सोमवार, 14 दिसंबर 2009

प्रतियोगिता नंबर ३

प्रतियोगिता नम्बर २ के उत्तर यह हैं-
१)शनि ग्रह को दो लगातार आने वाली राशियो का स्वामी माना गया हैं |
२)भारत वर्ष की कुंडली में भारत का लग्न वृषभ हैं |
हमारे पास केवल चार व्यक्तियो के जवाब आए जिसमे से केवल एक व्यक्ति का उत्तर सही था| इस सप्ताह हमारे विजेता हैं "श्री राजकुमार जी "जिन्होंने हमें जम्मू से सही जवाब भेजा था|

अब प्रस्तुत हैं इस सप्ताह के प्रश्न -
)ज्योतिष में किस ग्रह को "माता" से सम्बंधित माना जाता हैं |
)मांगलिक किसे माना जाता हैं |)जो मंगलवार को हुआ हो | )जिसके जन्म कुंडली के ,,,,१२,भावो में से एक में मंगल ग्रह स्थित हो | )जो मंगल की राशी में जन्मा हो |
आप के उत्तर हम तक रविवार तक आ जाने चाहिए |

2 टिप्‍पणियां:

कडुवासच ने कहा…

ans:- (1) chandra (2)२)जिसके जन्म कुंडली के १,४,७,८,१२,भावो में से एक में मंगल ग्रह स्थित हो |
.... gyaanvardhak post !!!!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

ज्ञानदायिनी पोस्ट के लिए धन्यवाद!
कृपया टिप्पणी के साथ लगा
word verification हटा दें।