सोमवार, 16 मई 2022

पिछले 100 वर्षो मे दुनियाभर के बड़े भूकंप

भूकंपों से पिछले सौ सालों में लाखों लोगों की मौत हुई है । तकनीक में सुधार से भूकंप के बाद होने वाली मौतों को कम करने में मामूली सफलता तो मिली है पर अभी भी बहुत कुछ किया जाना हैं

कुछ बड़े भूकंपों का विवरण इस प्रकार से हैं

1)23 अक्तूबर 2011: तुर्की के दक्षिणी पूर्वी प्रांत में 7.2 की तीव्रता वाले भूकंप से 200 लोगों की मौत और 1000 घायल हुए ।

2)11 मार्च 2011: जापान में 8.9 की तीव्रता के भूकंप से 20,000 लोग मारे गए । भूकंप की वजह से आई सूनामी से 1986 में चर्नोबिल के बाद इसे सबसे बड़ी दुर्घटना माना गया |

3)22 फरवरी 2011: न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में 6.9 की तीव्रता वाले भूकंप से 160 लोगों की मौत और 1,00,000 लोगों के घरों को नुकसान पंहुचा ।

4)14 अप्रैल 2010: चीन की चिंघाई प्रांत में 6.9 तीव्रता वाले भूकंप से 400 लोगों की मौत हुई

5)12 जनवरी 2010: हेती में आए 7.0 की तीव्रता वाले भूकंप से 2,30,000 लोगों की मौत हुई |

6)6 अप्रैल 2009: इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर आए भूकंप में 1,000 लोगों की मौत हुई

7)29 अक्तूबर 2008: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 6.4 तीव्रता वाले भूकंप से 300 लोग मारे गए ।

8)12 मई 2008: चीन के सिचुआन प्रांत में आए भूकंप से 87,000 लोगों की मौत और 3,70,000 लोग घायल हुए।

9)15 अगस्त 2007: पेरू में आए भूकंप से 519 लोगों की मौत हुई. भूकंप की तीव्रता 7.9 थी |

10)27 मई 2006: इंडोनेशिया के द्वीप जावा में 6.2 की तीव्रता वाले भूकंप से 5,700 लोगों की मौत हुई

11)1 अप्रैल 2006: ईरान में 6.0 की तीव्रता वाले भूकंप से 70 लोगों की मौत और 1200 लोग घायल हुए ।

12)8 अक्तूबर 2005: 7.6 तीव्रता के एक भूकंप ने उत्तरी पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में भारी तबाही मचाई. इसमें 73 हजार से अधिक लोगों की जानें गई ।

13)28 मार्च 2005: पश्चिमी सुमात्रा में स्थित इंडोनेशिया के द्वीप नियास में आए भूकंप ने 1300 लोगों की जाने ली ।

14)22 फरवरी 2005: कई सौ लोग 6.4 तीव्रता के भूकंप में मारे गए। भूकंप ईरान के करमान प्रांत के जारालैंड में आया था ।

15)26 दिसंबर 2004: एशिया के समुद्र में 9.2 तीव्रता के भूकंप से सुनामी पैदा हुई और इसने एशिया के 14 देशों में भारी तबाही मचाई जिसमें 200000 से अधिक लोग मारे गए |

16)24 फरवरी 2004 मोरक्को के तट पर आए भूकंप ने 500 से अधिक लोगों की जानें ली |

17)26 दिसंबर 2003 दक्षिणी ईरान के ऐतिहासिक शहर बाम में आए भूकंप में 26000 लोग मारे गए |

18)21 मई 2003 अल्जीरिया में दो दशकों का सबसे बड़ा भूकंप आया इस भूकंप को स्पेन के समुद्री इलाकों में भी महसूस किया गया जिसमें 2000 लोग मारे गए और 8000 लोग घायल हुए |

19)14 फरवरी 2003 पश्चिमी चीन के शिनजियांग में आए भूकंप में 260 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 10 हजार से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए ।

20)31 अक्तूबर 2002 इटली के दक्षिण में आए भूकंप ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया । इसकी वजह से एक गाँव में एक स्कूल की इमारत गिर जाने से कक्षा के सारे बच्चे मारे गए थे ।

21)26 नवरी 2001 भारत में गुजरात के भुज इलाके में आए भूकंप की वजह से 20 हजार से अधिक लोग मारे गए और दस लाख से अधिक लोग बेघर हो गए। इसकी तीव्रता 7.9 मापी गई थी । इससे अहमदाबाद के आसपास के इलाके भी प्रभावित हुए थे ।

22)12 नवंबर 1999 तुर्की में आए भूकंप ने 400 लोगों की जानें ली. भूकंप की तीव्रता 7. 2 थी ।

23)21 सितंबर 1999 ताइवान में 7. 6 तीव्रता के एक भूकंप ने 2500 लोगों की जानें लीं ।

24)17 अगस्त 1999 तुर्की के शहर इज्मित और इस्तांबुल में आए 7. 4 तीव्रता के भूकंप ने 17 हजार से अधिक लोगों की जाने ली ।

25)30 मई 1998 उत्तरी अफगानिस्तान में आए एक बड़े भूकंप से 4000 लोगों की मौत हो गई ।

26) मई 1997 पूर्वी ईरान के बिरजांड में 1600 लोग मारे गए जब वहाँ 7. 1 तीव्रता का भूकंप आया ।

27)27 मई 1995 रूस के सुदूरपूर्वी द्वीप सखालिन में 7. 5 तीव्रता के भूकंप ने 1989 रुसी लोगों की जान ली ।

28)17 जनवरी 1995 जापान के कोबे शहर में भूकंप ने भारी तबाही मचाई और 6430 लोग मारे गए ।

29)30 सितंबर 1993 भारत के दक्षिण और पश्चिमी भाग में आए भूकंप ने करीब 10 हजार लोगों की जाने ली ।

30)7 दिसंबर 1988 पश्चिमोत्तर अर्मीनिया में 6. 9 की तीव्रता वाले भूकंप से 25000 लोगों की मौत हुई |

31)19 सितंबर 1985 मेक्सिको सिटी में भयंकर भूकंप से 10000 लोगों की मौत हुई

32)28 जुलाई 1976 चीनी शहर तांगशान मिट्टी में मिल गया और 250000 लोगों की मौत हो गई |

33)23 दिसंबर 1970 पेरू की एंडीज पहाड़ों पर आए भूकंप से भूस्खलन से 66000 लोगों की मौत हुई |

34)26 जुलाई 1963 मैसाडोनिया की राजधानी स्कोप्ये में 6. 9 की भूकंप से 1000 लोगों की मौत और 100000 लोग बेघर हुये |

35)22 मई 1960 दुनिया का सबसे बड़ा भूकंप इस दिन आया 30 फीट ऊंची सुनामी ने कई गांव को नष्ट किया और कई 100 मील दूर लोग हवाई में 61 लोग मारे गए |

36)1 सितंबर 1923 टोक्यो के बाहर आए भूकंप में 142600 लोगों की मौत हुई |

37)18 अप्रैल 1906 सैन फ्रांसिस्को में 1 मिनट तक भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे घरों के गिरने और आग लगने से लगभग 3000 लोगों की मौत हुई|

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: