आत्माकारक शनि
7)शनि जब आत्मकारक होता है तो ऐसा जातक जीवन के सुखों को त्याग कर,औरों
के
दुखों
को
दूर
करने
का
प्रयास
करता
है
तथा
उनके
दुखों
को
काटता
है
जिस
कारण
उनकी
पत्नी
एवं
परिवार
विशेष
तौर
से
बच्चों
को
परेशानियों
का
सामना
करना
पड़ता
है
|
यह जातक
बहुत
ज्यादा
मेहनती
एवं
किसी
एक
क्षेत्र
में
पारंगत
होता
है
जो
उसने
आसानी
से
अनुभवों
से
सीखी
होती
है
जब
तक
ऐसे
जातक
को
आध्यात्मिक
गुरु
नहीं
मिलता
दुर्भाग्य
उनके
साथ
रहता
है
ऐसे
जातक
जिद
के
पक्के
तथा
किसी
एक
क्षेत्र
में
पड़े
रहते
हैं
बहुत
सालों
में
तरक्की
करते
हैं
परंतु
यदि
कोई
हुनर
सीख
लेते
हैं
या
किसी
भी
कार्य
क्षेत्र
में
पारंगत
बन
जाते
हैं
तो
इनका
बड़ा
सम्मान
होता
है
|
इन्हें सेहत संबंधी
दिक्कतें
हमेशा
रहती
हैं
परंतु
यह
दर्द
एवं
दुख
को
भुलाकर काम पर लगे रहते हैं बड़े लोगों का सम्मान करना कथा नौकरों को देखभाल करना इनके लिए शुभता प्रदान
करता
है
इनका आध्यात्मिक मार्ग हेतु कर्म करना अच्छा रहता है। आत्माकारक शनि व्यक्ति को नेत्रत्व प्रदान कर जनमानस मे सफल
बनाता हैं व्यक्ति दृढ़ निश्चय ही होने के कारण अपने कार्यों में सफलता पाता है यदि शनि बलि अच्छी
स्थिति
में
हो
तो
व्यक्ति
धनी
भी
होता
है
|
1)इन्दिरा गांधी
19/11/1917 23:11 इलाहांबाद कर्क लग्न |
2)मोरारजी देसाई 29/2/1896 13:27 बिल्लिमोरा मिथुन लग्न |
3)नरेंदर मोदी 17/9/1950
12:09 वदनगर वृश्चिक लग्न |
4)मारलीन मुनरो 1/6/1926 9:30 लॉस एनजिलिस कर्क लग्न |
5)माँ आनंदमई 1/5/1896
3:01 खेओरा मीन लग्न |
आत्माकारक शनि हो तो व्यक्ति को नेत्रत्व प्रदान
कर जनमानस मे सफल बनाता हैं |
बिल गेट्स,मार्लिन मुनरो,शंकर दयाल शर्मा,प्रणब मुखर्जी,रोनाल्ड रीगन,बराक ओबामा,अकबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें