आत्माकारक शुक्र
6)शुक्र के आत्मकारक होने पर व्यक्ति आकर्षण व्यक्तित्व वाला होता है चेहरे पर शांत भाव होता है आकर्षक होने के कारण महिला मित्रों की संख्या ज्यादा होती है निर्णय लेने की संख्या शक्ति अच्छी होने के कारण हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है |
शुक्र यदि आत्मकारक
होतो
जातक
विशेष
बहुत
साफ-सुथरी छवि वाला,व्यसन एवं वासना से दूर जीवन जीता है आत्मकारक होकर शुक्र खराब अवस्था मे
होतो अधिकतर
जातक
विशेष
को
टेंशन एवं संबंधों में उलझा कर मधुमेह से संबंधित बीमारी देता है,ऐसे
जातक
कला
के
शौकीन
तथा
छोटी
छोटी
कलाओं
पर
नजर
रखने
वाले
पेंटिंग
एवं
स्केचिंग
से
जुड़े
होते
हैं
रंगों
के
बड़े
शौकीन
होते
हैं
और
इनको
रंगों
का
बड़ा
ज्ञान
भी होता है |
यह अपने घर को साफ सुथरा रखने वाले सुंदरता से सजाने वाले होते हैं परंतु यदि शुक्र पीड़ित हो तो यह लोग इसके ठीक विपरीत स्वभाव के भी हो सकते हैं जब भी यह तनाव में होते हैं यह अपना दिमाग सुंदरता की और कला की और लगा लेते हैं ऐसे जातकों को संग्रहालय में जाना इनके दिमाग को ताजा कर देता है यह परेशानियों को बड़े आसान तरीके से देखते हैं किसी भी प्रकार की कला इनको आनंद प्राप्त कर आती है जैसे कि फिल्मी नाच गाना मनोरंजन गाड़ियां इनको पसंद होती हैं बीच-बीच में कॉफी ब्रेक लेना इनकी आदत होती है |
यह बहुत जिद्दी तथा एक बात पर अड़ने
वाले
परंतु
मिलजुल
कर
रहना
पसंद
करते
हैं
इन
लोगों
को
बहुत
ज्यादा
समाज
सेवा
करने
का
शौक
होता
है
विशेष
तौर
से
स्त्रियों
से
संबंधित
संगठनों
में
यह
लोग
जुड़
कर
अपनी
आत्मा
को
उगता
हुआ
मानते
हैं
ऐसे
जातक
को
जीवनसाथी
का
सम्मान
करना
तथा
उसकी
बातों
को
मानना
शुभता देता है यदि जीवन साथी से रिश्ते अच्छे ना हो तो दुर्भाग्य उनके सामने रहता है आध्यात्मिक जीवन हेतु इन्हें भी भक्ति का सहारा लेना चाहिए ।
1)जॉर्ज बुश 6/7/1946 7:46 न्यू हवेन कर्क लग्न |
2)टेड बंडी 24/11/1946 2:30 बर्लिंग्टन कन्या लग्न स्त्रीयों का सीरियल किलर |
3)हिटलर 20/4/1889 18:34 ब्राड एल्म तुला लग्न |
4)एलीज़ाबेथ टेलर 27/2/1932 9:00 लंदन कन्या लग्न |
पृथ्वी राज कपूर,देवगोड़ा,के॰आर॰नारायनन,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें