आप सभी को दशहरा व दिवाली की लख लख बधाई, पत्रों का जवाब ज़रा देर से दे रहा हूँ इसके लिए क्षमा चाहता हूँ पिछले दिनों व्यस्तता कुछ ज्यादा ही रही. एक तो आकस्मिक यात्रा पर लुधियाना जाने पड़ा तथा वापस आते ही आँख में इन्फेक्शन हो गया जिस कारण बहुत से पत्रों के जवाब नही दे पाया |
आप में से अधिकतर लोगो ने यह जानना चाह हैं की हम अपनी राशिः कैसे देखें या कैसे पता लगाये (शनि ग्रह से सम्बंधित आलेख ) इसका एक आसान तरीका यह हैं की आप अपनी जन्मपत्रिका में चंद्र ग्रह की स्थिति देखे वह किस संख्या में स्थित हैं अगर वो संख्या एक में हैं तो आपकी राशिः मेष होगी अगर चंद्र दो नंबर की संख्या में होगा तो राशिःवृष,संख्या तीन में हो तो मिथुन राशिः क्रमश इसी प्रकार आप सभी बारह राशियो का पता लगा सकते हैं |
आप सभी यह भी जानना चाहते हैं की जन्मपत्री किस प्रकार से देखी जा सकती हैं जिससे आम आदमी भी थोडी बहुत ज्योतिष की जानकारी पा सके तो इसका जवाब हम एक पत्री का उदहारण रखकर आपको
अगले पत्र के जवाब में देने का प्रयास करेंगे |शेष फ़िर .........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें