शनिवार, 18 जून 2022

पार्टनर की नापसंद गलतिया

 

ज्योतिष शास्त्र मे हर व्यक्ति स्वभाव और व्यवहार का बड़ा कारण उनकी राशि को माना गया है । समान राशि के व्यक्तियों के व्यवहार में कई बातें मिलती - जुलती रहती हैं जबकि अलग अलग राशियो वाले लोगो मे कई बातें ऐसी होती हैं की जिससे उनके करीबी साथी व रिर्श्तेदारों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता हैं |

आइए देखें किन राशियों के व्यक्तियों में क्या कमियां होती है ।

मेष राशि के जातक में यह खासियत होती है कि जब तक खुद को आकर्षित करने वाली किसी चीज को हासिल न कर लें. वो उसे चैलेंज की तरह लेते हैं । लेकिन जब उसे हासिल कर लेते हैं तब उसमें कोई रुचि नहीं लेते । कई बार उनका डोमिनेटिंग नेचर आपको हर्ट कर सकता है ।

वृषभ राशि के जातक जब डेट पर जाते हैं तब भी सस्ती जगहों पर जाना पसंद करते हैं । यह इनकम और पैसे को ज्यादा महत्व देते हैं ।

मिथुन राशि के पुरुषों को समझना कभी - कभी काफी मुश्किल हो जाता है । जब वो पार्टनर के साथ होते हैं तब भी ऑफिस के फोन कॉल्स लेते रहते है । वही इस राशि की महिलाएं अपने एक्साइटमेंट को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं ।

कर्क राशि के जातक भावुक होते हैं और अपने ही कंफर्ट जोन में रहना पसंद करते हैं । इन्हें अपनी आलोचना बिल्कुल पंसद नहीं है । कभी-कभी अपने गलत निर्णय की वजह से मुश्किलों को दावत दे देती हैं, हालांकि उससे बचने के लिए इनके पास कोई न कोई रास्ता जरूर रहता है ।

सिंह राशि के जातक अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर रहते हैं, ये हमेशा अटेंशन पाने के भूखे होते हैं । अपने तानाशाही रवैये के कारण अक्सर ये आपकी भावनाओं का भी ख्याल नहीं रखते । इन्हें ज्यादतर समय मंहगे गिफ्ट पसंद होते हैं।

कन्या राशि के जातक दूसरों की तारीफ करने में कंजूसी बरतते हैं । सफाई और स्वास्थ्य को लेकर कभी कभी काफी परेशान कर देते हैं,इनके लिए पर्फेक्सन ही सबसे महत्व पूर्ण हैं कुछ नया करने से हमेशा बचते हैं इन्हे रूटीन ज़िंदगी जीना बहुत पसंद होता हैं | ये छोटो चोटी बातों को बड़ा बना सकते हैं काफी रोमांचक प्रवृति के भी होते हैं | 

तुला राशि के जातक मुश्किल परिस्थिति मे घबरा जाते कोशिश | इन्हे हमेशा अपने पार्टनर के साथ रहना पसंद रहता हैं जिसकी वजह से कई बार समस्या आ जाती हैं इस राशि के जातक अपनी बुद्दिमता की श्रेष्ठता साबित करने की कोशिश करते हैं । ये अपनी नापसंद सार्वजनिक तौर पर जाहिर करते हैं । इन्हें क्या नहीं पसंद ये अपने पार्टनर को खुलकर बता देते हैं ।

वृश्चिक राशि के जातक प्यार का पहला पड़ाव पार करने के बाद ये अपना असली रंग दिखाते हैं । ये आप पर अपना पूरा नियंत्रण रखने के लिए आपके हर कदम पर नज़र रखते हैं अगर इन्हे ज़रा भी शक हो जाये की इन्हे धोखा दिया गया हैं तो ये अपना आपा खो देते हैं |

धनु राशि के जातक कमिटमेंट को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं रहते हैं इनके लिए फिजिकल रिलेशनशिप बनाना एक खेल की तरह होता है अगर उन्हें लगता है कि आप उनकी आजादी पर पाबंदी लगा रहे हो तो यह अपना आपा खो देते हैं|

मकर राशि के जातक बहुत ही आत्मकेंद्रित होते हैं इनके लिए सफलता आपसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है कई बार आपको इन्हें आपकी उपस्थिति का एहसास कराना पड़ता है लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता इनके साथ डेट पर आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी इंटरव्यू के लिए आए हुए हैं|

कुंभ राशि का जातक बिना कारण के ही असुरक्षा की भावना से ग्रस्त हो जाते हैं संभव है कि जब आप इनसे गहरे भावनात्मक लगाव की उम्मीद करें तब ये आप से अलग हो जाएं | उनका सनकी व्यवहार आपको हैरानी में डाल सकता है|

मीन राशि के जातक अपने आदर्शवादी नजरिए के कारण अपने पार्टनर से बहुत ज्यादा उम्मीद करते हैं उनके ज्यादा भावनात्मक नजरिए से आपको उन्हें हैंडल करने में परेशानी होती है यह अपनी बनाई हुई दुनिया में ही जीते हैं |

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: