सोमवार, 7 दिसंबर 2009

प्रतियोगिता नंबर २

इस सप्ताह के प्रश्न यह हैं |
१) कौन से ग्रह को लगातार दो राशियो का स्वामी माना गया हैं |
२) भारत वर्ष की जन्म पत्रिका का जन्म लग्न क्या हैं |

हिंट -इन दोनों प्रश्नों के उत्तर आपको हमारे इसी ब्लॉग में मिल जायेंगे |आपके जवाबो की प्रतीक्षा में ......................

1 टिप्पणी:

अंकित आर्य काशी गुप्त ने कहा…

प्रतियोगिता नंबर -02

1-शनि ग्रह मकर और कुंभ राशि का स्वामी है

2-स्वतंत्र भारत की कुंडली 15 अगस्त 1947 मध्य रात्रि की है. इसमें लग्न वृष और राशि कर्क है