1 जुलाई को गुरु के उ.भा.नक्षत्र के चौथे चरण मे आने से चान्दी में थोड़ी मन्दी,सोना, रुई, ताम्र, गेहूँ आदि सभी प्रकार के अनाजों में तेजी होगी ।
2 जुला को बुध
मिथुन राशि में आकर सूर्य के साथ सम्बन्ध बनाएगा जिससे सोना, चान्दी आदि
धातुओं, मूँग, अरहर जैसी दालों में मन्दी के
बाद तेजी बनेगी । बैंकिंग के शेयर्ज
में तेजी बनेगी ।
5 जुलाई को बुध
आर्द्रा नक्षत्र में आएगा एवं पूर्व में अस्त होगा जिससे गेहूं, तिल, उड़द,
जौ, चना, मूंग, मोठ
आदि अनाज, घी, तिलहन मन्दे
होंगे,रुई
में मन्दी तेजी के झटके आएंगे,सोने, चाँदी व तांबे में तेजी बनेगी | शेयर बाजार
नीचे गिरेंगे ।
6 जुलाई को सूर्य के पुनर्वसु नक्षत्र में एवं 7
जुलाई को शुक्र मृगशिरा नक्षत्र में आने से रुई, सोना, चाँदी,
गुड़, खाण्ड, कपास, बिनौला,
एरण्ड, अलसी, सरसों, लाख,
देवदारु, तिल, ज्वार, मोठ,
बाजरा, उड़द, चावल, नमक,
सब्ज़ी, हरड़, सुपारी, नारियल,
केसर, मजीठ, नील, सौंठ,गूगल आदि सुगंधित पदार्थो मे तेजी बनेगी | गेहूं, चना व ज्वार मन्दे रहेंगे ।
9 जुलाई के दिन वक्री शनि धनिष्ठा के दूसरे चरण एवं अपनी राशि मकर में दाखिल होगा जो 17 जनवरी, सन् 2023 ई. तक मकर राशि में ही प्रभावी रहेगा यह तेजी प्रधान ग्रहस्थिति है । इस समय राई, जौ, गेहूं, मोठ, चना, चावल, मूंग, उड़द, मसूर, बाजरा, ज्वार में तेजी रहेगी । रुई, चांदी, सोना, तांबा आदि धातु, कपास, सूत एवं गेहूं आदि में भी जोरदार तेजी का झटका आ सकता है । शक्कर, गुड़, खाण्ड के व्यापारी बाजार का रुख देखकर काम करें, अचानक मन्दा आ सकता है ।
9 से 11 जुलाई के मध्य
शेयर बाजार तेज रहें, बाद में मन्दी रहे ।
12 जुलाई को बुध
भी पुनर्वसु नक्षत्र
में आकर सूर्य के साथ संबंध बनाएगा इस दिन वक्री शनि पुन: स्वराशि मकर में आ जाएगा इससे सोना
चांदी तांबा आदि धातुओ,रुई कपास,सूत व गेहूं तिलहन क्रूड ऑयल एवं सभी
प्रकार के अनाजों मे तेजी हो
जाएगी |
13 जुलाई को शुक्र मिथुन राशि में
आकर सूर्य एवं बुध के साथ मेल करेगा जिससे घटा बड़ी के बाद तेजी बढ़ सकती है रुई कपास सूत वस्त्र
बारदाना अरंडी तिल,सरसो अरहर में
घटा बड़ी
मे पहले मंडी,फिर धीरे-धीरे तेजी बढेगी,गेहूं चावल,चना व जौ
मे तेजी होगी |
16जुलाई को सूर्य कर्क राशि में आकर शत्रु ग्रह
शनि के साथ समसप्तक योग बनाएगा । सूर्य पर मंगल की विशेष नीच तथा गुरु की पंचम
उच्च शुभाशुभ दृष्टियां गुड़, भी रहेंगी । सभी बाजारों में (शेयर
मार्किट सहित) जबरदस्त उथल-पुथल रहेगी । रुई, सूत, बादाम,
सुपारी, फल, गुड़, खाण्ड,
शक्कर, तिल, नारियल, सरसों,
सोना, चाँदी में पहले नीच ज़बरदस्त तेजी बनकर
बाद में कुछ मन्दी बन सकती है । इसी दिन
बुध भी कर्क राशि में आकर सूर्य के साथ मेल करेगा तथा मंगल भरणी नक्षत्र में आएगा ।
ज्यादा चाँस तेजी का ही लग रहा है ।
17 जुलाई को बुध
कर्क राशि राशि में सूर्य के साथ मेल करेगा, अत: 16/17
जुलाई को उल्लिखित चीजों में ज़ोरदार तेजी से ही लाभ मिलेगा ।
18 जुलाई को बुध
पुष्य एवं शुक्र आर्द्रा नक्षत्र में आकर सोना, चांदी, रुई,
ऊन, अनाज एवं दालवाना में अचानक मन्दी कर
सकता है ।
20 जुलाई को सूर्य पुष्य नक्षत्र में आकर बुध के
साथ सम्बन्ध बनाएगा । इन पर मंगल, गुरु एवं शनि ग्रहों की दृष्टियां हैं ।
तिल, तेल, सरसों, खाण्ड,
चावल, गेहूँ, जौं, ज्वार,
बाजरा, सुपारी, सोंठ, गुग्गुल,
मोम, हींग, हल्दी, लाख,
सन, ऊनी वस्त्र, सिक्का,
सोना, चाँदी में तेजी बनेगी सामान्य तौर से बाजारों में
तेजी का वातावरण रहेगा ।
24 जुलाई को बुध आश्लेषा नक्षत्र में आने से तिल,
तेल, सरसों, गुड़, खाण्ड,
उड़द, मूँग, मूँगफली,
बैंक शेयर्ज़ में तेजी बनेगी ।
28 जुलाई को मीन राशिगत गुरु वक्री होकर शनि द्वारा
दृष्ट है । रुई, में कपास में तूफानी तेजी हो सकती हैं नमक, खाण्ड,
शक्कर, घी, तेल, तिलहन,
चाँदी में ज़ोरदार तेजी बनेगी ।
पुराने अनुभव से
पता चलता है कि जब भी मीन राशि ना, में गुरु वक्री हुआ है तो कपास
(रुई/नरम) के भावों में भयंकर तेजी आई है जिससे पूर्व मे व्यापारियों ने भरपूर लाभ उठाया है,
अतः हमारे विचार में रुई में जोरदार तेजी बनेगी |
“मीनराशिं गतो
जीव: वक्रतामुपयाति चेत् ।
कार्पासस्यार्घ-सम्प्राप्तिः
लाभस्तेषां चतुर्गुणः ॥
29 जुलाई को बुध पश्चिम में उदय होगा । इसी दिन
शुक्र पुनर्वसु नक्षत्र में आएगा । बाज़ार में अचानक मन्दी का रुख बनेगा । रुई,
शेयर बाज़ार तथा अनाजों में अचानक मंदी हो सकती हैं |
30 जुलाई को
पुनर्वसु का शुक्र अनाज, बिनौला, रुई, सूत,
सोना, चांदी तेजी का झटका लाएगा ।
31 जुलाई को बुध
मघा नक्षत्र एवं सिंह राशि में आकर सोना चांदी, सूत, रुई,
गेहूं, जौ, चना में तेजी
करे। गुड़, खाण्ड आदि रसपदार्थ मन्दे हो सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें