गुरुवार, 8 जून 2023

अंगारक योग के उपाय

मंगल और राहू की युति से अंगारक योग बनता है । यह योग अच्छा और बुरा दोनों तरह का फल देने वाला होता है हालांकि कुंडली के जिस भाव में यह योग बन रहा है, उस भाव को ये पीड़ित कर देते हैं । इससे व्यक्ति के जीवन में लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनी रहती है । अंगारक योग के कारण व्यक्ति का स्वभाव आक्रामक, हिंसक तथा नकारात्मक हो जाता है । अपने भाइयों, मित्रों तथा अन्य रिश्तेदारों के साथ भी संबंध खराब हो जाते हैं । धन संबंधित परेशानियां भी बनी रहती है । अगर किसी महिला की कुंडली में यह योग हो तो उसे संतान प्राप्ति में बाधा उत्पन्न होती है । इस योग के शांति के उपाय न करने पर लंबे समय तक परेशानियों से जूझना पड़ सकता है ।

आइए कुंडली के प्रत्येक घर अथवा भाव अनुसार अंगारक योग मे प्रभाव व उपाय जानते हैं |

पहला घर : पेट से संबंधित रोग,शारीरिक चोट, अस्थिर मानसिकता और स्वभाव मे क्रूरता ।

उपाय : पानी में बताशे बहाएं । हर मंगलवार गाय को गुड़ खिलाएं ।

दूसरा घर : जीवन मे आर्थिक उतार - चढ़ाव |

उपाय : सबसे छोटी अंगुली में चांदी की अंगूठी पहनें ।

तीसरा घर : भाइयों से संबंध खराब होते हैं, धोखेबाजी के कारण जीवन मे सफलता नहीं मिलती

उपाय : घर में हाथी दांत रखें |

चौथा घर : माता को दुख व भूमि संबंधित कोई ना कोई विवाद ।

उपाय : त्रिधातु/सोना, चांदी और तांबा की अंगूठी पहनें ।

पांचवां घर : संतानहीनता होती हैं परंतु जुए सट्टे आदि से लाभ प्राप्त होता हैं

उपाय : रात को सिरहाने पानी का बर्तन भरकर रखें और सुबह उठते ही पेड़-पौधों में डालें ।

छठा घर : ऋण लेकर उन्नति होती है, शुभ -अशुभ ग्रहों के संबंध अनुसार व्यक्ति कातिल या सर्जन भी बन सकता है ।

उपाय : कन्याओं को दूध और चांदी का दान दें । मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करें |

सातवां घर : वैवाहिक जीवन में परेशानी, नाजायज संबंध, विधवा या विधुर होना ।

उपाय : चांदी की ठोस गोली अपने पास रखें ।

आठवां घर : पैतृक संपत्ति मिलती है, सड़क दुर्घटना के प्रबल योग बनते हैं ।

उपाय : मीठी रोटियां कुत्तों को दें ।

नवां घर : भाग्यहीन, वहमी, रूढ़ीवादी व तंत्रमंत्र में लिप्तता ।

उपाय : मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं । हर मंगलवार गाय को गुड़ खिलाएं ।

दसवां घर : व्यक्ति अति कर्मठ, मेहनती, स्पोर्ट्समैन होने के साथ ही अत्यधिक सफल होते हैं ।

उपाय : मूंगा धारण करें ।

ग्यारहवां घर : प्रॉपर्टी से लाभ तो मिलता है, लेकिन जातक चोर, कपटी और धोखेबाज होते हैं ।

उपाय : घर में मिट्टी के बर्तन में सिन्दूर रखें ।

बारहवां घर : आयात-निर्यात और रिश्वतखोरी से लाभ मिलता है । ऐसा व्यक्ति बलात्कारी तक हो सकता है ।

उपाय : गले में चांदी का हाथी धारण करें । हर मंगलवार गाय को गुड़ खिलाएं ।

अंगारक योग के अन्य उपाय

इस योग के प्रभाव को कम करने के लिए मंगलवार के दिन व्रत रखने से लाभ होगा ।

इसके अलावा भगवान शिव के पुत्र कुमार कार्तिकेय की आराधना करें ।

हनुमान जी की आराधना करने से ये दोनों ग्रह पीड़ामुक्त होते हैं । यह एक उत्तम उपाय है ।

राहु के बीज मंत्र का उच्चारण करना लाभकारी होगा ।

मंगल और राहु की शांति के लिए निर्दिष्ट दान करना लाभकारी होता है ।

आवारा कुत्तों को मीठी रोटी खिलाएं ।

 घर पर राहु ग्रह की शांति हेतु पूजा रखें ।

चंद्रमा के रोहिणी नक्षत्र में देवी लक्ष्मी की पूजा करें ।

जातक को मेडिटेशन से लाभ होगा एवं किसी भी प्रकार के विवाद से दूर रहें ।

सत्संग का आयोजन करें और अपने गुरु को घर पर बुलाएं ।

किसी धार्मिक स्थल जाकर भगवान की आराधना करें ।

चांदी का पेंडेंट धारण करने से लाभ होगा ।

रोज शाम को घर में दीया जलाएं । 

कोई टिप्पणी नहीं: