1. जब मकान की जमीन मे 3 या 13, 8 या 18 कोण हो ।
2. मकान के अन्दर
तहखाना बन्द किया हो या तहखाने को कुएं के साथ मिलाया गया हो ।
3. मकान का
मुख्य दरवाजा दक्षिण दिशा में होगा ।
4.मकान से बाहर
निकलते समय आग दायें और पानी बायें हाथ पर होगा ।
5 मकान के ऊपर
वृक्ष का साया, कीकर या बेरी का वृक्ष आगन में या मकान के
पिछवाड़े होगा ।
6 मकान की दीवार में या मकान के साथ लगा हुआ पीपल का वृक्ष होगा |
7 मकान के
दायें-बाये आग से सम्बन्धित काम (भड़भूजे की भट्टी/बेकरी/हलवाई की दुकान/भट्टी
वाला कारखाना या शमशान घाट) मकान में या साथ होंगे ।
8. किसी निःसंतान
से मकान की जमीन या बना बनाया मकान खरीद कर या मुफ्त मिला हुआ हो, उसमें
रहना ।
9.मकान ऐसी जगह
बना होगा जिसमें सीधी हवा आकर टकराती होगी या दक्षिण दिशा में खिड़किया, दरवाजे
या रोशनदान होंगें ।
10. सड़क-गली के
रास्ते को छत कर बनाया हुआ मकान होगा ।
11. कुएं पर छत
डाल कर या कुएं में भरती-मलबा आदि डालकर उस पर मकान बनाया हुआ होगा ।
12. जातक अय्याश
तबीयत हो तो कम अक्ल होगा, कम समझने वाला, आयु
भर गुलामी में गुजारेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें