बुधवार, 28 अक्टूबर 2009

कुछ हमारे शास्त्रों से

हमारे शास्त्रों में बहुत सी ऐसी बातें बताई गई हैं जिनका अनुशरण अगर कोई व्यक्ति करे तो उसे जीवन में आने वाली कितनी परेशानियो का सामना करना ही ना पड़े | सदियो पहले हमारे विद्वानों ने ऐसे कई सूत्र "श्लोको" के रूप में इन महान शास्त्रों में लिखे ताकि हमारे भारतीय समाज को नई दिशा भी मिले व जीवन की छोटी छोटी परेशानियो के हल भी प्राप्त हो जाए |आइये आज ऐसे ही कुछ सूत्रों का उल्लेख करते हैं |

गृहस्थ हेतु किए जाने वाले छह कर्म -शास्त्र कहते हैं की हर गृहस्थ व्यक्ति को यह छह कर्म अवश्य करने चाहिए जिससे उसे आने वाले भावी जीवन में परेशानियो का सामना करना ही ना पड़े |
देवपूजा,गुरुप्राप्ति:स्वाध्याय:संयमस्तप:
दान्नेती गृहस्थानां षटकर्माणि दिने दिने
देवी देवताओ की पूजा,गुरुप्राप्ती,स्वाध्याय,संयम,तप,व दान यह छह कर्म हर गृहस्थ व्यक्ति को करने चाहिए |...........जारी

कोई टिप्पणी नहीं: