गुरुवार, 25 अगस्त 2022

सितंबर माह मे बाज़ार

सितंबर माह के प्रथम सप्ताह सभी धातुओं,अनाजो तथा लाल रंग की वस्तु में तेजी के झटके लगते रहेंगे |

8 सितंबर को कन्या राशि से बुध वक्री होगा बुध गुरु का समसप्तक योग चल रहा है | अचानक ही गुड,खांड,शक्कर,शेयर बाजार में तेजी बनकर शीघ्र ही मंदी की तरफ जा सकते हैं | बहुत ही सावधानी पूर्वक आगे बढ़े बाजार तेज होकर शीघ्र ही मंदी की तरफ जा सकते हैं |

11 सितंबर को शुक्र पूर्व फाल्गुनी में आकर गेहूं और ज्वार बाजरा मूंग एवं चने में मंदी का माहौल करेगा मंदी का रुझान 12 सितंबर तक रहेगा लेकिन 13 सितंबर वाले दिन सूर्य उत्तराफाल्गुनी में आकर 15 दिन में कपास,रेशम,सूत,सोना,चांदी,लोहा,घी,तेल,अलसी,सरसों,अरंड,चावल,उड़द,ज्वार,सुपारी,नारियल,मूंग बांस तथा नील में तेजी करेगा यह तेजी 15 सितंबर तक चलेगी |

16 सितंबर को बुध पश्चिम में अस्त होकर व्यापारिक लाइन को बदल सकता है भूमि एवं शेयर मार्केट में मंदा रहेगा लेकिन चांदी में तेजी संभव है |

इस महीने 8,11,16,17,सितंबर को बाजार में मंदी और तेजी का जोरदार झटका आएगा |

17 सितंबर को सूर्य कन्या राशि में आकर बुध के साथ योग करेगा । इनका गुरु के साथ समसप्तक दृष्टि सम्बन्ध रहेगा । ध्यान दें, वक्री गुरु पर वक्री शनि की दृष्टि भी चल रही है । रूई, नारियल, सुपारी, तिल, तैल, मजीठ, लाल वस्तुओं, सोना, ताम्बे में अच्छी तेजी बनकर पुन: कुछ देर बाद अथवा अगले दिन ही ठहराव या मन्दी बनेगी | चान्दी तथा शेयरों में भी तेजी बनकर बाद में मन्दी बनेगी । इसी दिन वक्री बुध पश्चिम में अस्त होने से प्रारम्भ में रुई, चान्दी, घी, बैंकिंग शेयर्ज अवश्य तेजी का परिदृश्य बनाएंगे ।

19 सितंबर को वक्री बुध उत्तराफाल्गुनी में 7 दिन में उड़द,मूंग,मसूर,अरहर में तेजी करता है | रुई चाँदी में घटा बड़ी के बाद मंदी का रुख रहेगा |

22 सितंबर को शुक्र उ. फा. नक्षत्र में आने से गेहूँ आदि अनाजों, रुई में तेजी बनेगी सोना, चान्दी में घटाबढ़ी के बाद तेजी बनेगी ।

23 सितंबर को वक्री गुरु उ.भा. (2) में आने से चाँदी मे कुछ मंडी,सोने,रुई,गेहूं,आदि नाजो मे तेजी आएगी |

24 सितंबर को शुक्र कन्या में आकर सूर्य बुध के साथ संबंध बना लेगा,चांदी में घटा बड़ी के बाद तेजी से लाभ मिलेगा | इन दिनों गेहूं आदि सभी अनाज,दलहन,गुड,खांड,घी,तेल,ऊनी/रेशमी वस्त्र तेजी में रहेंगे | चावलों में इन दिनों विशेष तेजी का झटका आएगा यहां से तेजी का वातावरण पूरे महीने तक चलेगा |

27 सितंबर को सूर्य हस्त नक्षत्र में आएगा एवं मंगलवारी चंद्र दर्शन होने से गेहूं,जौ,ज्वार,गुड,खांड,कपास सूत-जुट,नमक,हरड़,हींग,धनिया,हल्दी एवं क्षार वस्तुओं में तेजी रहेगी | इन दिनों वायदा व्यापार में तेजी रहेगी और चांदी में घटा बड़ी के बाद तेजी रहेगी |

30 सितंबर को पूर्व दिशा में बुध का उदय होने से इस समय रूई में पहले मंदिर का रिएक्शन आकर 20-25 दिनों में तेजी आएगी | गेहूं चना आदि अनाजों में 40 दिन के अंदर तेजी होगी,घी,लाल मिर्च एवं तेलों में भी तेजी का वातावरण बनेगा |

कोई टिप्पणी नहीं: