अंक और आपके दिलो का नंबर
आजकल की भागती दौड़ती जिंदगी में रिश्ते भी भाग
रहे हैं । लंबे वक्त तक रिश्ते निभाने में समस्याएं आने लगी हैं । अब लोग रिश्तों को
तोड़ने में वक्त भी नहीं लगाते । पर कई बार ये चीजें बदल सकती है अगर हम अपने
अंकों के गणित का इस्तेमाल करें और जीवनसाथी को मिजाज से नहीं नबंर से ढूंढें । जी
हां जोड़ भाग जीवन मे चलता ही रहता है इसे जीवनसाथी को ढूंढने में इस्तेमाल करे तो
आपको अपनी पसंद का हमसफर ढूंढ्ने
मे कोई समस्या नहीं आएगी ।
आइए आज जानते हैं अंकों से कैसे मिलाए दिलों के नंबर और
रहे साथ-साथ
अंक 1
केवल 1, 10 या 19 तारीख को जन्म
लेने वाले लोग, बल्कि जिनके नाम को जोड़कर भी अंक 1 ही
आता है वह भी इसी श्रेणी में आते हैं । अंकशास्त्र के अनुसार अंक 1 के
जातकों में सहनशीलता नहीं होती, उन्हें जीवन में बदलाव की होड़ होती है
और शायद इसलिए ये लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने में सफल नहीं होते । इन्हें समझना थोड़ा मुश्किल मुश्किल होता हैं |
अंक 1 के
लिए परफेक्ट हमसफर की बात करें तो इनके लिए नंबर 2, 3, 5, 8, और 9
काफी सही माना गया है, इसके अलावा यदि इन्हें कोई दूसरे नंबर
का पार्टनर मिले तो वहां रिलेशन को चलाना मुश्किल हो जाता है । खासतौर से नंबर 1 की
नंबर 2 से नहीं बनती,नंबर 3 के
साथ इनकी जोड़ी जम सकती है । लेकिन यदि परफेक्ट पार्टनर की बात करें तो इनके लिए
नंबर 4 ही सही है, क्योंकि यही एक
ऐसा अंक है जिसके साथ नंबर 1 के जातक खुलकर बातें शेयर कर सकते हैं
।
अंक 2
2,11,20 को जन्मे मूलांक
2 वाले जातक काफी रोमांटिक माने जाते हैं। इनकी जिंदगी में यदि सबसे
महत्वपूर्ण कुछ है तो वो है है 'रिश्ते' और उनसे जुड़ी
बातें । इसलिए यह कहा जा सकता है कि यह काफी इमोशनल भी होते हैं। लेकिन यदि इनके
लिए आपको परफेक्ट पार्टनर चाहिए तो कोई ऐसा खोजें जो काफी रोमांटिक हो, क्योंकि
जितना प्यार ये किसी को देते हैं उतनी ही अपेक्षा भी करते हैं । इनके
लिए रोमांटिक पार्टनर ही खोजना
चाहिए | इनके लिए नंबर 1,3,4, 6 और
7 फिर भी सही है,क्यूंकी
2 हैं ही ऐसा अंक जो किसी के साथ भी एडजस्ट करने के लिए तैयार हो जाता हैं लेकिन
गलती से इन्हे 5 और 8 वालों जातको से ना जोड़े वरना दिक्कते आना संभव हैं |
अंक 3 - रिश्तों को अहमियत देते हैं
3,12 या 21 तारीख को जन्म लेने वाले जातक का मूलांक 3 होता है तो यदि आप भी इस श्रेणी मे आते हैं, तो हमें नहीं लगता कि आपको एक बेहतरीन हमसफ़र खोजने के लिए
ज्यादा मशक्कत करने की है ।
मूलांक 3 वाले जातक शादी के लिए परफेक्ट कहलाते हैं इनका
झुकाव ही रिश्तों के प्रति काफी अधिक माना या है। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे अंक हैं
जिनके प्रति यह खासतौर पर आकर्षित होते हैं जिनमें से 3, 5, और 7 खास हैं। लेकिन 4 और 8 अंक से इनकी नहीं बनती ।
अंक 4 - मूलांक 6 है इनके लिए सही
मूलांक 4 वाले जातक लव लाइफ के मामले में अक्सर थोड़ा चूक
ही जाते हैं। लेकिन पहले बता दें कि 4,22 या 31 तारीख को जन्म लेने वाले जातक इस मूलांक के भीतर
आते हैं। दरअसल कमी उनमें नहीं है,ना ही आपमें बस आपका स्वभाव ही ऐसा है,जो समय-समय पर बदलाव की अपेक्षा करता है लेकिन आपके स्वभाव को
मूलांक 6 वाले लोग सबसे अधिक समझते हैं,इसलिए अक्सर यह पाया गया है कि मूलांक 4 एवं 6 की जोड़ी सर्वश्रेष्ठ ही है । इस अंक के अलावा
