरी तरह से शनि साढ़ेसाती से बाहर आ जाएंगे  शनि आपके तीसरे भाव में चला जाएगा और 29 मार्च 2025 तक वहीं रहेगा अब आपको शनि देव की असीम कृपा प्राप्त होने वाली है। आपको भाग्य और गुरु का सहयोग मिलने वाला हैं। आपका साहस और पराक्रम और भी बढ़ने वाला है ।  साढ़े सात साल की कड़ी परीक्षा के बाद यह आपके लिए नया जन्म लेने का समय होगा जीवन में नए उत्साह और आत्मविश्वास के साथ पहल करें आप जो कुछ भी अभी शुरू करेंगे, वह भविष्य में अच्छे परिणाम देगा नए पेशेवर अवसर आपके रास्ते में आएंगे । 

यह कोई भी कार्य शुरू करने का एक अच्छा समय है यदि आप कोशिश करेंगे तो आप प्रौद्योगिकी क्षेत्र में,वैज्ञानिक क्षेत्रों में, मीडिया,विज्ञापन या लेखन के क्षेत्र में असाधारण रूप से अच्छा काम कर पाएंगे | आज के हालात में आपको नौकरी के नए प्रस्ताव मिलेंगे रोजगार प्राप्ति मे में आपकी जानकारी और टू द प्वॉइंट कम्युनिकेशन आपके लिए मददगार साबित होगा,सफलता से आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी संपत्ति का मामला आपके लिए सकारात्मक रहेगा । आप में से कुछ लोग संपत्ति खरीद सकते हैं | जीवन के कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ आपको सावधान रहने की आवश्यकता है | अपने माता - पिता के स्वास्थ्य की अच्छी तरह से देखभाल करें, दूसरी बात अगर आपके बच्चे हैं अथवा आप संतान जन्म के विषय मे सोचते हैं तो यह गर्भ धारण करने का अच्छा अवसर हैं परंतु इसमे आपको अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की आवश्यकता होगी  उसके लिए मध्य अप्रैल से मध्य जून 2023 तक का समय अच्छा नहीं है यदि आप गर्भवती स्त्री हैं तो इस समय सावधान रहें सितंबर और अक्टूबर के महीने अशुभता लिए हुये होंगे | 

यदि आप प्रेम संबंध में हैं तो आपको संबंधो की देखभाल की आवश्यकता है, इन दोनों महीनो के दौरान किसी भी तरह के वाद विवाद से बचने की कोशिश करें | आर्थिक रूप से आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन यदि आप स्टॉक या शेयरों में निवेश करते हैं तो अतिरिक्त सावधान रहने के ज़रूरत हैं, छोटी और लंबी दोनों तरह की यात्रा होगी | यदि आप पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है और आपको कठिन परिश्रम करने की भी आवश्यकता है, अलग-अलग चीजों से विचलित न होने का प्रयास करें मोबाइल गेम्स जैसी चीजो और सोशल मीडिया आदि से जितना हो सके दूर रहे  योग्य धनु राशि के जातको के लिए विवाह होने की भी प्रबल संभावना है |

उपाय – किसी विशेष उपाय की आवशयकता नहीं हैं |

कोई टिप्पणी नहीं: