बुधवार, 21 अक्टूबर 2009

नवम्बर माह का आंकलन

नवम्बर माह का ग्रह गोचर -सूर्य १६ तारीख से वृश्चिक राशिः में प्रवेश करेगा, मंगल कर्क में ,बुध १२ तारीख से वृश्चिक में तथा २८ तारीख को उदय,गुरु मकर में,शुक्र तारीख से तुला में तथा २७ तारीख से वृश्चिक में , शनि कन्या, राहु केतु १७ तारीख से क्रमश: धनु मिथुन राशिः में भ्रमण करेंगे|

इस माह रविवार सोमवार होंगे जिनसे कुछ राज्यों में राजनितिक उथल पुथल,फसल बरबाद,प्राकतिक आपदाये तथा शान्ति प्रयासो धन्य धान्य में वृद्दि होगी|

शुरू में मंगल राहू गुरु का समसप्तक योग विघटन विस्फोटक योग बना रहा हैं जिससे जन धन की हानि सम्भव हैं|

१६ तारीख को सूर्य का शनि से दृष्ट होना तथा मंगल राहू का समसप्तक होना देश के पूर्वी राज्यों में हिंसा हानि का संकेत देते हैं|

१७ तारीख को राहू केतु का बदलना शनि से चतुर्दश योग को जन्म देगा जिससे जिससे महंगाई बढेगी प्राकतिक प्रकोप बढेंगे जनता में बगावत होगी अशांति पैदा होगी|

सोना चांदी -३,१२, १६ तारोख को तेजी तथा ८व १४ को मंदी दर्शाएंगे|

शेयर मार्केट -,१०,16,२६,३० को बढ़त तथा १९,20 को घाटा दर्शायेगा

राशियो का भविष्य -सामान्य -मेष,मिथुन,कन्या, तुला,वृश्चिक

मिश्रित -कर्क,कुम्भ

लाभदायक -वरिश,सिंह,धनु,मकर,व मीन

इस माह की भविष्यवाणी -किसी बड़े खिलाड़ी को चोट लगने के आशार नज़र आ रहे हैं
|

3 टिप्‍पणियां:

singamaraja ने कहा…

Singamaraja visiting your blog

Poonam Misra ने कहा…

पंडितजी ,प्रणाम. आपके चिट्ठे पर पहली बार आना हुआ. आशा करती हूँ आप इस चिट्ठे को माध्यम बनाकर हमें निरंतर अपने ज्ञान के भंडार से उत्तम जानकारी देते रहेंगे.

आमीन ने कहा…

Thanks for telling pridiction....