रविवार, 25 अगस्त 2024

बड़े काम के बीज


कुछ बीजो को भिगोकर खाने मे इस्तेमाल करने से कई गम्भीर बीमारियों में अचूक फायदा होता देखा गया है ! ऐसा आप सब भी प्रयोग करके देख सकते हैं !

आयुर्वेदिक के अनुसार इन बीजो का सेवन प्रतिदिन इस क्रम में भिगोकर करना लाभदायक रहता हैं |

1. रविवार - पाँच बादाम शनिवार की शाम भिगोकर रख दें रविवार को प्रातः इसको सिलबट्टे मे घिसकर इसकी चटनी प्रयोग करें तथा भिगोये गये पानी का भी सेवन करें |

2. सोमवार - रविवार की शाम चिया के बीज एक चम्मच भिगो दें,सोमवार प्रातः उसका सेवन करें यह आपके शरीर मे अतिरिक्त चर्बी समाप्त कर देगा |

3. मंगलवार -  सोमवार शाम को अलसी के बीज एक चम्मच भिगो दें,मंगलवार को प्रातः भीगे हुए दाने को चबा चबाकर खा लें और बचे पानी को भी पी लें |

4. बुधवार - मंगलवार शाम को अखरोट का गूदा एक चम्मच भिगो दें,बुधवार प्रातः उसका सेवन करें, इसके अनसेचुरेटेड फैट दिल के लिए सर्वोत्तम दवा है |

5. गुरुवार - बुधवार शाम को जीरा एक चम्मच पानी में भिगो दें,गुरुवार प्रातः इसका सेवन करें, यह अपच, बदहज्मी को दूर करेगा |

6.शुक्रवार - गुरुवार शाम को एक चम्मच मेथी दाने भिगो दें,शुक्रवार प्रातः उसका सेवन करें, यह कई प्रकार से लाभ पहुँचाता है |

7. शनिवार - शुक्रवार को सायं एक मुट्ठी मूंफली के दाने भिगोकर रख दें,शनिवार प्रातः इसको खायें यह पौष्टिक होता है और शरीर में आवश्यक चर्बी की कमी पूरा करता है |

यदि प्रतिदिन बदल - बदल कर इन प्राकृतिक औषधीय पदार्थों का सेवन करते हैं तो निश्चित ही आप निरोगी और स्वस्थ रहेंगे |

कोई टिप्पणी नहीं: