बुधवार, 21 अगस्त 2024

स्त्रियों का स्वभाव व जन्म मास

हिन्दू ज्योतिष शास्त्र के अनुसार स्त्रियों का स्वभाव उनके जन्म के मास से भी जाना जा सकता है ।

यहां हम क्रम से हिन्दी मास में जन्म लेने वाली महिलाओं के स्वभाव की संक्षेप मे जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं ।

चैत्र मास (15 मार्च से 15 अप्रैल)

चैत्र मास में जन्म लेने वाली स्त्री वक्ता, होशियार, क्रोधी स्वभाव वाली, कजरारे नेत्र वाली, सुंदर रूप,गोरे रंग वाली, धनवान,पुत्रवती और सभी सुखों को पाने वाली होती है ।

वैशाख मास (15 अप्रैल से 15 मई)

वैशाख मास में जन्म लेने वाली स्त्री श्रेष्ठ पतिव्रता, कोमल स्वभाव वाली, सुंदर हृदय, बड़े नेत्रों वाली, धनवान, क्रोध करने वाली तथा मितव्ययी होती है |

ज्येष्ठ मास (15 मई से 15 जून)

ज्येष्ठ मास में पैदा होने वाली स्त्री बुद्धिमान और धनवान, तीर्थ स्थानों को जाने वाली, कार्यों में कुशल और अपने पति की प्यारी होती है |

आषाढ़ मास (15 जून से 15 जुलाई)

आषाढ़ मास में उत्पन्न स्त्री संतानवान, धन से हीन, सुख भोगने वाली, सरल और पति की दुलारी होती है ।

श्रावण मास (15 जुलाई से 15 अगस्त)

श्रावण मास में जन्म लेने वाली पवित्र, मोटे शरीर वाली, क्षमा करने वाली, सुंदर तथा धर्मयुक्त और सभी सुखों को पाने वाली होती है |

भाद्रपद मास (15 अगस्त से 15 सितंबर)

भाद्रपद मास में जन्म लेने वाली कोमल, धन पुत्रवाली, घर की वस्तुओं कि देखभाल करनेवाली, हमेशा प्रसन्न रहने वाली, सुशीला और मीठा बोलने वाली होती है।

आश्विन मास (15 सेताम्बर से 15 अक्तूबर)

आश्विन मास में जन्म लेने वाली स्त्री सुखी, धनी, शुद्ध वाली,गुणवान और रूपवती होती है, कार्यों में कुशल तथा अधिक कार्य करने वाली होती है ।

कार्तिक मास (15 अक्तूबर से 15 नवंबर)

कार्तिक मास में जन्म लेने वाली स्त्री कुटिल स्वभाव की, चतुर, झुठ बोलने वाली, क्रूर और धन से सुख प्राप्त करने वाली होती है ।

मागशीर्ष मास (15 नवंबर से 15 दिसंबर)

मागशीर्ष में जन्म लेने वाली पवित्र, मीठे वचनों वाली, दया, दान, धन,धर्म करने वाली, कार्य में कुशल और रक्षा करने वाली होती है |

पौष मास (15 दिसंबर से 15 जनवरी)

पौष मास में जन्म लेने वाली स्त्री पुरुष के समान स्वभाव वाली, पति से विमुख, समाज में गर्व तथा क्रोध रखने वाली होती है ।

माघ मास (15 जनवरी से 15 फरवरी)

माघ मास में जन्म लेने वाली स्त्री धनी, सौभाग्यवान, बुद्धिमान संतान से युक्त तथा कटु पर सत्य वचन बोलने वाली होती है |

फाल्गुन मास (15 फरवरी से 15 मार्च)

फाल्गुन मास में जन्म लेने वाली स्त्री सर्वगुणसंपन्न, ऐश्वर्यशाली, सुखी और संताति वाली तीर्थ यात्रापर जाने वाली तथा कल्याण करने वाली होती है |

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: