शनिवार, 31 अक्टूबर 2009
व्रत कथाये
आप सभी को "नमस्कार" आपके बहुत से पत्र ,मेल्स व फ़ोन आए जिसमे आप सभी ने मेरे इस ब्लॉग को सराहा व उपयोगी माना विशेषकर मैं विजयजी,रंजनाजी,संगीताजी,विस्वनाथजी व पार्थो का शुक्रिया करना चाहूँगा जिन्होंने मुझे कई सुझाव दिए हैं की इस ब्लॉग में आप सभी क्या क्या पढ़ना व देखना चाहेंगे|मैंने उन्ही कुछ सुझाव में से दो सुझावों पर शोध आरम्भ कर दिया हैं जिसके अर्न्तगत मैं व्रतो से सम्बंधित एक आलेख आज से लिखना आरम्भ कर रहा हूँ| इस आलेख में मैं आप सभी लोगो को समस्त वारो के व्रत कैसे करे,कितने करे व उनके करने के तरीके,उनसे होने वाले लाभ आदि जैसी कई जानकारिया देने का यथा समर्थ प्रयास करूँगा |
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
aapka yah prayas safal rahe yahi dua karti hoon .aap mere blog par aakar apni tippani dwara jo mere utsaah ko badhye uske liye shukriya tahe dil se .
एक टिप्पणी भेजें