सोमवार, 2 सितंबर 2024

सितंबर 2024 मे भारतीय बाज़ार

 1 तारीख को शुक्र हस्त नक्षत्र में आएगा । शुक्र-केतु के साथ है तथा इन पर मंगल की दृष्टि चल रही है जिससे सोना, चाँदी, खाण्ड, गुड़, रूई, चावल में मन्दी का योग बनेंगे परंतु तेजी का ही रुख रहेगा ।

4 सितंबर को बुध सिंह राशि में आकर सूर्य के साथ मेल करेगा जिससे इनका शनि के साथ समसप्तक दृष्टि सम्बन्ध बन जाएगा अकेला बुध यद्यपि यहाँ मन्दी करता है, परन्तु यहाँ क्रूर दृस्टी संबंध होने से सोना,चाँदी,सूत,गुड,मूंग,क्रूड ऑइल मे अच्छी तेजी होगी,लेकिन बैंकिंग शेयर्स मे तेजी बाद मंदी होगी |

6 सितंबर को मंगल आर्द्रा नक्षत्र में आने से रुई,सूत,कपास,अलसी,गुड,खंड,एरंड,तिल,तेल,नमक मे तेजी परंतु चाँदी व घी मे मंदी होगी |

8 सितंबर को राहु के उत्तरभाद्रपद 3, केतु हस्त 1 में आने से सोने, चाँदी, कॉपर आदि में अच्छी घटाबढ़ी रहेगी |

12 सितंबर को शुक्र चित्रा नक्षत्र में आएगा तथा ये मंगल द्वारा दृस्ट है जिससे सोना चाँदी आदि धातुओं तथा अनाज के भावों में घटा बड़ी के बाद मामूली तेजी के आसार बनेंगे ।

13 सितंबर को सूर्य उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में आएगा जिससे रूई, कपास, रेशम, सूत, सोना, चाँदी, लोहा, घी, तेल, अलसी, सरसों, एरण्ड, चावल, उड़द, ज्वार, सुपारी, नारियल, नील आदि मे तेजी बनेगी ।

14 सितंबर को बुध पुरवा फाल्गुनी नक्षत्र में आएगा । अकेला बुध यहाँ मन्दीकारक होता है, परन्तु शनि की दृष्टि होने से गुड़, खाण्ड, गेहूं, अनाज, मूँग, बाजरा, शेयर्ज में मन्दी की जगह तेजी बनेगी ।

15 सितंबर को बुध पूर्व में अस्त होने से घी, अनाज, रुई, शेयर्ज में कुछ मन्दी होगी तथा सोने में तेजी बनेगी ।

16 सितंबर को सूर्य कन्या राशि में आकर शुक्र एवं केतु के साथ मेल करेगा । इन पर मंगल एवं गुरु की विशेष दृष्टियां रहेंगी जिस कारण रूई, चाँदी, सोना, शेयरों, तिल, तेल, लाल वस्तुओं में पहले तेजी बनकर शीघ्र ही मन्दी का रुख बन जाएगा |

18 तारीख को शुक्र तुला राशि में आकर रूई, सोना, चाँदी, गुड़, खाण्ड, दूध, चावल में साधारण तेजी, परन्तु शेयर्ज में अच्छी तेजी चल सकती है |

21 तारीख सितंबर को बुध उ.फा नक्षत्र में आकर सूर्य के साथ एक नक्षत्र योग बनाएगा जिससे उड़द, मूंग, मोठ, मसूर, अरहर में कुछ तेजी, रूई-चाँदी में घटाबढी के बाद मन्दी बन सकती है ।

22 तारीख सितंबर को गुरु मृगशिरा (2) में आने से सोना - चाँदी के भाव घटाबढ़ी के बाद तेज होंगे ।

23 सितंबर को बुध कन्या राशि में आकर सूर्य - केतु के साथ मेल करेगा । इन पर मंगल एवं गुरु की दृष्टियां रहेंगी जिससे गेहूँ, जौ, चना, गुड़, शक्कर, खाण्ड, हल्दी में तेजी बनेगी । रुई-चाँदी में भी तेजी बनेगी । इसी दिन स्वाती नक्षत्र में आकर शुक्र गुड़, खाण्ड, दूध, चावल में तेजी लाएगा ।

26 सितंबर को सूर्य हस्त नक्षत्र में आएगा । ध्यान रहे, सूर्य – बुध - केतु पर मंगल - गुरु की दृष्टियां हैं । गेहूँ, जौं, ज्वार, गुड़, खाण्ड, कयास, रूई, सूत, जूट, घास, लकड़ी, नमक, हरड़, हींग, धनिया, हल्दी में अच्छी तेजी का रुख शुरू हो सकता है ।

28 सितंबर को बुध हस्त नक्षत्र में आकर सूर्य के साथ एक नक्षत्र सम्बन्ध बनने से अनाज, चावलों तथा चाँदी में मन्दी की जगह मामूली तेजी बनेगी ।

29 सितंबर को मंगल पुनर्वसु नक्षत्र में आने से रूई, चाँदी, कपास, सूत, नमक, खाण्ड, तिल, तेल, सरसों में साधारण तेजी बनेगी ।

विशेष - 4 तारीख से 12 तारीख तक के मध्य शेयर बाजार मजबूत ही रहेगा तथा बैंकिंग शेयर्स में अच्छी तेजी बनेगी | 10 से 22 तारीख तक निफ्टी भी मजबूत रहेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: