मंगलवार, 23 अगस्त 2022

कब कौन सा मंत्र


भगवान से जुड़े कुछ मंत्रो को यदि प्रतिदिन स्मरण किया जाये तो जीवन मे बहुत लाभ व सुख समृद्दि की प्राप्ति होती हैं प्रस्तुत लेख मे हम ऐसे ही कुछ मंत्रो के विषय मे जानकारी दे रहे हैं जिनको आप कोई भी क्रिया करते समय यदि जपेंगे तो बहुत लाभ प्राप्त होगा |

आइए जानते कब किस समय कौन सा मंत्र करना लाभदायक होता हैं |

1) दवाई लेते समय - श्री विष्णवे नमः

2) भोजन करते समय - श्री जनार्दनय नमः

3) शयन करते समय - श्री पद्मनाभय नमः

4) विवाह के समय - श्री प्रजापताये नमः

5) युद्ध छेड़ने से पहले - श्री चक्रधराय नमः

6) यात्रा करते समय - श्री त्रिविक्रमाय नमः

7) मृत्यु शय्या पर रहते हुए - श्री नारायणाय नमः

8) प्रियतम से मिलते समय - श्री श्रीधराय नमः

9) बुरे सपने पर काबू पाने के लिए - श्री गोविंदाय नमः

10) आपदाओं के समय - श्री मधुसूदनय नमः

11) वन में विचरण करते समय - श्री नरसिंहाय नमः

12) आग लगने पर - श्री जलशायें नमः

13) जब जल में हों तब - श्री वराहाय नमः

14) पर्वत पर चढ़ते समय - श्री रघुनन्दनाय नमः

15) घूमते समय - श्री वामनाय नमः

16) अन्य कर्म करते समय - श्री माधवय नमःव

कोई टिप्पणी नहीं: