शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2009

छठ पूजा की बधाई

समस्त मिथिलांचल व बिहार के भाई,बहनों को पंडित किशोर घिल्डियाल व परिवार की और से छठ पूजा की ढेर सारी शुभकामनाये|दिवाली के ठीक छह दिन बाद आने वाला यह पर्व भगवान सूर्य से सम्बंधित हैं जिसमे पुरे दिन व्रत रखकर भगवान सूर्य को अर्ध अर्पण कर भोग इत्यादि लगाकर पवित्र नदियो में स्नान किया जाता हैं जिससे की आने वाले समय में सूर्य ग्रह से सम्बंधित किसी भी दोष का सामना नही करना पड़ता ऐसा माना जाता हैं|यदि किसी व्यक्ति को सूर्य ग्रह से सम्बंधित कोई परेशानी(जैसे हड्डियो में दर्द व उनका बार बार टूटना,आँख का ख़राब होना, नज़र दोष होना,पिता से सम्बन्ध अच्छे न होना,सरकार से बेवजह परेशानी व दंड मिलना आदि) हो तो उसे हर माह षष्ठी का व्रत अवश्य रखना चाहिए विशेषकर इस दिन के षष्ठी व्रत का बड़ा ही महत्व हैं इसका कारण यह हैं की यह व्रत कार्तिक माह में आता हैं जिस माह में सूर्य ग्रह अपनी नीच राशिः पर होता हैं |

इस दिन के निकलने से पूर्व रात्रि को नदी,तालाब इत्यादि के किनारे सामूहिक पूजा की जाती हैं व जोश व उल्लास से भगवान् के गीत गाए,बजाये जाते हैं प्रात:सूर्य निकलने पर उसे अर्ध चढाकर फलो से,सत्तू की बनी मिठाई व गन्ने से भोग लगाया जाता हैं उसके बाद प्रसाद वितरण कर व्रत को तोडा जाता हैं|कही कही स्त्रिया यह व्रत पुत्र प्राप्ति के सन्दर्भ में भी रखती हैं परन्तु यह व्रत मुख्यतः सूर्य भगवान् से ही सम्बंधित माना जाता हैं |

4 टिप्‍पणियां:

kishore ghildiyal ने कहा…

Is chhathhpuja ki aap sabhi ko bahut bahut shubhkaamnaaye

Dewlance हिन्दी होस्टिंग ने कहा…

यह देखें Dewlance Web Hosting - Earn Money

सायद आपको यह प्रोग्राम अच्छा लगे!


अपने देश के लोगों का सपोर्ट करने पर हमारा देश एक दिन सबसे आगे होगा

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

छठ-पूजा की बधाई!
सूर्य भगवान सबका मंगल करें!

संगीता पुरी ने कहा…

सूर्य भगवान सबका भला करेंगे .. यही कामना करती हूं .. आपको भी छठ पूजा की बधाई !!