गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

आत्माकारक बुध

 आत्माकारक बुध 

4)बुध के आत्मकारक होने पर जातक बुद्धिमान व्यवहार कुशल होने के कारण उसके मित्रों की संख्या अधिक होती है बातचीत में चतुर और महिला वर्ग को आकर्षित करने वाला होता है | बुध आत्मकारक होतो जातक विशेष को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए तथा हमेशा सच बोलने का अभ्यास करना चाहिए ऐसे जातकों का बहुत सारा लगालेखन,कलम तथा स्याही,विश्वविद्यालय अथवा पढ़ाई शिक्षा के क्षेत्र से होता है इनको पढ़ाई का बहुत शौक होता है ये हमेशा कुछ ना कुछ पढ़ना चाहते हैं |

जीवन इन को काफी कठिनाइयों भरा मिलता है यह किसी को भी नुकसान पहुंचाना नहीं चाहते परंतु लोग इन्हें गलत समझ लेते हैं किताबें इनके जीवन में अच्छा सुख लेकर आती हैं इनके घरों में और अच्छी लाइब्रेरी होती है दोस्तों और सहयोगियों से इनका रिश्ता थोड़ा सा मुश्किलों भरा होता है इसमें काफी उच्च नीच होती है कभी यह सोचते हैं कि इन्हें धोखा दिया जा रहा है कभी यह उन लोगों के साथ बहुत कुल मिलकर रहते हैं रिश्तेदारों से विशेष तौर से ससुराल वालों से इनके संबंध अच्छे नहीं होते इस दिशा में इनको धैर्य संभालना चाहिए |

यह बच्चों एवं बगीचों से लाभ प्रेम करते हैं धरती की रक्षा के लिए युद्ध करने वाले पृथ्वी को बचाने वाले पर्यावरण की देखभाल करने वाले यह लोग अच्छे खाने के शौकीन होते हैं और यह भली-भांति जानते हैं कि धरती पर कौन सा जातक क्या खा रहा है यह दुनिया की सोच को बदलने का कार्य करते हैं वास्तु कला भूगोल की शिक्षा इनको लाभदायक मिलती है यदि मंगल शामिल हो तो गणित एवं तर्क में भी अच्छे रहते हैं,नाचना,कसरत करना,छोटे-मोटे खेल खेलना,टीवी देखना,अखबार पढ़ना,पत्रिका पढ़ना तथा प्रत्येक अखबार को पढ़ना इनको बहुत सा ज्ञान प्राप्त कराता है |

इनको यह समझना चाहिए कि किसी को भी जाने से पहले इन्हें अपने रिश्तेदारों दोस्तों और ससुराल वालों को देखभाल कर खुश करना चाहिए,नाम बदलने से इनके जीवन में काफी बदलाव आते हैं ऐसे जातक विवाह के बाद जीवन मे बदलाव कर लेते हैं । बुध संगीतज्ञ एवं व्यापारी बनाता हैं |

1)नरसिम्हा राव 28/6/1921 13:02 वारंगल कन्या लग्न |

2)अमृता प्रीतम 31/8/1919 13:49 गुजरावाला वृश्चिक लग्न लेखिका |

3)बॉब डीलान 24/5/1941 11:05 मिनेसोटा सिंह लग्न गायक व गीत लेखक |

4)राजीव गांधी 20/8/1944 9:08 मुंबई सिंह लग्न |

5)नैना देवी 27/9/1917 1:48 कलकत्ता कर्क लग्न |

6)लता मंगेशकर 28/8/1929 10:30 इंदौर वृष लग्न      

रुक्मिणी अरुंडेल,सुबबूलक्ष्मी,बेनजीर भुट्टो,नर्गिस,दिलीप कुमार,ऋतिक रोशन,सलमान खान,परवीन बाबी,डॉ राजेंद्र प्रसाद,चन्द्रशेखर,

कोई टिप्पणी नहीं: