सोमवार, 30 नवंबर 2009

इनामी प्रतियोगिता 1

आज से इनामी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं जैसा आप सभी को पता हैं इस प्रतियोगिता में दो सवाल पूछे जायेंगे जिनका हल आप सभी को अगले रविवार तक प्रेषित करना होगा सही जवाब देनेवालों में से ड्रा द्वारा एक विजेता को चुना जाएगा तथा उसे इनाम में (२१०० रु ) का उसकी जन्मपत्रिका का विश्लेषण व साथ ही साथ आनेवाले वर्ष का वर्षफल उपाए सहित बताया जाएगा।
तो लीजिये इनामी प्रतियोगिता के इस सप्ताह के प्रश्न यह रहे

)भगवान हनुमान को कौन सा रूद्र(शिव) अवतार माना जाता हैं और क्यों ?
)ज्योतिष में "हीरा" रत्न किस ग्रह से सम्बंधित हैं ?

कोई टिप्पणी नहीं: