गुरुवार, 11 अगस्त 2022

अगस्त माह मे बाज़ार

मासारम्भ में 1 तारीख को बुध सिंह राशि में आएगा वही सूर्य शनि का सम सप्तक एवं राहू युत मंगल की सूर्य पर दृस्टी होने से सोना, चान्दी, सूत, रुई,बिनोला,गेहूं,चावल व ऊनी वस्त्रों, देवदारू, खट्टे पदार्थों में तेजी बनेगी तथा कपूर, गुड़, खाण्ड, शक्कर आदि रस पदार्थों में कुछ मन्दी आएगी

3 अगस्त को सूर्य आश्लेषा नक्षत्र में आएगा । सोना, चान्दी, रुई, बिनौला, गेहूँ, चावल, उड़द, चना, गुड़, शक्कर, घी, तिल, तेल, सरसों, एरण्ड, अलसी, मिर्च, मजीठ में तेजी बनेगी ।

5 अगस्त को मंगल कृतिका नक्षत्र में आने से गेहूँ, मूँग, मोठ, चावल, रुई, मसूर, तिल, , तेल, सरसों, घी, चाँदी, सूत, वस्त्र में तेजी, रुई में पहले तेजी आकर फिर मन्दी बनेगी ।

7 अगस्त को शुक्र कर्क राशि में आकर सूर्य के साथ मेल करेगा । इनका शनि के साथ समसप्तक योग रहेगा । साफ्टवेयर शेयर्ज, अलसी, एरण्ड, तेल, घी, गुड़, खाण्ड, शक्कर में अच्छी तेजी बनेगी । चाँदी, गेहूँ, जौं, चना, मटर, अरहर में पहले मन्दी फिर बाद में तेजी बनेगी ।

8 अगस्त को बुध पू.फा. नक्षत्र में आने से गुड़, खाण्ड, गेहूँ आदि अनाज कुछ मन्दे होंगे ।

9 अगस्त को शुक्र पुष्य नक्षत्र में आएगा । सूर्य-शुक्र पर मंगल-गुरु-शनि ग्रहों की शुभाशुभ दृष्टियां पड़ रही हैं । करियाना वस्तुओं तथा शेयरों में विशेष उथल-पुथल रहेगी । तेल रुई, सूत, सन, रेशम, ऊन, धान्य तथा शेयर्ज में तेजी बनेगी । लाख, चमड़ा, कपूर, पारा, हींग, शिंगरफ, गुड़, खाण्ड, शक्कर में कुछ मन्दी बनेगी ।

10 अगस्त को मंगल वृष राशि में आकर सिंह राशिस्थ बुध को विशेष दृष्टि से देखेगा । शीघ्र ही लाल वस्त्र, लाल चन्दन, तथा अन्य लाल रंग की वस्तुएँ तथा गेहूँ, चना, मक्की आदि सभी प्रकार के अनाज, रुई, कपास, सूत, कुसुंभ, चन्दन, कपूर, केसर, तेल, सोना, मे चाँदी, ताँबा, जिस्त आदि धातुएँ तथा शेयरों में विशेष तेजी बनेंगे ।

11 अगस्त को मंगल के वृषभ राशि में आने पर 1 महीने में सोना,चांदी,पीली एवं अन्य लाल रंग की चीजें,सभी अनाज,रुई,कपास,सूट,केसर,सोना,चांदी,तांबा,जस्ता आदि धातुए एवं शेयर बाज़ार तेज रहे यह तेजी 15 अगस्त तक चलेगी |

17 अगस्त को सूर्य मघा नक्षत्र एवं सिंह राशि में प्रवेश कर बुध के साथ एकराशि सम्बन्ध बनाएगा । इन पर मंगल की विशेष दृष्टि रहेगी । अतः सोना, चाँदी, स् रुई, गुड़, खाण्ड, शक्कर, तिल, तैल, एरण्ड, सरसों, सोयाबीन आदि तथा लाल रंग की वस्तुएं तेज भाव होंगी । शेयरों, अनाज में मामूली मन्दी बनकर तेजी बनेगी ।

18 अगस्त को बुध उ.फा. नक्षत्र में आने से उड़द, मूँग, मोठ, मसूर, अरहर में तेजी बनेगी । रुई, चाँदी में घटाबढ़ी होकर मन्दी बनेगी ।

20 अगस्त को बुध स्वराशि कन्या में आकर गुरु के साथ समसप्तक योग बनाएगा । इसी दिन शुक्र आश्लेषा नक्षत्र में भी आएगा । गेहूँ, जौं, चना, गुड़, शक्कर, खाण्ड, हल्दी में तेजी बनेगी । रुई, चाँदी में बीच में मन्दी का मामूली झटका लगेगा । घटाबढ़ी के मध्य तेजी का यह रुख ता. 25 तक चलेगा ।

25 अगस्त को वक्री गुरु उ. भा. (3) में आने से चाँदी में मन्दी, सोना, रुई, गेहूँ,चना,चावल,मसूर,बाजरा,उड़द,एवं ज्वार आदि अनाजों में तेजी बने जबकि गुड,शक्कर,खांड के बाज़ार मंडे रहेंगे

27-28 अगस्त को मंगल रोहिणी नक्षत्र में आने से रुई, कपास, सूत, वस्त्र, रेशम, सरसों, तिल, तेल, लाल मिर्च, हींग तथा शेयरों में तेजी बनेगी ।

30 अगस्त को सूर्य पू.फा. नक्षत्र मे तथा बुध हस्त नक्षत्र मे प्रवेश करेंगे | जीरा,सोना,गुड,खांड,सारसो,तिल,तेल घी,गेहूं,ज्वार,चावल,ऊनी कपड़े,रुई,सूट,क्रूड आयल मे तेजी आएगी | चांदी मे घटा वृद्दि रहेगी |

31 अगस्त को शुक्र सिंह राशि मे प्रवेश कर सूर्य से मेल करेगा इन पर मंगल की विशेष दृष्टि रहेगी | बाजार तेजी प्रधान रहेंगे,सोना,तांबा,जौ,चना,गेहूं,लाल चंदन,मजीठ,लाल मिर्च,लाल रंग की वस्तुएं,घी,सरसों,शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी बनेगी |

विशेष - 17,18 एवं 31 तारीख को तेजी का काम करना लाभप्रद रहेगा |  

कोई टिप्पणी नहीं: