5)यह दसम शनि जातक को अपने कार्यक्षेत्र मे अच्छी प्रसिद्दि व सफलता देता हैं |
1)अमृता प्रीतम 1/8/1919 13:49 पेशावर वृश्चिक लग्न मे जन्मी
लेखिका अमृता प्रीतम के दसवे भाव मे सिंह राशि का शनि (तृतीयेश चतुर्थेश) होकर दशमेश
सूर्य संग हैं शनि का तृतीयेश होकर दसम मे होना तथा तीसरे भाव मे 3 ग्रहो का
प्रभाव होना इन्हे लेखिका के रूप मे ऊंच सफलता प्रदान कर रहा हैं |
2)एम॰एस॰सुबबूलक्ष्मी 16/9/1916 9:30 मदुरै तुला लग्न मे जन्मी
लक्ष्मी जी के दसम भाव मे कर्क राशि का शनि शुक्र व केतू संग हैं आप कर्नाटक संगीत
की बहुत बड़ी उपासक थी जिनके इस दैवीय संगीत ज्ञान के महात्मा गांधीजी भी कायल थे | कर्नाटक संगीत के इस महान पुरोधा को भारत सरकार ने इनकी इस
संगीत सेवा के चलते 1998 मे इन्हे भारत रत्न प्रदान किया था |
3)ऐश्वर्या राय 1/11/1973 4:05 मंगलोर कन्या लग्न मे जन्मी
ऐश्वर्या की पत्रिका मे दसवे भाव मे मिथुन का वक्री शनि केतू संग हैं ऐश्वर्या ने
काफी कम आयु मे ही सौन्दर्य जगत मे अपना नाम कमा कर सिक्का जमा लिया था,बाद मे ये मौडेलिंग जगत के साथ साथ फिल्म जगत मे भी काफी कामयाब
रही हैं |
4)14/12/1964 16:32 दिल्ली वृष लग्न मे जन्मे यह जातक काफी
संघर्ष के बाद ऊंच पदाधिकारी बने हैं तथा 36 वर्ष की आयु बाद इन्होने सरकारी
कार्यो के लिए सरकारी खर्च पर कई बार विदेश यात्राए भी करी जिससे इनकी अपने संगठन
मे काफी प्रसिद्दि भी हुई,शनि दशा अभी नहीं आई हैं |
5)3/4/1977 20:00 कलकत्ता तुला लग्न मे जन्मी इस जातिका ने बहुत
ही कम समय मे चिकित्सा क्षेत्र मे काफी नाम कमाया हैं यह पेशे से शिशु विशेषज्ञ
हैं | पत्रिका मे शनि दसवे भाव मे वक्री अवस्था का हैं
जिसकी दशा जातिका के जीवन मे अभी आई नहीं हैं |
6)30/8/1951 14:36 मद्रास मे धनु लग्न मे जन्मा यह जातक मात्र 22
वर्ष की आयु मे एक अच्छे संस्थान मे मेनेजर बना तथा वर्तमान मे यह एक विश्व
प्रसिद्द संगठन का ऊंच पदाधिकारी हैं | पत्रिका मे शनि कन्या
राशि का दसवे भाव मे हैं जिसकी दशा अभी आई नहीं हैं
7)6/9/1950 13:10 दिल्ली मे वृश्चिक लग्न मे जन्मे यह जातक भारत
सरकार मे मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत हुये हैं | इनकी पत्रिका मे शनि सूर्य शुक्र संग सिंह राशि का होकर दसवे
भाव मे हैं जिसकी दशा इन्हे 1981 से 2000 के मध्य मिली जिस दौरान इनकी खूब तरक्की
हुई |
इन सभी उदाहरणो द्वारा देखे तो दसवे भाव का शनि कुछ विचित्र से
फल देता दिखाई देता हैं जो ना सिर्फ चर्चित लोगो के साथ घटते हैं बल्कि आम जन की
पत्रिका मे भी स्पष्ट रूप से देखने को मिलते हैं संभवत: इसी कारण शनि को कुंडली मे
ठीक से समझ पाना आसान नहीं होता |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें