सोमवार, 16 अक्तूबर 2023

नवरात्रि के दिव्य उपाय


वर्ष 2023 की शरद नवरात्रि का पावन पर्व 15 अक्तूबर रविवार से प्रारम्भ हो चुके है ! नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में मां दुर्गा के नौ अवतार स्वरूपों की पूजा आराधना होती है ! शास्त्रों में मां दुर्गा को शक्ति की देवी कहा गया है ! इसलिए नवरात्रो को शक्ति की उपासना का पर्व भी कहा जाता है !

नवरात्र में नौ दिनों तक व्रत किये जाते हैं मान्यता है कि नवरात्र के व्रत रखने वालों को मां दुर्गा का आशीर्वाद मिलता है और उनके सभी संकट दूर हो जाते हैं उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं ! नवरात्र के समय कुछ कार्यों को करने से माता रानी प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि का वरदान देती हैं ! यह कार्य इस प्रकार हैं

1 - नवरात्रि पर्वों पर व्रत रखने पूजा उपासना और कलश स्थापन से माँ दुर्गा पूरे वर्ष अपनी कृपा बरसाती हैं |

2 - नवरात्रि पर माता रानी को प्रतिदिन अर्पित करें ताजे पुष्प - हर दिन नवरात्रि में देवी को ताजे फूल चढ़ाना चाहिए और पूजा घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए |

3 - नवरात्रि पर प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए - नवरात्रि पर हर रोज दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से आपके सभी तरह के बिगड़े हुए काम पूरे होने लगते हैं |

4 - नवरात्रि पर गाय को रोटी अवश्य खिलाएं - नवरात्रि पर गाय को रोटी अवश्य खिलाना चाहिए | हर तरह की मनोकामना को पूरा करने के लिए नवरात्रि पर गाय को रोटी अवश्य खिलाएं, नवरात्रि के नौ दिन तक ऐसा करने पर भाग्य का साथ मिलने लगता है |

5 - नवरात्रि पर घर के ईशान कोण में तुलसी का पौधा अवश्य लगाए - नवरात्रि पर घर के ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने से माँ दुर्गा प्रसन्न होती हैं और आरोग्य सुख प्राप्त होता है !

6 - शरद नवरात्रि पर माता रानी को चढ़ाएं कमलगट्टा - अपने हर काम में सफल होने के लिए और धन-सम्पदा प्राप्त करने के लिए नवरात्रि की अष्टमी के दिन माता महागौरी को कमल गट्टा अवश्य चढ़ाएं,कमलगट्टे के साथ माता का सबसे प्रिय लाल गुड़हल का फूल भी चढ़ाएं |

7 - नवरात्रि पर अष्टमी के दिन झाड़ू अवश्य खरीदें - अष्टमी और शुक्रवार के दिन झाडू जरूर खरीदकर घर लाना चाहिए | ऐसा करने से आपके ऊपर और परिवार के बाकी सदस्यों पर माता लक्ष्मी की कृपा बरसेगी

कोई टिप्पणी नहीं: