गुरुवार, 1 अक्टूबर 2009

सोना होगा हद से बाहर

सोना खरीदना आम आदमी के बस से बाहर होता जा रहा हैं एक तो त्योहारों की शुरुआत दूसरा शादियो का सीज़न, जिस तरह से सोने ने रफ़्तार पकड़ी हैं उससे तो यह लगता हैं की यह जल्द ही आम आदमी की खरीद से बाहर हो जाएगा
गृह गोचर की दृष्टि से देखें तो सोना ब्रहस्पति गृह से सम्बंधित हैं जो की इस समय अपनी नीच राशिः में भ्रमण कर रहे हैं जब भी कोई गृह अपनी नीच राशिः में होता हैं तो वह पृथ्वी से दूर हो जाता हैं जिस कारण पृथ्वी से उसकी किरणे कम हो जाती हैं तथा उसकी मांग बढ़ जाती हैं इस कारण से पीली वस्तुए जो की ब्रहस्पति गृह से सम्बन्धित हैं एकदमसे महेंगी हो गई हैं
सोना जो की भारतीय संस्कृति में अपना अलग ही महत्व रखता हैं अपना सीज़न आते ही असर दिखाने लग गया हैं इस रफ़्तार से यह जल्द ही १८००० का आंकडा छू लेगा

2 टिप्‍पणियां:

चाहत ने कहा…

ठीक कहा आपने
सोना हो गया इतना महंगा
कौन खरिदेगा
इसे भला

अमिताभ श्रीवास्तव ने कहा…

ab to lagta he sabkuchh manhga hi manga hota rahega/