शायद ही किसी अन्य अंक से मूलांक 4 वालों की जोड़ी अच्छी बनती है ।
अंक 5 - सभी के साथ बनती है इनकी
तारीख 5,14
या 23 को जन्म लेने वाले लोग मूलांक 5 से संबंध रखते हैं. इन्हें आप मोस्ट रोमांटिक पार्टनर कह सकते
हैं। जी हां यदि आप अपने जीवन में एक रोमांटिक पार्टनर की चाहत रखते हैं तो
आपकी इस इच्छा को मूलांक 5
वाले जातक पूरी कर सकते हैं ।
रिश्तों के मामले में यह खुशी बांटते हैं और खुशी ही चाहते हैं लेकिन कितने लंबे
समय तक यह तय नहीं होता । क्योंकि रोमांस की बहती हवा जैसे ही खत्म होती है,इनका अपने पार्टनर के प्रति झुकाव कम होता जाता है,लेकिन फिर भी मूलांक 5 और 6 की जोड़ी को आप प्रेफर कर सकते हैं । इसके अलावा अन्य सभी के
साथ इनकी जोड़ी बन ही जाती है ।
अंक 6
अब बारी होते
हैं है अंक 6 की, जिसके साथ अमूमन
सभी की जोड़ियां बन ही जाती हैं... लेकिन ये किसके साथ रहना पसंद करेंगे यह जान लें
। तारीख 6, 15 या 24 को जन्म लेने
वाले जातक मूलांक 6 के और साफ तौर पर बताएं तो इनकी
मूलांक 6 के साथ ही जोड़ी परफेक्ट लगती है ।
इनके लिए मूलांक
6 ही है सही क्योंकि यह दोनों अंक एक-दूसरे के प्रति मिनटों में
आकर्षित हो जाते हैं। इसके अलावा मूलांक 8 जिसे समझना ही
बेहद मुश्किल है, उसके भी स्वभाव को व्यतीत कर लेता है।
काबू में करते हुए यह मूलांक उनके साथ जीवन व्यतीत कर लेता हैं |
अंक 7
7, 16, और 25
तारीख को जन्म लेने वाले या फिर किसी जातक के नाम को जोड़कर निकाला गया अंक भी 7 हो
तो उनका मूलांक 7 होता है। सच मानिए तो इनके लिए दिल से एक ही
बात निकलती है कि यह काफी संवेनदशील हैं। कोई भी बुरी बात इनके दिल को काफी गहराई
से चुभ जाती है, फिर चाहे वह धर्म से जुड़ी हो, इनके
स्वभाव से या फिर इनसे जुड़े रिश्तों से। मूलांक 9 ही इन्हें
समझता है।
इसलिए जो कोई भी इनका जीवनसाथी बने,
उन्हें यह समझना होगा कि इनके साथ किया हुआ बुरा व्यवहार उनके
अंदाज़े से कई गुणा अधिक इन पर असर करेगा । इनका खयाल रखने की क्षमता मूलांक 9 मे सबसे अधिक
है । इसके अलावा मूलांक 7 से भी इनकी अच्छी बनती हैं |
अंक 8
अंक शास्त्र में
शादी एवं प्यार के संदर्भ में मूलांक 8 के जातकों को असमर्थ ही आंका गया है किसी
भी महीने की आठ 17 और 26 तारीख को जन्म लेने वाले जातक का मूलांक 8 होता है और
इनके मामले में प्यार काफी संवेदनशील होता हैं कारण इनकी चॉइस तो एक परफेक्ट
सोलमेट तलाशने के चक्कर में लोगों के घेरे में ही दबी रह जाती है इसलिए यह बुरे
कहलाते हैं यह तय है कि मूलांक 8 वाले जातको के वैवाहिक जीवन में दिक्कत आती है
लेकिन कोई एक आधा जातक ऐसा भी होता है जिसे मनचाहा पार्टनर मिल जाता है मूलांक 9
इनके लिए परफेक्ट होता है|
मूलांक 9
9,18
और 27 तारीख को जन्म लेने वाले जातक मूलांक 9 के हैं और इनके लिए पार्टनर ढूंढना
इतना भी कठिन नहीं है | यह ऐसे लोग हैं जो हसमुख मिजाज के होते
हैं और प्यार बांटना उनका धर्म ही समझ लीजिए इसलिए इनके साथ कोई भी खुश रह सकता है
लेकिन यह स्वयं किसके साथ अच्छी जोड़ी बनाते हैं यह जानना जरूरी होता है नंबर 9 की
नंबर 9 से ही अच्छी बनती है यह दोनों मिलकर एक परफेक्ट रोमांटिक जोड़ी बनाते हैं
जो दुनिया के लिए मिसाल साबित होती है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें