शनिवार, 31 अक्टूबर 2009

व्रत कथाये

आप सभी को "नमस्कार" आपके बहुत से पत्र ,मेल्स फ़ोन आए जिसमे आप सभी ने मेरे इस ब्लॉग को सराहा उपयोगी माना विशेषकर मैं विजयजी,रंजनाजी,संगीताजी,विस्वनाथजी पार्थो का शुक्रिया करना चाहूँगा जिन्होंने मुझे कई सुझाव दिए हैं की इस ब्लॉग में आप सभी क्या क्या पढ़ना देखना चाहेंगे|मैंने उन्ही कुछ सुझाव में से दो सुझावों पर शोध आरम्भ कर दिया हैं जिसके अर्न्तगत मैं व्रतो से सम्बंधित एक आलेख आज से लिखना आरम्भ कर रहा हूँ| इस आलेख में मैं आप सभी लोगो को समस्त वारो के व्रत कैसे करे,कितने करे उनके करने के तरीके,उनसे होने वाले लाभ आदि जैसी कई जानकारिया देने का यथा समर्थ प्रयास करूँगा |

1 टिप्पणी:

ज्योति सिंह ने कहा…

aapka yah prayas safal rahe yahi dua karti hoon .aap mere blog par aakar apni tippani dwara jo mere utsaah ko badhye uske liye shukriya tahe dil se .