29 march
2025 से 18 may 2025 तक मीन राशि में शनि और राहु की युति बनी रहेगी
जिस कारण बहुत से ज्योतिषी
बिना किसी सबूत के बहुत सी भविष्यवाणियां कर रहे हैं तथा
जन समुदाय में भय व्याप्त कर रहे हैं उनके अनुसार दुनिया भर में भयंकर तबाही होगी नुकसान
होगा इत्यादि इत्यादि |
आज की हमारी इस
पोस्ट में हम आपको व्यवहारिक दृष्टिकोण से बताने का प्रयास करेंगे कि यह युति मीन
राशि पर होने पर क्या कर सकती है और इसके क्या परिणाम हो सकते हैं मीन राशि जैसा
कि हम सब जानते हैं जलीय राशि है जिसमें शनि एवं राहु का होना जल संबंधी
घटनाओं को व्यापक रूप से दर्शा रहा है | यहां हम आपको बता दें कि जल से संबंधित कोई
बीमारी भी पैदा हो सकती है जिससे मानव जाति पर खतरा हो सकता है |
पूर्व की बात
करें तो 12 जनवरी 1968 से 16 जून 1968 के बीच इसी मीन राशि में शनि और राहु की
युति बनी थी उसे दौरान कुछ विश्व व्यापी घटनाएं निम्न प्रकार से हुई हैं |
15 जनवरी 1968
को सिसली में भूकंप आया था |
21 जनवरी 68 को
वियतनाम युद्ध शुरू हुआ जो 8 अप्रैल तक चला |
25 जनवरी 68 को
इजरायल की पनडुब्बी डूबी |
28 जनवरी 68 को
फ्रांस की पनडुब्बी डूब गई |
3 मार्च 68 को
फ्रांस का बोइंग विमान क्रैश हुआ |
8 मार्च को
सोवियत प्लास्टिक मिसाइल्स की पनडुब्बी डूब गई |
12 मार्च को
मॉरीशस आजाद हुआ |
24 मार्च को एयर
लैंग्वेज फ्लाइट क्रैश हुई |
4 अप्रैल 1968 को मार्टिन लूथर किंग की हत्या की गई
20 अप्रैल को
साउथ अफ्रीका का जहाज क्रैश हुआ |
3 मई को ब्राउनी फ्लाइट क्रैश हुई |
22 मई को अमेरिका की न्यूक्लियर सबमरीन डूब
गई |
5 जून 68 को कैनेडी जूनियर की हत्या की गई |
यदि भारत की बात
करें तो भारत में उस दौरान 20 फरवरी 68 को पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया
गया 25 फरवरी को राजीव गांधी ने विवाह किया |
1 अप्रैल को
टीसीएस कंपनी की स्थापना हुई |
12 अप्रैल को
नेशनल टैक्सटाइल कॉरपोरेशन बना |
16 अप्रैल को
पीएफ सरकार द्वारा लाया गया |
इस प्रकार देखें
तो शनि और राहु का मीन राशि में यह गोचर कुछ मामूली घटनाओं को देखें तो कोई विशेष
परेशानी दिखाती नजर नहीं आ रहा है फिर भी ज्योतिषों ने इसे डराने का विषय बना
रखा है स्पष्ट है कि इस गोचर ने भारतवर्ष के लिए तो कुछ अच्छा ही किया है जबकि
विश्व व्यापी जल संबंधी घटनाएं अधिक से अधिक हुई है ऐसा भी इस वर्ष भी होने का अनुमान है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें