सोमवार, 2 जनवरी 2023

शनि का कुम्भ राशि परिवर्तन (कन्या राशि)

कन्या राशि वालों के लिए शनि का यह गोचर छठे भाव से होगा तथा 8वे,12वे व 3रे भाव को प्रभावित करेगा | इस राशि के जातकों के लिए शनि देवता पंचम और छठे भाव के स्वामी माने जाते हैं । शनि आपके छठें भाव से ही गोचर करने वाले हैं । ज्ञात रहे की शनि का छठा भाव बेहद शुभ माना जाता है । अब कन्या राशि वालो के लिए अगले दो वर्षों में शनि का यह एक अच्छा गोचर है कानूनी मामलों में जीतने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं को क्रैक करने के लिए बहुत अच्छा समय रहेगा और नौकरी के लिए आप में से कुछ के लिए अपनो से दूर नौकरी करने के अवसर व नौकरी में उन्नति मिल सकती है या आपको किसी बड़ी कंपनी से नौकरी मिलने का ऑफर भी आ सकता हैं । इस तरह गोचर करने से आपके शत्रुओं का नाश होगा । 

यदि आप अपना नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो चिकित्सा कानून मध्यस्थता से संबंधित उद्योग - धंधों में आपकी आय अच्छी रहेगी, आप पुराने कर्जे चुकाने में भी सफल रहेंगे आपके पास संपत्ति खरीदने या घर बनाने का यह एक अच्छा समय होगा आप जीवन और अपने करियर में भी सभी विरोधों को खत्म करने जा रहे हैं आपको अपने प्रतिस्पर्धियों और शत्रुओं पर बढ़त हासिल होगी और आने वाले दो साल भी आपके लिए अच्छे रहेंगे | नए कौशल विकास के लिए यदि आप ऐसे किसी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं तो अभी करें  | आपके लिए दांपत्य जीवन मध्यम दिखाई दे रहा है क्योंकि इस गोचर के कारण हो सकता है मई के महीने में जून के मध्य तक परेशान करने वाली कोई घटना  घटे जो पारिवारिक संयुक्त वित्त विरासत बीमा या कर से संबंधित हो सकती है अगर आपकी शादी में कोई समझौता नहीं हुआ है तो इस अवधि में हो सकता है | इसी तरह सितंबर और अक्टूबर के महीनों में देखभाल की जरूरत होगी सामान्य तौर पर आपके परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे, हालाँकि आपके छोटे भाई-बहनों के स्वास्थ्य के साथ संबंधों में कुछ परेशानी आ सकती है उनके साथ या आपके पड़ोसियों के साथ भी ऐसा होना संभव है कुल मिलाकर आप जीवन के आगे बढ़ने की उम्मीद कर सकते हैं अगले दो वर्षों में आपके रास्ते में आने वाली समृद्धि के द्वार खुल रहे हैं |

उपाय – किसी विशेष उपाय की आवशयकता नहीं हैं |

कोई टिप्पणी नहीं: