मिथुन संक्रांति (क, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, ह)
गोचर ग्रहस्थिति – सूर्य मिथुन राशि मे,तुला मे केतू,धनु मे चन्द्र,कुम्भ मे शनि,मीन मे गुरु मंगल,मेष मे शुक्र राहू तथा वृषभ मे बुध |
मिथुन -
संक्रान्ति के समय शुक्र - राहु एवं मंगल - गुरु का मेल सीमा प्रान्तों पर भारी
अशान्ति का सूचक है । अग्निकाण्ड, साम्प्रदायिक उपद्रव हों एवं कुछ देश द्रोही
तत्त्व सक्रिय रहें, शासनतन्त्र परेशान रहे । कश्मीर एवं
उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़ में उग्रवाद से हानि सम्भव है ।
अनाज,
घी, गुड़, सोना, चांदी
एवं शेयरों में जोरदार उठा - पटक होगी ।
आषाढ़ मास में
प्रत्येक राशि के लिए फल
मेष – इस राशि वालों को इस माह राजपक्ष
में भय, धनलाभ होकर हानि का भय, कर्जा सिर चढ़े,
सन्तानपक्ष से सुख, अपमानभय, यात्रा में चोट लगने का खतरा रहेगा । जून माह की 21 व 22 तथा जुलाई माह की 1, 2, 10,
11 तारीखे अशुभ
रहेगी ।
वृष – इस राशि वालों को इस माह वायुविकार,
शत्रु हतप्रभ,अचानक कष्टभय,आर्थिक
संकट रहे, निजी लोगों से अनबन, मित्र
आदि से मिलन, स्त्री कष्ट से चिन्ता होगी । जून 15,
16, 23, 24, 25 तथा जुला. 3, 4, 5,
12, 13 तरीखे अशुभ रहेगी ।
मिथुन – इस राशि वालों को इस माह मित्र
बन्धुसुख, सेहत ठीक, स्त्री व
सन्ततिकष्ट, यात्रा सुखद रहे, मासान्त में आय
से व्यय अधिक हो । जून 17, 18, 26, 27 तथा जुलाई माह की 14,15 तरीखे अशुभ रहेगी |
कर्क – कर्क राशि वालों के लिये यह माह वायुविकार,
अर्थलाभ, सन्तान हेतु विशेष खर्च हो, स्त्रीसुख,
कारोबार में सुधार होना
। जून 19, 20, 28, 29,
30 व जुलाई
8, 9 तरीखे अशुभ
रहेगी ।
सिंह राशि – इस राशि वालो के लिए ये माह मित्र आदि से कष्ट,स्वस्थ्य लाभ,स्त्री सुख की प्राप्ति,कारोबार मे सफलता तथा ज़मीन जायदाद का लाभ दर्शा रहा हैं | जून की 21,22,व जुलाई की 1,2,10,11 तरीखे अशुभ
रहेगी |
कन्या – इस राशि वालों को रक्त – पित्त विकार,
भाई-बन्धु से अनबन, स्त्रीपक्ष शुभ, कारोबार
में वृद्धि, यात्रा में परेशानी तथा कष्ट मिलने का खतरा है । जून 15, 16,
23, 24, 25 व जुलाई की 3, 4, 5,
12, 13 तरीखे अशुभ रहेगी ।
तुला – तुला राशि वालों को चोटभय, भाई-मित्र
का सहयोग रहे, सन्तान - स्त्रीपक्ष शुभ, कारोबार
सुधरे । जून 17, 18, 26, 27 व जुलाई माह की 14, 15 तरीखे अशुभ हैं ।
वृश्चिक – इस राशि वालों को इस माह शारीरिक कष्ट,
नेत्र आदि पर
चोट लगने का भय,
बन्धुसुख, आर्थिक लाभ हो, शत्रु
से सावधान रहें, मासान्त में विशेष खर्च होने के योग हैं । जून माह की 19, 20,
28, 29, 30 व जुलाई की 8, 9 तरीखे अशुभ हैं ।
धनु – धनु राशि वालों के लिए इस माह सेहत
ठीक, अर्थलाभ, लेकिन खर्च अधिक
हो, भाई-बन्धु का सहारा मिले, कार्यान्तर
व स्थानान्तर का विचार बने, स्त्रीपक्ष से चिन्ता रहे । जून माह की 21, 22 व जुलाई माह की 1, 2,
10, 11 तरीखे अशुभ हैं ।
मकर – इस राशि वालों को इस माह वायुविकार,
धनलाभ होकर हानिभय, मित्र-बन्धुसुख, मानसिक
शान्ति, यात्रा में सावधान रहे अन्यथा चोट आदि लगने का भय है । जून माह की 15, 16,
23, 24, 25 तथा जुलाई माह की 3, 4, 5,
12, 13 तरीखे अशुभ रहगी ।
कुम्भ – कुम्भ राशि वालों को इस माह उदरविकार,
गुप्त शत्रु से भय, स्त्रीपक्ष में लाभ, कारोबार
में रुकावट, कार्यान्तर का विचार, घरेलू झंझटों से
दूर रहें । जून महीने की 17,
18, 26, 27 तथा जुलाई महीने की 14, 15 तरीखे अशुभ हैं ।
मीन – इस राशि वालों को सेहत मे गड़बड़, अर्थलाभ होकर
हानि भय, निजीजनों से वैमनस्य, स्त्रीपक्ष
से चिन्ता, कारोबार में बाधा से मन परेशान रहे । जून महीने की 19, 20,
28, 29, 30 व जुलाई महीने की 8, 9 तरीखे अशुभ हैं ।व
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें